WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की जीवनी ! WWE Superstar The Great Khali Life Biography In Hindi
Table of Contents
WWE पेशेवर खिलाडियों के लिए एक ऐसा मंच होता है जहाँ वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते है. WWE में भारत का पहली बार प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी रहे है द ग्रेट खली. The Great Khali ने अपने Telent और Power के द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी एक अलग पहचान बनाई और पूरी दुनिया में वे काफी प्रसिद्ध हुए.
खली कुस्ती के पहलवानों में सबसे ज्यादा वजन और सबसे ज्यादा लम्बाई वाले पहलवान हैं. अब भले ही खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से ही संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके चाहने वालो के दिलो में वे आज भी राज कर रहे है.
द ग्रेट खली भारत के एक पेशेवर पहलवान तो है ही साथ ही वे एक फिल्म अभिनेता भी रह चुके है. खली बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों तरफ फिल्मों में कार्य कर चुके हैं और हिंदी सिनेमा के टीवी शो बिग बॉस में भी जा चुके हैं.

The Great Khali
Short Info About Daleep Singh Raana The Great Khali
पूरा नाम – दलीप सिंह राणा
उप नाम – द ग्रेट खली और महाबली खली
जन्म – 27 अगस्त 1972, हिमाचल प्रदेश, भारत
पिता का नाम – ज्वाला रमा
माता का नाम – तांडी देवी
भाई-बहिन – सात भाई और बहिने हैं
शादी – हरमिंदर कौर
बच्चे – एक बेटी
परिवार – गरीब
शरीर – बचपन से ही लंबे और वजनदार
शुरूआती नौकरी – शिमला में एक वाचमैन के तौर पर बाद में पंजाब पुलिस में नौकरी
वर्तमान निवास – पंजाब, भारत
कुस्ती रिंग में कदम – सन 2000
Hight – 7 फीट, 1 इंच
Weight – 157 किलोग्राम, 347 पौंड
दलीप सिंह राणा की शुरूआती जिंदगी :
खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के धिरियाना ग्राम में सन 27 अगस्त 1972 को हुआ था. खली का जन्म एक हिन्दू और पंजाबी परिवार में हुआ था. खली के पिता ज्वाला राम और माता तांडी देवी हैं. इनका Real name दलीप सिंह राणा हैं. शुरू से ही इनका परिवार गरीब और बड़ा परिवार था. जिसमें 7 भाई और बहिनें थे. खली के भाई और बहिनें तो सामान्य ही हैं लेकिन खली का शरीर एकदम अलग था.
बचपन से खली बहुत ही हेल्थी थे. खली (दलीप सिंह राणा) ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है क्योंकि उनका परिवार बहुत ही गरीब था जिस कारण वे पढ़ नहीं पाए. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण खली को कम उम्र में ही काम करने के लिये निकलना पड़ा. कम पढ़े-लिखे होने के कारण दलीप सिंह राणा शुरू में अपने गाँव में ही मजदूरी किया करते थे लेकिन मजदूरी में कम पैसा मिलता था. पैसों की ज्यादा दिक्कत थीं.
उसके बाद खली रोजगार के लिये अपने गाँव से शहर की तरफ आ गये और छोटे-मोटे काम-काज करने लगे. काम करके जो पैसा मिलता था वो खाने-पीने में ही चला जाता था क्योंकि शरीर ही ऐसा था. बहुत समय हो गया कभी घर पर पैसा नहीं भेजा था. जब आदमी को चारों तरफ से हार मिलने लगती हैं तो वह मजबूर हो जाता हैं, यही खली के साथ हुआ जिस कारण उन्होंने वाचमैन की भी नौकरी की.
लेकिन कुछ समय बाद खली की किस्मत चमकी और वे पंजाब पुलिस में भर्ती हो गये और खली ने पुलिस की नौकरी शुरू कर ली. 1993 में खली पंजाब पुलिस में भर्ती हो गये. पुलिस की नौकरी के साथ-साथ खली ने जिम भी शुरू कर लिया. उसके बाद खली ने Wrestler की प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू कर ली. खली की शादी एक हरमिंदर कौर नामक लड़की के साथ हुई और उनकी एक बेटी भी हैं.
ग्रेट खली का रेसलिंग में कैरियर :
रेसलिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद खली अब अलग दुनिया में आ गये थे. ट्रेनिंग करने के बाद खली को सन 2000 में अमेरिका ले आल प्रो रेसलर APW में भेजा गया. खली को शुरुआत में गैंट सिंह नाम से रिंग मरण में उतारा गया था जब गैंट सिंह सेन फ्रांस्सिको में आया था तब उसने world चैंपियनशिप रेसलिंग WCW के साथ जुड़ने का फैसला लिया. उन्होंने लगभग 8 महीने वहां बितायें.
उसके बाद खली को वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन द्वारा न्यू जापान प्रो रेसलिंग में भेजा गया. जहाँ दुनिया भर के दिग्गज खड़े थें. सब भारी भरकम शरीर वाले थें. 2 जनवरी 2006 को खली वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट WWE में शामिल हुए और इस प्रोफेशनल रेसलिंग में जाने वाले पहले भारतीय बने थे. यहाँ खली का पहला मुकाबला wwe में कई सालों तक अपना राज करने वाले फेमस पहलवान अमेरिका के अंडर टेकर से हुआ लेकिन यह मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. इसके बाद उनको द ग्रेट खली का नाम दिया गया था.
खली ने रिंग में पहली जीत Funaki के खिलाफ हुई उसके बाद खली ने कई wwe पहलवानों को हराया था. 2007 में खली ने वर्ल्ड हैवी वेट चैम्पियन का खिताब और wwe की विशेष बेल्ट अपने नाम की. रेसलिंग की दुनिया में खली ने कई पहलवानों को धुल चटाई और कई पुरस्कार भी अपने नाम किये थे. इससे खली के घर की हालत ठीक हो गयी और अब खली आम आदमी से खास आदमी बन गये थें.
खली ने कई सामाजिक कार्यो में भी काम किया हैं. कुछ पैसा अपने गाँव के कार्यो में भी दान दिया था. खली का नाम अब बहुत ही ऊँचा हो गया था. अब खली को बॉलीवुड और हॉलीवुड से भी काम के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे. बहुत सारे बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में खली ने काम किया था लेकिन उन्हें यहाँ ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पायी.
महाबली खली की जीवन शैली और दिनचर्या :
*. लोग बोलते है कि दलीप सिंह राणा का हर रोज 10 लीटर दूध, 20 वोइल एग (अंडे), 10 गिलास जूस का खाने-पीने का औसत था.
*. एक बार खली ने 40 रोटियां, 4 किलो सब्जियां और 9 कटोरी दाल खाई थी.
*. खली जब रिंग में उतरते थे तब वे जय माँ काली का नाम लेकर पहलवानों से दो-दो हाथ करते थे. खली माँ काली के भक्त भी हैं और विदेशी पहलवान उन्हें काली की जगह खली पुकारते थे.
*. कहते हैं खली एक बार होटल से खाना खा कर वापस लौट रहे थे तब वे गिर गये और बहुत सारे बर्तन टूटकर और गिरकर खराब हो गये थे.
दोस्तों ! खली को घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मेहनत और मजदूरी करनी पड़ी थीं और भारी भरकम वजन उठाना पड़ता था. आज वे सुपरस्टार है लेकिन पैसा, इज्जत और शोहरत किसी भी आदमी को बैठकर नहीं मिलती और कोई भी अपने माँ के पीठ में से सीख कर नहीं आता सबको इसी धरती पर अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़ना पड़ता है.
अगर आपको भी शिखर पर चढ़ना हो तो शुरुआत नीचे से ही करनी पड़ेगी. दलीप सिंह राणा की जीवनी सच में बहुत प्रेरित करने वाली है. उम्मीद करते है आपको इनकी लाइफ से काफी कुछ सीखने को मिला होगा.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about The great khali in Hindi – Mahabali Khali Ki Jeevani /महाबली खली की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
jab insan samanya hota h to vo ise kismat ki den samajh leta h. Par har insan ko apni kismat likhne ka adhikar he . vo apni soch se ise badal sakta h . Behtar bna sakta h.
Very nice post, mujhe great khali ke bare me padh ke kafi achha laga.