बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी ! Amit Shah Biography In Hindi
आज जिस तरह से देश में भारतीय जनता पार्टी ने अपना विजयी अभियान को बढ़ाया है उसमे खास योगदान दिया है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने. अमित शाह नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी दोस्त हैं और ये भी मोदी जी की तरह ही गुजरात से आते है. अमित शाह पहले गुजरात के गृह राज्यमंत्री और बीजेपी के महासचिव भी रह चुके हैं. अमित शाह ने जिस तरह से चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाकर विरोधियों को धुल चटाई है उससे आज वे बीजेपी के एक प्रमुख स्तम्भ बन गये है.
पूरा नाम – अमित शाह
जन्म – 22 अक्टूबर 1964, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
परिवार – व्यापारी
नागरिकता – भारतीय
राजनैतिक दल – बीजेपी
शादी – सोनल शाह
बच्चें – एक बेटा, जय शाह

Amit Shah
Amit Shah Biography In Hindi
अमित शाह का शुरूआती जीवन :
अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. शाह एक बिजनेस परिवार से आते हैं और जैन धर्म के गुजराती व्यक्ति हैं. शाह की शिक्षा बायोकेमिस्ट्री में बीएससी की है. राजनीति में आने से पूर्व शाह और उनके पिता एक प्लास्टिक का व्यापार करते थे. छोटी सी उम्र में शाह स्वंय सेवक संघ से जुड़ गए थे.
कॉलेज के समय शाह की मुलाकात नरेन्द्र मोदी से हुई जो अभी भारत के प्रधानमंत्री हैं. इसके बाद शाह 1983 में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् से जुड़ गए. इससे पहले अमित शाह छात्र जीवन में ही राजनीति में आ गए थे.
अमित शाह का राजनीतिक कैरियर :
साल 1986 के समय अमित शाह बीजेपी में शामिल हुए थे. 1987 में शाह भारतीय जनता युवा मोर्चा के मेम्बर बने. सन 1991 में शाह पहली बार राजनीति में तब अधिक दिखे जब शाह ने आडवाणी के साथ मिलकर गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का जिम्मा लिया था.
शाह को दूसरा मौका मिला 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात से चुनाव लड़ना तय किया था. उसके बाद अमित शाह ने 1997 में गुजरात के सरखेज विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर अपने राजनीतिक कैरियर को बड़ा किया. 2003 से 2010 तक उन्होंने गुजरात सरकार की कैबिनेट में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी ली. वही सन 2009 के समय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाये गए. 2012 में नर्नपुरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए.
शाह को मोदी का बेहद करीबी माना जाता हैं. सन 2013 को शाह को उत्तर प्रदेश का बीजेपी प्रदेश प्रभारी बनाया गया था जिस समय शाह को up का प्रदेश प्रभारी बनाया गया था तब पार्टी के यूपी में 10 लोकसभा सीटें ही थे लेकिन 16 मई 2014 के आम चुनावों में up में बीजेपी 71 सीटों पर विजयी हुई थीं और up प्रदेश बीजेपी का सबसे बड़ा विजय अभियान था. अमित शाह को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
Amit Shah Biography In Hindi
अमित शाह का निजी जीवन :
अमित शाह की शादी गुजरात के सोनल शाह के साथ हुई थीं और इस शादी से एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम जय शाह नाम रखा गया.
आज बीजेपी ने लोकसभा 2014 के बड़े चुनाव के साथ ही कई राज्यों में चुनाव जीता है. यूपी विधानसभा की जीत बीजेपी की सराहनीय जीत थी. और अभी हाल ही के गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने शाह का राजनीतिक कद बहुत बड़ा दिया है.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Amit Shah in Hindi – Amit Shah Ki Jeevani /Amit Shah Biography In Hindi – अमित शाह की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Amit Shah in hindi, Amit Shah life essay hindi, Amit Shah ki jeevani aur kahani
Sir you are great man.
Sir you wrote very well. And you offer always quality tips. So Sir, I always visit your site. Thanks for sharing this great article.
VERY GOOD…I LIKE MR. AMIT SHAH , BECAUSE HE IS A JAIN FAMILY……AND GOOD WORK FOR THE COUNTRY…..OK
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी अमित शाह के बारे में.