बिल गेट्स की लाइफ बदल देने वाली बातें Bill Gates Life Changing Motivation In Hindi
Table of Contents
हममे से हर Person यही चाहता है की वह अपनी ज़िन्दगी में बहुत अमीर बने और कुछ ऐसा करे जिससे उसका नाम भी हो लेकिन बहुत लोगो की यह सिर्फ सोच ही रह जाती है वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने काम को बड़ा करते जाते है और एक समय ऐसा आता है जब उनका वह काम ही उनको अमीर बना देता है. ऐसा ही कर दिखाया है आज बिल गेट्स ने जो आज दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शामिल है.
Bill gates वह इन्सान है जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी तरक्की की और काफी सफल हो गये. आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में बिल गेट्स की वो पांच बाते शेयर करूँगा जिनके कारण वे एक आम इन्सान से अलग है और इस दुनिया के अमीर व्यक्ति है.
- आप अपनी तुलना किसी से भी न करे अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो :
Bill gates कहते है की इस दुनिया में जिस भी इन्सान ने जन्म ले रखा है वह ख़ास है. कोई भी ऐसा नहीं है जो कमजोर हो या जिसमे कोई पॉवर न हो. हर इन्सान एक मेगनेट है जो कुछ भी हासिल कर सकता है. जो खुद को पहचान गया और अपने पावर्स जिसने जान लिया वह काफी Grow कर जाता है. इसलिए Bill gates कहते है की आप कभी भी अपनी तुलना किसी भी इन्सान से न करे.
चाहे वह इन्सान आपसे बड़ा हो या छोटा, अगर आप ऐसा करते है तो आप खुद का ही अपमान करते है. आप uniqe हो और आपकी जो Powers है वह भी Diffrent है अगर आप खुद को किसी और से Compare करोगे तो यह आपका खुद के साथ अन्याय होगा. तो चाहे कुछ भी हो कभी भी खुद की तुलना न करे.
Bill Gates Life Changing Motivation In Hindi
Bill Gates Life Changing Motivation In Hindi
2. यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है :
Bill gates ने जो दूसरी बात कही है वह बहुत ही बड़ी बात है की अगर आप गरीब घर में जन्मे हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीब मर जाते हो तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है. उनका कहना है की गरीब घर में पैदा होने पर आपका कोई कण्ट्रोल नहीं था लेकिन जब आप इस धरती में जन्म ले लेते हो तो आपके पास भी दुसरो की तरह कुछ कर दिखाने का समान मौका होता है.
आप कुछ ऐसा करे जिससे आप अपनी गरीबी को मिटा सको और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए धन – दौलत छोड़ के जाओ. अगर आप गरीब पैदा होकर गरीबी में मर जाते हो तो यह दिखाता है की आपने अपनी लाइफ में कुछ बड़ा हासिल नहीं किया. तो गरीब नहीं बल्कि अमीर बनने की तरफ कदम बढ़ाये.
3. मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका निकालेगा :
बिल गेट्स एक बहुत बड़े Entraprenure है और उनको अपनी Run कराने का एक बहुत बड़ा Exeperions है तो वे कहते है की मैं अगर कोई कठिन काम करूँगा तो उसे पूरा करने के लिए हमेशा ऐसे इन्सान को चुनुँगा जो आलसी हो क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को किसी आसान तरीके से जरुर पूरा कर देगा. आलसी इंसान को काम करना पसंद नहीं होता वही अगर उसे काम दे दिया तो वह कुछ ऐसा नया तरीका खोज ही लेगा जिससे वह उस काम को जल्दी निपटा सके.
आप भी जब किसी को करते वक्त फंस जाते हो तो तब ऐसे किसी इन्सान को उस काम को करने दे जो बहुत आलसी हो या काम से भागता हो. यह आपके काम को पूरा करने के लिए बहुत फायदेमंद होगा. इसके अलावा आप खुद उस काम को करिए जो आप नहीं करना चाहते इससे आप उस काम को करना का आसान रास्ता निकाल पाओगे.
4. मैं अपने एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गये थे.अब मेरे सारे दोस्त माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनयर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ :
Bill gates का कहना था की आज मैं अपने कम्पनी का मालिक हूँ और मेरे दोस्त उसमे इंजीनियर है लेकिन जब एग्जाम थे तब मैं कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हो गया था और मेरे दोस्त पास हो गये थे. इसलिए पढाई और लाइफ को एक तरह से न देखे. दोनों बहुत अलग पहलु है और लाइफ के अलग अलग स्टेज है. अपनी पढाई से ज्यादा अपनी स्किल बढाने में जोर दीजिये.
बिल गेट्स की यह बात बताती है की एग्जाम में टॉप करना ज़िन्दगी में टॉप करना नहीं होता बल्कि आपको हमेशा अपनी लाइफ प्रेजेंट स्टेज में कुछ न कुछ सीखना होता है और खुद को आगे बढ़ाना होता है.
5. सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है :
बिल गेट्स का मानना है की किसी भी सक्सेस को अचीव करने में बाद आप खुशियाँ मना रहे तो बहुत बढ़िया है लेकिन उस सफलता को अचीव करते समय आपसे जो भी गलतियाँ हुई उससे कुछ सीखना और भी ज्यादा Important है. हमेशा अपनी लाइफ में अपनी गलतियों से सीखे और सफलता मिलने के बाद रुके नहीं. सफलता का स्वाद अच्छा है लेकिन उसमे डूबे रहना आपको आलसी बना देगा.
आप जो भी अचीव करो उसे पाने के लिए अपने सारे Effort लगा दो और जब सफलता हासिल कर लो तो उन चीजो को भी नोट जरुर करे जिससे आप सफल होने से चुक रहे थे. यह आपको बहुत आगे बढ़ाएगा और आपको हमेशा नयी चीजे सीखने को भी देगी.
तो दोस्तों यह आर्टिकल था महान इन्सान और सबसे अमीर व्यक्ति Bill Gates के Success Tips के बारे में. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें अपने कमेंट जरुर करे.
Also Checkout Bill Gates Quotes : Bill Gates Quotes In Hindi
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको Bill Gates Life Changing Motivation In Hindi – बिल गेट्स की लाइफ बदल देने वाली बातें/Bill Gates Ka Life Badal Dene Wala Motivation Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
kitni inspiring thoughts hain. superb
Kya baat hai iss bilgets yaani safel people ki baate aaj mere life change kr di.. main bhi inhi ki baato Ko follow krunga aur life me Aage yaani rosni ki taraf badhunga…
Thank you so much aap logo Ko is articil Ko likhne ke liyee…. ☺☺
Very nice thing shared
Thanks for it