Politics And Speech Article In Hindi राजनीति और भाषणबाज़ी
राजनीति और भाषण दोनो एक दूसरे के पूरक है। बिना भाषण की राजनीति संभव नही है। राजनीति में भाषण वो हथियार है जिस के द्वारा सत्ता प्राप्त होती है। भाषण कला भी है और विज्ञान के साथ मनोविज्ञान भी। आप के भाषण का असर जनता के दिलो दिमाग पर बहुत पड़ता है। आप भाषणबाज़ी से लोगों के दिमाग को गुलाम बना सकते हो। इसे माइंडटेंपरिंग, माइंडवाश भी कहते है ।
Politics And Speech Article In Hindi
आप का भाषण आप के व्यक्तित्व का दर्पण होता है :
अच्छे भाषणबाजो को इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्जा मिलता है। आप की सोच, आप का मिशन – विजन, आप के इरादे, आप की योग्यता का दर्पण होता है भाषण। भाषण आप की राजनीति छवि बनाता और बिगाड़ता है। आप का हर भाषण आप के बुलंद इरादों की गवाही होते है। किसी ने सही ही कहा है की “ सौ बार सोच समझ के बोलो “ ।अज्ञानी पहले बोलते है फिर सोचते है जबकि ज्ञानी तोल मोल के बोलते है।
राजनीति में जब भी भाषणों की बात होती है उस समय हमें सबसे पहले राजनीति पर ही बाते करनी पड़ती है. इस देश को चलाने के लिए सरकार की बहुत आवश्यकता होती है जिसे भारत की जनता चुनती है | इसीलिए कई बड़े-2 नेता सरकार लाने के लिए जनता के सामने कई प्रेरणादायक भाषण देते है जो की उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है | उन भाषणों में वह लोगो को वाद्दे करते है, अपनी योजना व देश के विकास की बताते है, वे जनभावनाओं का इस्तेमाल करते है.
इसीलिए हम आपको राजनीति के ऊपर कुछ ज्यादा नही बताते आप खुद ही अनुभवी हो। बेहतर होगा की आप राजनीति पार्टियों के 5 साल पहले के भाषण पढ़ कर आप इनके बारे में बहुत कुछ जान सकते है | इन के इरादों, इनके वादों का सही मूल्यांकन कर सके। मै भारत के चुनाव आयोग से निवेदन करूँगा की चुनाव में राजनीतिक पार्टियों और उस के नेता के भाषण, वाद्दे, उन का घोषणापत्र को जनता के साथ मौखिक ओर लिखित अनुबंध के अंतर्गत ले और कानूनन इस का वजूद होना चाहिए।
अगर राजनीतिक पार्टी सत्त्ता में आती है और अपनी चुनावी बाते पूरी नही करती है तो उस पर 5 साल बाद कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। अगर पार्टी देश की सामान्य परिस्थितियां रहते 80% कार्ये नही करती है तो उस पार्टी को 5 साल का निष्कासन और नेता 10 साल तक कोई चुनाव नही लड़ने के अयोग्य हो जाये।
धन्यवाद।
संजय थानवी
फलोदी
जिला जोधपुर राजस्थान।
This Article Share Here By Sanjay Thanvi From Falodi Jodhpur, Rajsthan. Thankyou So much Sanjay For Sharing A Best Article In Natichetana.com ! All The Best.
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, Motivational Article या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन – आपको Politics And Speech Article In Hindi – राजनीति और भाषणबाज़ी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Leave a Reply