How To Work Your Passion In Hindi जूनून कुछ कर दिखाने का
अगर आप क्रिकेट देखते हो तो आप जानते होंगे की इंडियन क्रिकेट का अभी सबसे बड़ा सितारा है विराट कोहली. विराट जब बल्लेबाजी करते है तो लगता है की इनको रनों की बहुत भूख लगी है और यह भूख कभी कम नहीं होती.
विराट मैदान पर आते ही चौको की बरसात कर देते है और इतना टिक कर खेलते है की उनकी पारी हंड्रेड के बाद ही रूकती है. क्रिकेटर तो बहुत है लेकिन विराट जैसे बहुत ही कम ही क्रिकेटर होते है जिनका खेलने का अंदाज और फॉर्म सदाबहार रहती है.
How To Work Your Passion In Hindi
पर क्या इनकी कहानी इतनी ही है. नहीं ! यह वही विराट है जो हार को बर्दाश्त नहीं कर सकते. ये वही विराट है जो जीतने के लिए जी जान लगा देते है. एक बार विराट एक मैच खेल रहे थे उसी दौरान इनके पिता की मृत्यु हो गयी और इनको अपना मैच आधे में से छोड़कर अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए जाना पड़ा. लेकिन तब सब लोग चौंक गये जब विराट पिता के अंतिम संस्कार करने के बाद वापस क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में लौट आये और अपनी टीम को मैच जीता दिया.
यह सब कोई कैसे कर सकता है. जिस लड़के के पिता की डेथ हो जाए वह इतने सदमे में होने के बाद भी क्रिकेट खेलने वापस आ गया. हाँ… यह था उनका जूनून.. जो विराट को वापस मैदान पर खींच कर ले आया. यही उस जूनून की शक्ति है जो विराट आज के समय में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी है.
क्या आपके पास भी विराट जैसा Attitude है. हम लोग अक्सर अपने उस काम को टालते रहते है जो हमारे लिए बहुत जरुरी होता है और उसे न करने का बहुत बड़े Excuse दे देते है और यही वो रीज़न होता है जो हम बड़ी सफलता कभी अचीव नहीं कर पाते. आपको अपने काम के प्रति जुनूनी बनना होगा. अपने अंदर आपको वह जूनून लाना होगा जो महान लोगो के अंदर होता है
आपको अपने फील्ड में कुछ भी बड़ा करना है न तो उन लोगो से सीख लीजिये जो उस फील्ड में बहुत Successful है. ऐसे लोग जो उस काम में महारथ हासिल कर चुके है. वे लोग भी कभी उसी पोजीशन पर थे जहाँ पर अभी आप हो. सफलता उन्ही को मिलती है जो अपने काम को थोडा थोडा करके बहुत बड़ा कर देते है और वह काम फिर इतना बड़ा हो जाता है की कोई भी उसे टक्कर नहीं दे सकता.
पर आपको शुरुआत में अपने उस काम के प्रति या अपने पैशन के प्रति जुनूनी बनना ही होगा. आपको अपने अंदर उन Powers को लाना ही होगा जो Great Person के अंदर होती है. तो यार ! अब रुकिए मत शुरू हो जाइए.. एक नयी शुरुआत लेकर कुछ बड़ा कर दिखाने के लिए.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How To Work Your Passion In Hindi – अपने काम में जूनून कैसे लाए/ Kaise Kare Apne Junoon Ko Poora Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Hi Sir,
apane bahut acce tarike se post likhi hai aur bahut hi useful information di hui hai.
thank you for sharing awesome post
Very nice information aapne aapni post me share ki hai..
bahut hi sundar post