असफलता से बाहर निकलने के 5 तरीके How Be Successful In Life After Failure In Hindi
Estimated Reading Time : 5 Minute
चाहे हम हो या कोई महान व्यक्ति हर कोई किसी नहीं किसी चीज में असफल जरुर हुआ है. वह असफलता चाहे महान लोगो को पहले मिली हो या बाद में लेकिन वे भी कई बार असफल हुए है. महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन बल्ब बनाने में 10000 बार फ़ैल हो गये थे. अब्राहम लिंकन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले कई चुनाव में हार झेलनी पड़ी थी. अमिताभ बच्चन को रेडियो की नौकरी इसलिए नहीं मिली क्योंकि उनकी आवाज को ख़राब बताया गया था.
तो ऐसे बहुत से Example है जो बताते है की महान लोग भी अपनी life में बहुत बार असफल हुए लेकिन उनकी खास बात यह थी की उन्होंने उस असफलता को सबक मानकर Bounce Back किया और अपनी असफलता से सीखकर सफल बन गये. अगर आप भी अपनी लाइफ में कभी फ़ैल हो जाते हो तो खुद को कोसने या असफलता में दुखी होने के बजाय उस Failure से सीखे और खुद को Improve करते हुए आगे बढ़ जाए. अपने Asaflta से बाहर निकलने के लिए यहाँ हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जो आपको जरुर हेल्प करेंगे.
खुद पर पूरा विश्वास रखो :
विश्वास एक बहुत बड़ी पॉवर है जो हमें हर सिचुएशन में मजबूती देती है और यही विश्वास खुद के प्रति अगर हो तो फिर कमाल ही हो जाता है. आपका खुद पे विश्वास आपको कभी भी डगमगाने नहीं देगा बल्कि आपको हमेशा किसी भी स्थिति में पावरफुल बना देगा. जब भी आपको असफलता मिलती है तब खुद को कमजोर न सोचे बल्कि यह सोचे की आप कुछ भी बड़ा कर सकते है.
आपका खुद के प्रति विश्वास बना रहेगा तो आपका Confidence भी बढ़ेगा जो आपको गिरने नहीं देगा. आप जो भी उसके बाद करोगे उसमे आपका दमखम दिखने को मिलेगा और आप खुद को बेहतर साबित कर पाओगे. इसलिए खुद पर हमेशा पूरा विश्वास बनाये रखे.
असफलता का मतलब समझो :
असफलता अपने आप में कोई असफलता नहीं होती बल्कि हम असफलता को सोच सोचकर एक बहुत बड़ा रूप दे देते है. असफलता एक वही फीलिंग है जो सफलता में होती है. असफलता का सही मतलब होता है की आप अभी भी वह नहीं कर रहे है जो आपको सफल बनाये. सफलता से फले का कदम असफलता है. असफलता आपको बताती है की अभी आपको अपने एफर्ट में कुछ बदलने की जररूत है.
इस तरह से जब आप असफलता को असफलता न मानते हुए उसे सफलता की राह में एक स्टेप मानते हो तो आपकी असफलता वाली भावना नष्ट हो जाती है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और आप तभी रुकते हो जब सफल हो जाओ.
असफलता से सीख :
आपको जब भी कोई फेलियर मिलता है तो उससे सीखना बहुत जरुरी है. सफलता की राह में असफलता मिलने के बहुत चांसेस है. पहली बार सफलता कुछ ही लोगो को नसीब होती है, इसलिए यह सोच करे चले की आप असफल हो सकते हो. लेकिन जब भी आप असफल होते हो तो उस असफलता से सीख लेनी बहुत जरुरी हो जाती है. यह लर्निंग आपको आपके अगले प्रयास पर हेल्प करेगी.
अगर हम अपनी कमजोरियों, एक्शन और स्ट्रेटजी को सही कर ले तो फिर असफलता हमें न के बराबर मिलती है. असफल से सीखकर आप mature हो जाते हो जो आपको सक्सेस पाने में हेल्प करता है.
असफलता का पॉजिटिव बेनिफिट :
इस दुनिया में कोई भी चीज यूँ ही घटित नहीं होती बल्कि हर चीज के पीछे कोई न कोई रहस्य जरुर होता है. आपकी असफलता के पीछे भी कोई न कोई बहुत बड़ी सक्सेस छुपी हो सकती है. जब भी हम असफल होते है तो वह असफलता हमें हमारे पॉवर और कमजोरी को शो कर देती है. जिससे हमें और बेहतर करने की इच्छा जागती है जो सक्सेस के लिए बहुत जरुरी है.
स्टीव जॉब्स की लाइफ ऐसे एक्साम्पल से भरी पड़ी है. वे कहते है ” हमारी लाइफ में डॉट्स कनेक्ट होते है मतलब अभी जो आपकी लाइफ में फेलियर या बुरा समय आया है वही फ्यूचर में आपकी लाइफ को बेटर बनाएगा. यह आप अभी नहीं देख सकते लेकिन जब भी आप फ्यूचर से अपने past में देखते हो तो आप इन डॉट्स को कनेक्ट कर सकते हो.
अपनी जिद को जिंदा रखो :
आप असफल हो गये कोई बात नहीं यार, उठो और फिर से कोशिश करो. चाहे कुछ भी हो जाए मैं हार तो मानूंगा नहीं. यह ज़िन्दगी मुझे मिली है और मेरी एक ही चाह है की जो मैं हासिल करना चाहता हूँ वह मैं हासिल करके ही दम लूँगा. ऐसा जूनून जब आपको अपनी सक्सेस के लिए होगा तब आप चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे कितनी भी असफलता क्यों न मिले आप हार नहीं मानोगे.
आप बार बार हर गये तो कोई बात न नहीं लेकिन आपके अंदर यह जिद हमेशा बनी रहनी चाहिए की मैं तो यह पा कर ही रहूँगा. इस तरह से जब आप never give up वाले attitude से आगे बढ़ते हो तो फिर आपके सारे रास्ते आसान होते चले जाते है.
तो दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ की आपको हर आर्टिकल की तरह यह आर्टिकल भी बहुत पसंद आया होगा. मेरी आपसे रिक्वेस्ट है की आप हमारे आर्टिकल को शेयर किया करे. नीचे आपको Facebook Share का option मिलेगा जिससे आप हमारी हर पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर Share करिए जिससे हमारे इंडिया में हर व्यक्ति को अच्छा कंटेंट पढने को मिले और उनकी लाइफ बेहतर हो.
साथ ही मैं आपसे विनती करता हूँ की आप हामरी हेल्प करिए और अपने परिजनों दोस्तों को भी इस वेबसाइट के बारे में जरुर बताये. हर बार की तरह इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.
मैं सुरेन्द्र आपको एक हैप्पी लाइफ के लिए All The Best कहता हूँ.
निवेदन- आपको 5 Ways To How Be Successful In Life After Failure In Hindi – असफलता से बाहर निकलने के 5 तरीके ! 5 तरीके/ Asafalta Se Baahar Kaise Nikle Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
बहुत अच्छा Article था सर मेरी तो सोच ही बदल गाली आपने 🙏 Thanx again