अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की जीवनी ! Best Biography Of Amartya Sen In Hindi
Table of Contents
अमर्त्य सेन भारत के पूर्व अर्थशास्त्री और नोबल पुरस्कार विजेता हैं. सेन जादवपुर विश्वविद्यालय दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षक भी रह चुके हैं.
वे सेन हार्वड विश्वविद्यालय अमेरिका में हार्वड विश्वविद्यालय में प्राध्यापक भी रहे हैं. उन्हें अर्थशास्त्र के क्षेत्र के लिये साल 1998 में दुनिया का सबसे बड़ा अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार नोबल से सम्मानित भी किया गया हैं.

Amartya Sen
पूरा नाम – अमर्त्य कुमार आशुतोष सेन शिक्षा – 1951 में प्रेसिडेंसी में प्रवेश सम्मान – 1998 में नोबल पुरस्कार और 1999 में भारत रत्न से सम्मानित. |
Best Biography Of Amartya Sen In Hindi
अमर्त्य सेन के बारे में कहा जाता है की रवीन्द्रनाथ टैगौर की मृत्यु के बाद उस वक्त बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थीं. इस माहौल को देखकर अमर्त्य सेन ने ठान लिया कि ” मै मनुष्य की आर्थिक आजादी के लिये काम करूँगा”.
शांति निकेतन से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने साल 1951 में प्रेसिडेंसी कॉलेज में दाखिला लिया था. इस कॉलेज में आने का उनका मुख्य लक्ष्य इकोनोमिक (अर्थशात्र) के क्षेत्र में महारत हासिल करना था.
अमर्त्य सेन का जीवन परिचय
अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवम्बर 1933 को शांति निकेतन में हुआ था. अमर्त्य सेन के नाना एक शिक्षक थे. इनके पिता आशुतोष सेन भी एक शिक्षक थे. वे ढाका विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के विषय को पढ़ाते थे. अमर्त्य सेन ने कोलकाता के शांति निकेतन और प्रेसिडेंट कॉलेज से अपनी शिक्षा लेने के बाद कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी.
सेन ने अपना कुछ जीवन वर्मा में भी बिताया था. अमर्त्य सेन की शुरूआती शिक्षा ढाका में हुई थीं. सेन को 1998 में नोबल पुरस्कार और 1999 में भारत सरकार ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था.
अमर्त्य सेन के पिता आशुतोष सेन ढाका (बांग्लादेश) में रसायन शास्त्र में प्रोफेसर थे. उसके बाद इनका परिवार ढाका से वेस्ट बंगाल में साल 1945 में बस गया था. सेन की माता अमिता सेन भी एक बुद्धिमान महिला थीं. इनकी माता जी ने भी कुछ समय विश्व भारती विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में कार्य किया था.
Best Biography Of Amartya Sen In Hindi
अमर्त्य सेन का पेशा और कैरियर
अमर्त्य सेन ने अपने कैरियर की शुरुआत एक शिक्षक और अनुसंधान विद्वान् के तौर पर अर्थशास्त्र विभाग, जादवपुर विश्वविद्यालय से किया था. 1960 और 1961 में सेन सयुंक्त राज्य अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक विजिटिंग प्रोफेसर थे. जहाँ से उन्हें पोल सैमुएल्सन, राबर्ट सोलो, फ्रंको मोदिग्लिनी और नाबर्ट विनर के बारे में पता चला. वे यूसी बर्कल और कर्नेल में भी विजिटिंग प्रोफेसर थे.
साल 1963 और 1971 के बीच अमर्त्य सेन ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया था. सेन ने कई सारे अर्थशास्त्रियों को अपनी सेवाएँ भी दी थीं.
जिसमे पूर्व भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भारतीय इकोनॉमिक्स को उदार बनाने के लिये जिम्मेदार एक अनुभवी अर्थशास्त्री के. एन, बहुत सारे प्रधानमंत्रियो के सलाहकार और जगदीश भगवती हैं. साल 1987 में वे हार्वड अमेरिका में इकोनोमिक्स के थामस डब्ल्यू लैंट विश्वविद्यालय प्रोफेसर के रूप में शामिल हो गये थे.
अमर्त्य सेन की निजी जिंदगी
अमर्त्य सेन ने 3 शादियाँ की हैं. इनकी पहली शादी नवनीता सेन के साथ हुई थी जो एक लेखक और विद्वान थीं. पहली शादी के 2 बेटियां हैं. साल 1978 में अमर्त्य सेन की दूसरी शादी हुई. ये भी एक अर्थशास्त्री थी.
इस शादी के भी 2 बच्चे हुए जिसमे एक बेटी और एक बेटा. उसके बाद अमर्त्य सेन ने तीसरी शादी एम्म्पा जोजनिना से की. एम्म्पा हार्वड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्य करती थीं.
नालंदा प्रोजेक्ट
नालंदा 5 शताब्दी से लेकर 1197 तक उच्च शिक्षा का एक प्राचीन केंद्र था. इसको फिर से खोला गया था व 19 जुलाई 2012 को सेन को प्रस्तावित नालंदा विश्वविद्यालय के प्रथम चांसलर के तौर पर इन्हें नामांकित किया गया था.
यहाँ 2014 में फिर से अध्यापन का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन 20 फ़रवरी 2015 को अमर्त्य सेन ने दुसरे कार्यकाल के लिये अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी और इससे अपना नाम वापस ले लिया था.
दोस्तों ! यह था नोबल पुरस्कार विजेता और भारत रत्न अमर्त्य सेन का जीवन – परिचय. इसमें हमने उनके जीवन के लगभग सभी अंशो को टच किया है. आपको अमर्त्य सेन की जीवनी कैसी लगी. हमें अपने कमेंट के द्वारा बताये.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Amartya sen in Hindi – Amartya sen Ki Jeevani /Amartya sen Biography In Hindi – अमर्त्य सेन की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Good information with good thought