दुसरो का Self – Confidence कैसे बढ़ाये ! How to Boost Confidence of Others In hindi
Table of Contents
Confidence हमारे लिए बहुत ही important asset है. यह हमें खुश रहने की ताकत देता है और हमें हमारे Goals और ambitions को पाने में बड़ी हेल्प करता है. अगर आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप बड़े से बड़े लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लोगे, वही कॉन्फिडेंस अगर न हो तो आसान काम भी कठिन नजर आता है. जिससे आपको मालूम हो गया होगा कि कॉन्फिडेंस हमारे लिए कितना जरुरी है.
लेकिन आज बहुत से लोग ऐसे है जिनका कॉन्फिडेंस बहुत ही Low है, ऐसे लोगो को खुद पर विश्वास ही नहीं होता. ऐसे लोग एक नेगेटिव कमेंट को 10 बार सोचते है और दुखी होते है वही एक पॉजिटिव कमेंट उनकी हारी हुई बाजी को जीतने में सहायक बन जाता है. अगर आप किसी से सच में प्यार करते है या उन्हें पसंद करते है तो उनका हमेशा कांफिडेंस बढाए जो उनको अच्छा महसुस कराएगा.
ऐसे लोगो को हमेशा दिल से compliment दे और उनकी तारीफ़ करने में देरी न करे. अगर ऐसे लोग खुश रहेंगे तो आपको भी बहुत ख़ुशी होगी. रीज़न यह है की हम सब इन्सान एक – दुसरे से जुड़े हुए है. अगर हमारे आसपास के लोग हैप्पी रहेंगे तो हमें भी वह एनर्जी ट्रांसफर होती है. इसलिए दुसरो का आत्मविश्वास बढाए और उनके लक्ष्यों को पाने में उनकी हेल्प करे.
How Boost Confidence Others In hindi

Boost Confidence
How Boost Confidence Others In hindi- Confidence Kaise Badhaye
तारीफ करे (Appreciate Them) :
हर इन्सान में कुछ न कुछ कमियां होती है तो वही बहुत अच्छे गुण भी होते है. आपके आसपास बहुत से लोग होंगे जो हर दिन अपनी लाइफ में कुछ न कुछ अचीव कर रहे होंगे या ऐसा कर रहे होंगे जो की बहुत ही Better Work है. ऐसे लोग जब भी आपको मिलते है उनकी तारीफ करे.
कई बार दुसरे लोग कई ऐसे काम करते है जिनके लिए उनकी तारीफ़ बनती है लेकिन हम खुद के स्वार्थ के लिए उनकी तारीफ़ जानबूझकर नहीं करते, ऐसा न करे.. जो तारीफ के काबिल है उनकी तारीफ करने में बिलकुल भी न हिचके. आपकी ये तारीफ़ दूसरे का Confidence Boost कर सकती है. एक बात हमेशा ध्यान दे की कभी भी झूठी तारीफ़ करने से बचे. अगर वह तारीफ़ सच्ची हो तभी करे.
उत्साह बढ़ाये (Increse Enthusiasm) :
बहुत सारे लोग अपनी लाइफ में कई Reasons के कारण अपना confidence low कर देते है जहाँ से उनके लिए stand कर पाना थोडा मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोग अंदर से बहुत मजबूत होते है लेकिन अपने छोटे से फेलियर या काम गलत हो जाने के कारण वे खुद को दोष देने लगते है और बहुत ही बुरा महसूस करते है, ऐसे लोगो का आप उत्साह बढाए.
दुसरे का मनोबल बढ़ाना बहुत बड़ी बात होती है. अगर कोई किसी काम को करने से डर रहा है तो उसे कहिये की आप यह कर सकते है बजाय यह बोलने के की आप यह नहीं कर सकते. हर person के अंदर किसी भी काम को करने का पोटेंशियल होता है पर वह इन्सान खुद को पहचान नहीं पाता. इसलिए अपने आसपास के लोगो का हमेशा ही उत्साह बढाने की कोशिश करे. अगर आप किसी के दोस्त हो तो अपने दोस्त का उत्साह बढाए. माता – पिता हो तो अपने बच्चो को उत्साहित करना न भूले.
मौका दे (Give Chance) :
कई बार ऐसा होता है की हमारे आसपास के लोग हमसे एक मौके की आश लगाये रहते है. Example : कोई टीचर क्लास में कुछ टास्क बच्चो को दे रहे है तो उसमे जो Main रोल प्ले करने के लिए होता है.. वह उस समय के लिए उनके पास मौका होता है. तो इस मौके को उन बच्चो को पहले देना चाहिए जो आत्मविश्वास की कमी महसूस कर रहे हो.
ऐसे ही इसे अपनी लाइफ के हर Condition में देखे. जिनका कॉन्फिडेंस गिरा है उनको आगे बढ़ने के लिए मौका देना शुरू करे. जितना आप उन्हें मौका दोगे उतना ही उनमे improvment आएगा और वे पहले से बेटर फील करेंगे. तो दुसरो को आगे बढ़ाना है तो उनका Confidence build करे.
सपोर्ट करे (Support Them) :
किसी पर्सन को कॉन्फिडेंस की जरूरत अपने career goals को पाने में, अपने सपनों को पूरा करने में और अपनी इच्छाओ को पूरा करने में चाहिए होता है. बिना confidence के वे सपने पूरे कर ही नही सकते. हमारे आसपास कई लोग होते है जो हमें हमारे करियर के प्रति Incourage करने के बजाय Discourage करते है तो आपको ऐसा नहीं बनना है.
शब्दों में बहुत ताकत होती है. किसी को आप दो शब्द अच्छा बोलोगे तो वो बहुत अच्छा फील करते है. ऐसे लोगो को उनके करियर के प्रति अच्छे वर्ड्स बोले जिससे वे अपने Goals को पाने के लिए एनर्जी फील करे और तेजी से आगे बढे.
कमियों को इग्नोर मारे (Be Ignore Weakness) :
कई बार हमारे क्लोज पर्सन कई ऐसी हरकते या बातें कर देते है जिससे हमें गुस्सा आ जाता है या जो सही नहीं है तो ऐसे मौके पर बहुत ज्यादा गुस्सा न होए. दुसरे को भी समझे की गलती हर किसी से हो जाती है. आपको अगर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाना है तो उनकी कमियों को दूर करना चाहिए. उनकी कमियों को दुसरे नजरिये से देखना चहिये. इस दुनिया में कोई भी इन्सान परफेक्ट नहीं है.
जरुरी नहीं की कोई चीज आप बेहतर करते हो तो दूसरा भी वही चीज बेहतर करे. सभी की लिमिट और interst अलग होता है. इसलिए दुसरो को समझे और उनकी छोटी – छोटी गलतियों की तरफ ध्यान कम ही दे.
तो दोस्तों ! यह था आर्टिकल की कैसे आप दुसरो का कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते है. दुसरो का आत्मविश्वास बढ़ाकर आप किसी को वह चीज वापस दे रहे है जो इस दुनिया में सबसे ज्यादा जरुरी है. आप में टेलेंट न हो चलेगा but अगर कॉन्फिडेंस नहीं होगा तो इसके सामने कोई भी टेलेंट कुछ भी नहीं.
भले ही आप में कितना ही प्रतिभा क्यों न हो अगर aatmvishvas नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते. इसलिए खुद के साथ – साथ दुसरो का भी confidece बढ़ाये और इस दुनिया में positivity फैलाये. आप अपना कॉन्फिडेंस अगर बढ़ाना चाहते है तो आप यह पढ़े : कैसे बढ़ाएं अपना आत्मविश्वास ?
All The Best !
हम आपके साथ लगातार ऐसे आर्टिकल पब्लिश करते रहेंगे हमारे साथ जुड़े रहे. आप अपने ब्राउज़र मे हमारा Page Bookmark कर ले या आप चाहे तो हमारा Facebook Page जरुर Like कर ले जिससे हर नए पोस्ट की जानकारी आपको जल्दी मिल जाए.
अन्य लेख यहाँ पढ़े : Self Improvment Article In Hindi
निवेदन- आपको How Boost Confidence Others In hindi – Dusro Ka Confidence Kaise Badhaye / दुसरो का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं –How Boost Confidence Others In hind Latest Self Improvment Article In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Thanx For Reading How Boost Confidence Others In hindi.
Leave a Reply