कविताएँ और क्रांतियाँ हिन्दी कविता (बृजमोहन स्वामी “बैरागी”) Poems Or Revolutions Poetry In Hindi
Kavitayen Or Krantiyan Hindi Kavita
जिन हालातों में
दुनिया को जिया गया,
ईश्वरीय न्याय को ठोकर मारते हुए
हमने निराशाओं को जलाया
तनावों को बक्शा
और कुंठाओं से लड़ते हुए शहीद हुए।
एक भिखारी की तरह
भटकता इटली का सबसे महान कवि हमने नही देखा,
नही पढ़ी तमाम आलोचनाएं,
जहां तक हम पहुंचे
उन कामों में
अपने हौसले लिखना और भूलना
शायद
हमारे लिए सबसे मुश्किल काम था
और बुज़ुर्गों की नसीहतें
महज़ पतंग
थीं
जिन्हें ऊंचा
और ऊंचा उड़ाने की धधक,
धीरे-धीरे हमने कुछ धागे जुटाये
और अपनी मुसीबतों को चरखड़ी
बनाकर कविताएं लिखी
हमारी आधी बची प्रेमिकाओं ने उन्हें सुनने की नाकाम कोशिश की।
लगातार मुश्किलों के घुप्प अन्धेरों में घूमना,
उन रिश्तेदारों से टकराते हुए खुद को परखना,
खुद को बोतल की तरह भरना
और नए बिस्तरों को तय करने के लिए
लगातार जी-तोड़ मेहनत करना
ये सब ही इस सफर के मोड़ थे
जो हमने कलेजे पर पानी रखकर पार किये
बाद में उन समझदार
गवाहों की पीढ़ियों ने
इन्हीं मोड़ों पर हमारे
गीले मृत्युप्रमाण पत्र
कविता बनकर छपे
इसलिए आज मैं गला फाड़ फाड़ कर
अपनी महानता चिल्ला सकता हूँ
और यह भी
कि इन कविताओं ने लगातार हमें गढ़ा है और हमने इनको
कुछ कविताएं बहुत लम्बी-लम्बी थी
जिन्होंने क्रांतियाँ तैयार की
कुछेक पंक्तियां ही खून के उबाल में सेंकी गई
हमारे लिए वे अब भी अधूरी हैं,
खाली हैं
जैसा कि हम खुद।
– बृजमोहन स्वामी “बैरागी”
© कॉपीराइट
Hindi Poem “कविताएँ और क्रांतियाँ ” यह कविता हमें भेजी है बृजमोहन स्वामी “बैरागी” जी ने राजस्थान से. बृजमोहन स्वामी जी हिंदी और राजस्थानी भाषा के विद्वान, कवि एवं लेखक हैं. साहित्य के क्षेत्र में ये कवि बृजमोहन स्वामी “बैरागी” नाम से लिखते हैं. बृजमोहन स्वामी का जन्म 20 जुलाई सन् 1995 को बरवाली, नोहरहनुमानगढ़, राजस्थान में हुआ. Kavi Bairagi के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़े : Hindi Biography Of Kavi Bairagi In Wikipedia

बृजमोहन स्वामी “बैरागी”
नयीचेतना.कॉम में “कविताएँ और क्रांतियाँकविता ” Share करने के लिए बृजमोहन स्वामी “बैरागी” जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. हम बृजमोहन स्वामी “बैरागी” जी को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है और उम्मीद करते है की उनकी कवितायेँ आगे भी इस ब्लॉग पर प्रकाशित होंगी.
Note – – मैं बृजमोहन स्वामी बैरागी 17-10-17 को एतदद्वारा घोसणा करता हूँ की मेरी रचनाऐ मौलिक एवम् स्वरचित हैं ये रचना किसी भी अंतर्जाल पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो सकती है, मुझे कोई आपत्ति नही है। लेखक नाम सलंग्न रहने पर किसी भी पत्र पत्रिका में प्रकाशन होने पर मुझे को कोई आपत्ति नही है।
बृजमोहन स्वामी “बैरागी” जी की अन्य कवितायेँ पढने के लिए यहाँ क्लिक करे : हिन्दी कविता संकलन
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, प्रेरणादायक कहानी या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन – आपको Poems Or Revolutions Poetry In Hindi –कविताएँ और क्रांतियाँ कविता कैसी लगी. हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Leave a Reply