खुश रहने वाले लोगो की तीन आदते 3 Habit Of Happy People In Hindi
Table of Contents
हमारे आसपास कई ऐसे लोग होते है जो हमेशा हमें बहुत खुश नजर आते है. चाहे दुःख हो या ख़ुशी वे हर मौके पर खुश होने का बहाना ढूंढ ही लेते है. ऐसे लोगो में कुछ खास आदते होती है जिस कारण वे हमेशा खुश नजर आते है. वही कई ऐसे लोग भी होते है जो अपनी Life में बहुत Safal होते है लेकिन वो कभी भी खुश नहीं रह पाते.
अब आप सोचेंगे की ऐसा क्यों ? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन दोनों लोगो की Habits में diffrence होता है. ख़ुशी का सफलता से बस Temporary Connection होता है, अगर आप सोचते है की आप सफल होने के बाद हमेशा खुश रहोगे तो आप गलत सोचते है. सफलता की गारंटी ख़ुशी की गारंटी नही है. चलो अब बहुत बातें हो गई, अब मैं आपको खुश रहने वाले लोगो की तीन आदते बताता हूँ.

Habit Of Happy People
How To Be Happy In Life Hindi
दुसरो से कोई उम्मीद नहीं रखते :
जी हाँ, आपने सही पढ़ा. खुश रहने वाले लोग दूसरो से कोई उम्मीद या अपेक्षा नहीं रखते. अगर आप ऐसे व्यक्ति है जो अपने किसी काम के लिए दूसरो पर उम्मीद लगाये रखते हो तो आप दुखी ही रहोगे. For Example – कोई बाप अपने बेटे से हमेशा यह उम्मीद करता है की उसका बेटा हमेशा उसके अनुसार ही चलेगा और जैसे राय वह देगा उसका बेटा उसी हिसाब से चले. अगर उस पिता की ऐसी mentality है तो उस पिता को दुखी होने से कोई नहीं बचा पायेगा.
आप दुसरो पर भरोसा रखे और उनसे आशा भी करे. लेकिन किसी भी बात को उनपर थोपकर उम्मीद न लगाए. हमारा सिर्फ खुद पर अधिकार है किसी दूसरे को हम Control नही कर सकते. आप दूसरो को सिर्फ सही रास्ता दिखा सकते है, बाकी उनकी मर्जी होती है की वह उस रास्ते पर चले या नहीं. इसलिए खुश रहना है तो दूसरो की Care करे पर उनसे आँख बंद करके उम्मीद मत लगाये.
खुद पर डिपेंड रहते है :
खुश रहने वाले लोगो की दूसरी आदत होती है खुद पर डिपेंड रहना. खुश रहने वाले लोग कभी भी किसी भी स्थिति में दूसरो के भरोसे नहीं बैठे रहते. वो खुद को इतना काबिल बना लेते है की हर स्थिति को खुद ही संभाल लेते है. जब आप अपने किसी काम के लिए दुसरो के भरोसे हो जाते हो और आपके भरोसे के अनुसार वह काम नहीं होता तो आप दुखी हो जाते है.
For Example: घर में जब मुझे कोई काम करना हो, खाना बनाना हो या कुछ भी Other Work करना हो तो उसके लिए मैं किसी दूसरे पर Depend नहीं रहता. दुसरे लोग अगर वह काम अपनी मर्जी से कर देते है तो वह सोने में सुहागा है लेकिन हम हमेशा उनपर ही depend होने लग जाए तो दुःख हमारे साथ ही चलेगा.
एक बच्चा अपनी माँ पर हमेशा depend रहता है और जब उसकी माँ बच्चे से थोड़ा भी दूर जाए तो वह बच्चा रोने लग जाता है यानी दुखी हो जाता है. इसलिए दुसरो के साथ रहे और ख़ुशी से रहे लेकिन दुसरो पर हमेशा depend न रहे.
वही करते है जो उनको पसंद है :
खुश रहने वाले लोगो की तीसरी आदत होती है – उसी काम को करना जिस काम को करके उन्हें ख़ुशी मिले. आज अधिकांश लोग वह काम करते है जो दूसरे लोग उनसे करवाते है या करने के लिए बोलते है, इसीलिए वे हमेशा दुखी रहते है. जो दुसरो के हिसाब से अपनी ज़िन्दगी जियेगा वह कुछ Moment के लिए तो Happy हो सकता है लेकिन अपनी लाइफ से संतुष्ट नहीं हो सकता.
खुश रहना है तो simple सा तरीका है की वही करे जो आपके अंदर से आवाज आती है. अपने अंदर की आवाज को मरने मत दे. जो आपको पसंद है आप वही अगर करते है तो आप हमेशा खुश रहोगे चाहे वह काम करने में आपको कितनी मुश्किल क्यों नहीं आ रही हो.
For Example : मोहन का मन है की वह बिजनेस करे लेकिन उसके पिताजी चाहते है की वह इंजीनियरिंग की पढाई करके एक अच्छी नौकरी करे. अगर मोहन अपने पिता की बात सुनकर उनके अनुसार ही नौकरी करने लगेगा तो वह दुखी ही रहेगा क्योंकि उसका interst उस चीज में नहीं है. वही अगर वह पिता की बात को टालकर अपना पसंदीदा काम यानि बिजनेस करे तो उसे उस काम को करने में जो ख़ुशी मिलेगी वह हर कीमत से अनमोल है. इसलिए काम करे लेकिन वही कम करे जो आपको पसंद हो, आपकी लाइफ है इसलिए इसपर हक़ भी आपका है.
तो दोस्तों यह लेख था खुश रहने वाले लोगो की तीन आदते. खुश रहने के लिए हमें किसी भी Reason की जरूरत नहीं होती. अगर हम चाहे तो किसी भी क्षण में खुश रह सकते है. अगर आप अपने बाहरी दुनिया की मारामारी से निकलकर देखोगे तो आपको खुश रहने के हजारो रीज़न मिलने लगेंगे. इसलिए अब आप भी खुश रहने की ये तीन आदते अपनी लाइफ में शामिल करे और हमेशा Happy रहे.
हम आपके साथ लगातार ऐसे आर्टिकल पब्लिश करते रहेंगे हमारे साथ जुड़े रहे. आप अपने ब्राउज़र मे हमारा Page Bookmark कर ले या आप चाहे तो हमारा Facebook Page जरुर Like कर ले जिससे हर नए पोस्ट की जानकारी आपको जल्दी मिल जाए.
अन्य लेख यहाँ पढ़े : Self Improvment Article In Hindi
निवेदन- आपको 3 Habit Of Happy People In Hindi – Hamesha Khush Happy Kaise Rahe / खुश रहने वाले लोगो की तीन आदते – How To Be Happy In LIfe Latest Self Improvment Article In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
bahut baar yesa hota hain hm chahkr bhi khushi se rh nahi pate tab hame kya karna chahiye?
M ek singal insan hu plz batay ki sadi karu ya nahi ho sadi to akela kaise jivan jiu
Good information
Best yaar
Bahut achcha laga puri koshish karunga ki inhe life me utaru
Positivity se bharpur article
sir ye sob pst padhte padhe meri puri life thik ho goya tank u sir..
ye post padhte padhte mera pura life thik ho goya tank you sir
Nice sir ji
bahut achchhi post.
life me kisi dusre ke bharose rahne vala sdaev dukh pata have.
such kaha aapne khush rahne wale log bs ye chhoti chije dhyan me rakhte hai aur khus rhte hai. thankyou sir
achha article likha hai