राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की जीवनी !!! Vasundhara Raje Biography In Hindi
वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री रही है. अभी वर्तमान में राजस्थान की मुख्यमंत्री है और राज्य की 24वी मुख्यमंत्री है. इन्होंने अपना कार्यकाल 13 दिसम्बर 2013 को मुख्यमंत्री ( राजस्थान ) के रूप में शपथ ग्रहण में लिया था.

वसुंधरा राजे सिंधिया
वसुंधरा राजे का जीवन ::
वसुंधरा राजे का जन्म 8 मार्च 1953 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम जीवाजीराव सिंधिया और माता का नाम विजयाराज सिंधिया हैं. इनका विवाह हेमंत सिंह से हुई. वसुंधरा की शादी धौलपुर के एक जाट राजघराने में हुआ और इनका एक बेटा है दुष्यंत सिंह. दुष्यंत की शादी गुर्जर राजघराने में निहारिका के साथ हुआ. वसुंधरा की शुरूआती शिक्षा प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में हुई, उसके बाद सोफिया महाविद्यालय मुंबई से इकोनॉमिक्स और साइंस ऑनर्स से स्नातक की डिग्री हाशिल की. राजे को बचपन से ही घुड़सवारी, बागवानी, संगीत और फोटोग्राफी का शौक था.
Vasundhara Raje Life – Biography In Hindi
वसुंधरा राजे का राजनीति में कदम ::
वसुंधरा को राजनीति विरासत में मिली हैं. राजे को सन 1984 में बीजेपी के राष्टीय कार्यकारणी में शामिल किया गया. दो साल तक राजे को राजस्थान की युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष बनाया गया. 1987 में वसुंधरा राजस्थान बीजेपी की उपाध्यक्ष बनी. अटल बिहारी के समय विदेश राज्य मंत्री बनाया गया (1998). 1999 में राजे को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में स्वतंत्र प्रभार का कार्यभार सौपा गया और बाद में राजस्थान बीजेपी की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया.
विधायक- 1985 से 1990 तक पहली बार, 2003 से 2008 तक दूसरी बार, 2008 से 2013 तक तीसरी बार राजस्थान के विधानसभा की मेम्बर रही.
सांसद – 1989 से 1991 तक 9वी लोकसभा की मेम्बर, 1991 से 1996 तक 10वी लोकसभा की, 1996 से 1998 तक11 वी, 1998 से 1999 तक 12वी और 1999 से 2003 तक 13वी लोकसभा की सदस्यता रही.
निवेदन- आपको All information about Vasundhara Raje In Hindi – Vasundhara Raje Ki Jeevani / मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply