Saanse Tham Gayi Best Song In Hindi ! साँसे थम गई
Table of Contents
हाय दोस्तों ! मैं राज हूं. आप मेरी कविता अकसर Nayichetna.Com पे पढ़ते रहते हैं. क्या करूं यारों मुझे लिखने का शौक जो है न ! इसलिए कुछ न कुछ लिखता रहता हू. आज की मेरी रचना गीत हैं. मैंने इसे Bollywood के लिए लिखा मेरी पहुंच तो Bollywood तक है ही नही इसलिए Free कविताएँ लिखता हूँ शौक के मारे.
आज का गीत मैंने लिखा है …Heropanti के लिए
इस फिल्म का यह Dialogue याद है न ?
सबकी आती नहीं और मेरी जाती नहीं.
इस फिल्म ने Bollywood को एक स्टार दिया, जो बाद में बागी बन गया.
इस फिल्म में एक Romantic गीत था. जिसको सुनने पर हम सबको अपनी Cutie याद आ जाती है और खो जाते है उसके ही यादों के फिल्म में.
Saanse Tham Gayi Best Song In Hindi
थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमे भरी
उसके ओठों पे मुस्कुराय हाय दुनिया मेरी
चखना भी चाहूं
रखना भी चाहूं
सबसे छिपा के उसे
रब्बा रब्बा मेरे रब्बा रब्बा
………….
इस गीत को कौशर मुनीर ने क्या खूब ढंग से लिखा.
जो लाजवाब है…
तो मैंने सोचा मेरे अंदर भी तो एक गीतकार है जो हमेशा कुछ न कुछ लिखता रहता है. अगर इसी Situation पे मुझे गीत लिखने का मौका मिलें तो मैं कैसे लिखता ?
तो लगाया दिमाग और दिया अपने अंदाज में टाईगर श्राफ और कृति सैनन के लिए एक Heart touching Lyrics, पढ़िए और मजे उठाईए. फिर मिलूंगा एक नये अंदाज में लेकर कोई दूसरा धांसू Song अपने अंदाज में.
Saanse Tham Gayi Best Song In Hindi
सांसें थम गई
रूक गई ये हवा
जब चेहरे से उसके आँचल उड़ा
मैं खो गया
हो गया लापता
पहला दफा जब मैंने उसको देखा
यारों जाओ उसे ढ़ूढ़ लाओ
कहां रहती है वो ? पता लगाओ
मुझे उससे मिलाओ,मेरी बात चला दो
मेरे दिल की हालत उसे बता दो
पहली नजर का प्यार मेरा
उससे मिलने को आया सवेरा
आज ये जमीं आकाश हो गई
चांद जमीन पे टहलने लगा.
होश न रहा
जादू चल गया
जब चेहरे से उसके आँचल उड़ा
मैं खो गया
हो गया लापता
पहला दफा जब मैंने उसको देखा
यारों जाओ उसे ढ़ूढ़ लाओ
कहां रहती है वो ? पता लगाओ
मुझे उससे मिलाओ,मेरी बात चला दो
मेरे दिल की हालत उसे बता दो
उसकी बोलने की अदायगी
धूप सी खिली उसकी हंसी
मुझको अपने साथ ही ले गई
मुझे सिर्फ वो ही अपनी सी लगी
मैं उसका हुआ
सुन मेरे खुदा
जब चेहरे से उसके आँचल उड़ा
मैं खो गया
हो गया लापता
पहला दफा जब मैंने उसको देखा
यारों जाओ उसे ढ़ूढ़ लाओ
कहां रहती है वो ? पता लगाओ
मुझे उससे मिलाओ,मेरी बात चला दो
मेरे दिल की हालत उसे बता दो
– Raj kumar Yadav
Hindi Poem “ साँसे थम गई हिंदी गीत ” यह कविता हमें भेजी है राज कुमार यादव जी ने गोपालगंज, बिहार से. 15 जून सन 2000 को जन्मे राज कुमार गोपालगंज, बिहार में रहते है. राज कुमार जी को लिखने का बहुत शौक है.

Raj kumar Yadav
Blog: rozaana.wordpress.com
Email : rajkumaryadav.rky123@gmail.com
राज जी की कई कवितायेँ नयीचेतना में पब्लिश हो चुकी है. राज कुमार यादव जी की अन्य कवितायेँ पढ़े : हिन्दी कविता संग्रह
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, Motivational Article या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन – आपको Saanse Tham Gayi Best Song In Hindi By Raj Kumar – साँसे थम गई हिंदी गीत कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Leave a Reply