जीवन मे खुश रहने के तरीके ! How To Be Happy All Time In Hindi
Table of Contents
बढ़ते समय के साथ जीवन मे वर्क लाइफ का संतुलन बनाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। दिन भर की ज़रूरते पूरी करने मे हम इतने Busy हो जाते है की ठीक से ज़िन्दगी जीना ही भूल जाते है और फिर हमेश Tension से ही ज़िंदगी घिर जाती है, इसी लिए हमेशा अपने लिए समय निकालना भी ज़रूरी है।

Happy Life
How To Be Happy All Time In Hindi
कुछ तरीका जिसके ज़रिये आप जान सकते है की आप सही रास्ते पे चल रहे है :
- हमेशा वही काम करे जो आपको अच्छा लगता हो दिखावे के लिए नहीं , जैसे अगर स्कूल के बाद आपका दोस्त इंजीनियरिंग करना चाहता है तो आप भी दिखावे के लिए इंटरनेट पर Top Btech Colleges In Kolkata सर्च करना शुरू कर देते है चाहे आपका उसमे इंटेरसेट हो या ना हो, बल्कि आपको जिस चीज मे इंटरेस्ट है वो कोर्स करे।
- हमेशा सबका अच्छा करे और सबकी मदद करे ताकि मुसीबत मे जब आपको कोई दिक्कत हो तो बाकी लोग भी आपकी मदद करने के लिए Ready रहे।
- हमेशा दुसरो का अच्छा सोचे तभी आपके साथ भी अच्छा होगा। जैसे Npat 2018 परीक्षा के परिणाम निकले तो यह सोच ना रखे की मेरी नहीं हुआ तो उसका भी ना हो बल्कि उन्हें Support करे इससे आपके अंदर अच्छाई का पता चलता है।
- हमेशा दूसरों को माफ़ करने की क्षमता रखे, यह एक दिल से बढे इंसान होने की निशानी है और मन भी शांत रहता है। दूसरों की मदद करने के लिए मन भी शांत रहना चाहिये जिसके लिए कुछ बाते याद रखे जिससे आपको भी पता चलता है की आपकी गाडी सही राह मे चल रही है।
How To Be Happy All Time In Hindi
हमेशा याद रखे :
- खुश रहे यह सोच कर की आपके पास रहने के लिए छत है क्योंकि बहुत लोगो के पास वो भी नहीं है, और उन्हें सड़क पे या किसी किनारे पर रात गुजारनी पड़ती है।
- खुश रहे यह सोच कर की आज आपने ठीक से खाना खाया क्योंकि बहुत लोगो को कई दिन भूखे भी सोना होता है। उनके पास इतने पैसे नहीं होते की हो हर् रोज़ अपनी ज़रूरते पूरी कर सके।
- खुश रहे यह सोच कर की आज आपके पास पहनने के लिए अच्छे कपडे है क्योंकि बहुत लोगो के पास वो भी नहीं है और उनको उसको पाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।
- खुश रहे यह सोच कर की आज आपके पास कोई है अपना कहने के लिए फिकर करने के लिए ज़रूरत मे मदद करने के लिए क्योंकि बहुत लोगो को पूरी जिन्दगी अकेले ही बितानी पड़ती है।
- हमेशा दूसरों का अच्छा करे क्योंकि आपने वो तो सूना ही होगा की जैसी करनी वैसी भरनी।
- हमेशा दूसरों को माफ़ करना सीखे क्योंकि गलती हर् इंसान से होती है कभी ना कभी।
- हमेशा भगवान पे भरोसा रखें और अपना काम ठीक से करते रहे।
इसलिए खुश रहे हर उस छोटी चीज के लिए जो आपके पास है और हर दिन को पूरी तरह से जीना सीखे। समय मिले तो दूसरों की मदद भी करे। तो दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको ऐसे आर्टिकल पसंद आते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे. दुसरो की मदद करने के लिए इस आर्टिकल को शेयर करना न भूले.
हेलो दोस्तों ! यह बेहतरीन आर्टिकल हमें भेजा है हर्षित कुलाल ने जो की GetMyUni.com के SEO Manager है. दोस्तों, अगर आप कोई कोर्स करना चाहते है या एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इस साईट को विजिट जरुर करे. नयीचेतना में अपना लेख भेजने के लिए Harshith Kulal आपका बहुत – बहुत धन्यवाद.
Harshith Kulal
SEO Manager
GetMyUni.com
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, प्रेरणादायक कहानी या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Bahut hi motivatoinal and inspiring tips share krne ke liye …Dhanywad….!!
bhot acha. very nice. i like this, it is very impressive.