बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की जीवनी ! Ajay Devgan Biography In Hindi
Table of Contents
कभी वह एक्शन दिखाता है तो कभी हमें हँसाता है, कभी वह गंभीर हो जाता है तो कभी पागल आशिक बन जाता है. जी हाँ, हम बात कर रहे है हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की. अपनी एक्टिंग और एक्शन फिल्मो से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अजय देवगन आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार फिल्म अभिनेता है. अजय फिल्मो के अलावा एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी है.
अजय एक पंजाबी बैकग्राउंड से belong करते है. अजय देवगन को बेहतरीन अभिनय के लिये कैरियर में 2 बार राष्ट्रीय फिल्मफेयर अवार्ड्स, बेस्ट एक्टर और भारत सरकार की तरफ से पद्दम श्री अवार्ड्स से भी नवाजा गया हैं. आज अजय देवगन को बॉलीवुड के टॉप हीरोज में गिना जाता है. इनकी शादी प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल के साथ हुई.

Ajay Devgan
Ajay Devgan Biography In Hindi
Short Info About Ajay Devgan In Hindi
पूरा नाम – अजय देवगन
जन्म – 2 अप्रैल 1969, दिल्ली, भारत
पिता – वीरू देवगन
माता – वीणा देवगन
शिक्षा – स्नातक मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से
शादी – अभिनेत्री काजोल से
बच्चें – बेटी न्यासा और एक बेटा युग
पुरस्कार – बेस्ट अभिनेता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
पेशा – अभिनेता, निर्माता और निर्देशक
पहली फिल्म – फूल और काटें (1991)
लम्बाई – 1. 75 m
धर्म – हिन्दू
फेवरेट कलर – काला रंग
फेवरेट खेल – क्रिकेट
लेखक – फिल्म (यू मी और हम) और शिवाय
अजय देवगन की जीवनी ! Ajay Devgan Biography In Hindi
अजय देवगन का शुरूआती जीवन :
अभिनेता अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता का नाम वीरू देवगन और माता का नाम वीणा देवगन हैं. इनके पिता हिंदी सिनेमा में स्टंटमैन का कार्य करते थे और माता हिंदी फिल्मों का निर्माण करती थीं. अजय की शिक्षा मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से स्नातक हुई. अजय देवगन के पास अपना एक प्राइवेट जेट हैं जिससे अजय देवगन सफर के लिए इसी जेट से उड़ान भरते हैं.
अजय देवगन ने अपने कैरियर में कई किरदार किये है जिसमे कभी विलेन, कभी हास्य का और कभी गंभीर एक्टर का रोल निभा चुके हैं. अजय देवगन अवार्ड्स शो में बहुत ही कम दिखाई देते हैं. वे अपने कार्य में बिजी रहते हैं. अजय देवगन की शादी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल से 1999 में हुई. अजय देवगन की शादी लव मैरिज हुई. इनके 2 बच्चें हैं, न्यासा और युग. अजय देवगन का नाम भारतीय हिंदी सिनेमा के कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका हैं जैसे – करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, और कंगना रनावत आदि. लेकिन शादी अजय ने काजोल से सन 1999 में की.
अजय देवगन का फ़िल्मी कैरियर :
अजय देवगन ने अपने फिल्मों की शुरुआत निर्देशक सन्देश कोहली की फिल्म फूल और काटें से की. अजय की यह फिल्म काफी हिट हुई. इस फिल्म के कई सीन ने अजय को बॉलीवुड में दमदार आगाज कराया था. फिल्म फूल और काटें में अजय देवगन द्वारा दो बाइको के ऊपर पैर रखकर की गई एंट्री आज तक सभी के लिये चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
इसके बाद अजय देवगन ने फिल्म जिगर में काम किया, उसके बाद अजय देवगन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी जैसे – दिलवाले, सुहाग, नाजायज, दिलजले और इश्क आदि. अजय देवगन ने हिंदी सिनेमा में कई अभिनय किये हैं, कभी एक्शन हीरो, कभी रोमांटिक और कभी विलेन और कभी गंभीर किरदार. वे 2011 में आई निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में फिर एक्शन हीरो में दिखाई दिये थें.
अजय ने हर शैली के किरदार निभाये हैं. अजय को गोलमाल फिल्मो की सीरिज के द्वारा एक हास्य अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है. अजय देवगन ने अपने हिंदी सिनेमा के कैरियर में 110 से भी अधिक फिल्मों में काम करके कई सुपरहिट सदाबहार फिल्में बॉलीवुड को दिये हैं. अजय देवगन ने अपनी एक खुद की एक होम प्रोडक्शन भी खोली हैं. जो 2000 में स्थापित किया.
अजय देवगन की कुछ अभिनीत फिल्में :
फूल और काटें, जिगर, दिल हैं बेताब, एक ही रास्ता, शक्तिमान, धनवान, संग्राम, दिव्य शक्ति, प्लेटफार्म, विजयपथ, कानून, सुहाग, दिलवाले, हलचल, गुंडाराज, हकीकत,जंग, दिलजले, जान, इश्क, इतिहास, जख्म, प्यार तो होना ही था, मेजर साहब, हिंदुस्तान की कसम, राजू चाचा, लज्जा, तेरा मेरा साथ रहें, हम किसी से कम नहीं, एल ओ सी, कारगिल, चोरी-चोरी, परवाना, गंगाजल कयामत, जमीन, भूत, खाकी, रेनकोट, मस्ती, जमीर, शिकार, ब्लैकमेल, अपहरण, काल, गोलमाल, ओमकारा, बेनाम, हल्लाबोल, कैश, आग, यू मी और हम, महबूबा, राजनीति, सिंघम, तेज, हिम्मतवाला, सत्याग्रह, सिंघम रिटर्न, एक्शन जैक्शन, अरे भाई, दृश्यम, फितूर, शिवाय और गोलमाल अगेन.
अजय देवगन द्वारा निर्मित की गई फ़िल्में :
यू मी और हम, द अवेकनिंग और राजू चाचा
आज अजय देवगन की फिल्मो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और फिल्मो की प्रसिद्धि बढती ही जा रही है जिससे आने वाले समय में अजय देवगन से काफी अच्छी फिल्मो की उम्मीद की जा सकती है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. हमें कमेंट के बारे में जरुर बताये.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Ajay Devgan in Hindi – Ajay Devgan Ki Jeevani / Ajay Devgan Biography In Hindi – अजय देवगन की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
आपके वेबसाइट पर बहुत सारे प्रेरणादायक जीवनी उपलब्ध है । ऐसे ही लिखते रहे
Hello sir im uneployment plz
Help me apka fan vinay