हिन्दू हर्दय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की जीवनी !!!! Bal Thakrey Biography In Hindi
Table of Contents
भारत के हिंदूवादी और हिन्दू हर्दय सम्राट बाल ठाकरे को शायद आप जानते ही होंगे. वे भले ही आज नहीं है लेकिन उनकी राजनीति के सिद्धांतो से हर कोई उन्हें आज भी याद करता है. बाल ठाकरे ने एक राष्ट्रवादी दल की स्थापना की जिसका नाम शिव सेना पड़ा. नेता के साथ-साथ ठाकरे एक कार्टूनिस्ट भी थे. श्री ठाकरे अच्छे चित्रकार भी रह चुके हैं.
मुंबई में खूंखार अंडरवर्ल्ड का सफाया करने में बाल ठाकरे का मुख्य योगदान रहा हैं. जब बाल ठाकरे जिन्दा थे, इनसे पूरा बॉलीवुड और मुंबई के अन्य संस्थान घबराते थें. इनका मुंबई में काफी राज और नाम रहा. बाल ठाकरे के एक इशारे से मुंबई थम सी जाती थीं. मुंबई के लोगो के अंदर बाल ठाकरे के प्रति ऐसा खौफ था.

Bal Thakrey
Bal Thakrey Biography In Hindi
पूरा नाम – बाला साहेब केशव ठाकरे
जन्म – 23 जनवरी 1926 पुणे, महाराष्ट्र
मृत्यु – 17 नवम्बर, 2012 मातोश्री, मुंबई
निवास – मातोश्री, मुंबई
राजनैतिक पार्टी – शिव सेना
विवाह – मीना ठाकरे
बच्चे – 3, बिन्धुमधाव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और उद्दव ठाकरे
वर्तमान पार्टी प्रमुख – उद्दव ठाकरे
नाती – आदित्य उद्दव ठाकरे
भतीजा – राज ठाकरे, मनसे प्रमुख
स्वभाव – कड़क और हिंदूवादी विचारधारा वाले
पेशा – एक चित्रकार, शिव सेना प्रमुख और सामना अखबार के संपादक
कैरियर शुरू – एक कार्टूनिस्ट चित्रकार के रूप में
संपादक – सामना हिंदी और सामना मराठी भाषा में
श्री बाल ठाकरे ने अपने सफ़र की शुरुआत एक कार्टूनिस्ट के तौर पर की थी. बाल ठाकरे अंग्रेजी अखबारों के लिये नेताओ, खिलाड़ियों और अन्य वर्गों के चित्रों को प्रकाशित करते थें. बाल ठाकरे ने अपने पिता के कदमो पर चलते हुए 1966 में महाराष्ट्र में घरेलु पार्टी शिव सेना की स्थापना की. फिर बाद में ठाकरे हिंदी और मराठी दो भाषा में पत्रिका निकालते थे.
वे सामना मराठी अखबार और सामना हिंदी अखबार के जनक रहे थे. जो आज उनके बेटे उद्दव ठाकरे और आदित्य ठाकरे देखते हैं. श्री बाल ठाकरे अपने खरी-खरी बातो और विवादास्पद बयानों के कारण हमेशा अखबारों की चर्चा बनते थें. श्री बाल ठाकरे ने 17 नवम्बर 2012 में दिवाली के समय मुंबई के अपने मातोश्री आवास पर अंतिम साँस ली.
बाल ठाकरे का जीवन परिचय :
बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. इनके पिता श्री केशव चंद्रसेनीय एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे. इनके पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक अच्छे लेखक भी थे. धीरे-धीरे इन्होने मराठी लोगो के अंदर महाराष्ट्र के प्रति जोश भरा और हिंदूवादी विचारो को मिलाया. इन्होने मुंबई को महाराष्ट्र की राजधानी बनाने में बहुत योगदान दिया.
बाला साहेब की शादी श्रीमती मीना ठाकरे से हुई. इनसे 3 बेटे हुए. सबसे बड़े पुत्र बिंदुमाधव का 1996 में मौत हो गयी थीं. बिंदुमाधव के दो भाई जयदेव और उद्दव ठाकरे हैं. श्री ठाकरे ने अपनी शुरूआती दिनों में अपनी आजीविका चित्रकार के तौर पर किया था. 1960 के समय अपने भाई के साथ कार्टून के साप्ताहिक मार्मिक की शुरुआत की.
Bal Thakrey Biography In Hindi
बाल ठाकरे का राजनीति में कदम :
श्री बाला साहेब ठाकरे जी ने 1966 में महाराष्ट्र राज्य में अपनी खुद की एक कट्टर हिंदूवादी संगठन की स्थापना की. इस संगठन को नाम दिया शिव सेना. इस पार्टी का चुनाव निशान धनुष बाण है और पार्टी का झंडे का कलर भगवा रंग में हैं. शुरू – शुरू में श्री ठाकरे को ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन शिव सेना अपने सत्ता की मंजिल की ओर बढ़ रही थीं.
1995 में शिव सेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हुआ व उसमे यह फैसला हुआ की दोनों पार्टी महाराष्ट्र की राजनीति में एक साथ लड़ाई में खड़े रहेंगे. 2005 में बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्दव ठाकरे को पार्टी में ज्यादा महत्व दिया जिससे परिवार के दुसरे भाई के बेटे राज ठाकरे अपने चाचा से नाराज होने लगे.
राज ठाकरे ने शिव सेना से रास्ता काट लिया और अपनी एक अलग पार्टी बनाई जिसका नाम ” महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ” रखा. 2006 में मनसे नामक पार्टी उभरकर सामने आयी. राज ठाकरे भी अपने चाचा की तरह तीखे और उत्तेजित करने वाले बयान देते थे. जिस कारण कई बार उनके विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज किये गए थें.
बाल ठाकरे पर फिल्म :
बाल ठाकरे पर एक मराठी फिल्म भी बन चुकी हैं जो 2015 ” बाल-कडू ” नाम से आई थी. इस फिल्म में बाला साहेब ठाकरे के निजी जीवन और उनके आदर्शो को दर्शाया गया हैं. यह फिल्म बाला साहेब के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था. अभी हाल ही में बाला साहब ठाकरे पर एक हिंदी मूवी बनने जा रही है जिसमे नवाजूददीन सिद्धिकी अभिनय कर रहे है.
बाल ठाकरे की मृत्यु :
जीवन के अंतिम दिनों में श्री ठाकरे के स्वास्थ्य में गिरावट आती रही जिस कारण 25 जुलाई 2012 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. 14 नवम्बर 2012 को अस्पताल में श्री ठाकरे ने खाना-पीना त्याग दिया था. फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और समाचार बुलेटिन में इस खबर को ब्रेकिंग न्यूज़ बना दिया था. बाद में उनका इलाज घर पर हुआ और उन्हें प्राणवायु आक्सीजन के सहारे जिन्दा रखा गया.
उनके चाहने वालो की मुंबई के मातोश्री घर के अंदर व बाहर सैकड़ो लोगो की लम्बी लाइने लगी होती थी. सब सुविधाएँ होने के बावजूद भी उनको बचाया नहीं जा सका और 17 नवम्बर 2012 को मुंबई मातोश्री में उन्होंने अंतिम साँस ली. देश ही नहीं विदेशो में इस खबर से शोक सन्देश आने शुरू हो गए थे. बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क (दादर) में किया गया.
इस यात्रा में लाखों की संख्या में लोग मातोश्री उनके घर से लेकर शिवाजी पार्क तक पैदल चले थे. शिवाजी पार्क में पुरे राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटे श्री ठाकरे को अंतिम विदाई दी गई. इस अंतिम क्रिया को देश की मीडिया ने लाइव टेलीकास्ट किया था. करोड़ो लोगो ने इस अंतिम दर्शन को अपने टेलीविजन की मदद से और सोशल नेट्वर्किंग की मदद से देखा.
इस अंतिम दर्शन में राजनीति से, बॉलीवुड से और अन्य व्यवसाय के लोग शिवाजी पार्क दादर में मौजूद थें. इस अवसर पर दिल्ली से मुंबई गये आडवानी, सुषमा स्वराज, जेटली, गडकरी, मेनका गाँधी, शरद पवार और खुद मुंबई से अमिताभ बच्चन आदि लोगो ने उनको अपनी नम आखों से विदाई दीं.
दोस्तों ! यह था बाला साहेब ठाकरे का जीवन – परिचय. इसमें हमने उनके जीवन के लगभग सभी अंशो को टच किया है. आपको बाला साहेब ठाकरे की जीवनी कैसी लगी. हमें अपने कमेंट के द्वारा बताये.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Bal Thakrey in Hindi – Bal Thakrey Ki Jeevani /Bal Thakrey Biography In Hindi – बाला साहेब ठाकरे की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Very nice story