शिक्षक दिवस पर निबन्ध, भाषण और बधाई संदेश !!! Teachers Day Speech Essay Status In Hindi
शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक का काफी अहम रोल होता हैं. भारत में शिक्षक दिवस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं. इनका जन्म 5 सितम्बर को हुआ था और तभी से ही इनके जन्म दिवस के मौके पर हर साल भारत 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता हैं. आपको शिक्षक दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनायें.

MY TEACHER MY HERO
शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत :
आजादी के बाद उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनें श्री राधाकृष्णन को उनके कुछ शिष्यों ने कहा कि आपके जन्म दिवस को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनायंगे. तब से हर साल भारत पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता हैं.
एक बार की बात है कई लोग राधाकृष्णन के पास गए और बोले कि आज आपका जन्म दिन है और आज आपका जन्म दिन मनायंगे इतने में राधाकृष्णन बोले कि मेरा जन्म दिवस मनाने के बजाय इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाओ जिससे देश के शिक्षकों को सम्मान मिल सकें. विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं, मतलब देश का भविष्य विद्यार्थियों के बेहतर विकास से हो पायेगा.
इनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को हुआ था, सर्वपल्ली जी का शिक्षा के प्रति बहुत ही ज्यादा भरोसा था. प्राचीन काल से ही गुरु और शिष्य का एक अलग नाता रहा हैं. एक गुरु ही अनेक विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य की ओर ले जा सकता हैं. शिक्षक ही देश के लिये अच्छे और होनहार व्यक्ति, अच्छा ज्ञान और विद्या दे सकता हैं.
एक शिक्षक हमें ज्ञान ही नहीं देते बल्कि वों हमारे व्यक्तिगत विकास और विश्वास तथा कौशल स्तर को भी सुधारते हैं. वों हमें इस प्रकार काबिल बनातें है कि हम किसी भी मुसीबत का सामना करने के लिये तैयार हो जाए.
सभी के लिये 5 सितम्बर का दिन कुछ खास होता हैं. इस दिन अपने गुरुओं को शिष्य सम्मान देते है. यह हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता हैं. इस दिन गुरु और शिष्य के बीच रिश्तों की खुशी को मनाने में इस दिन एक अच्छा दिन हैं. इस विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरूजी को कुछ Gifts आदि चीजे भेटं करते हैं. जैसे – पेन, कापी और कुछ अपने मन पसंद चीजें उपहार में देते हैं.
इस दिन शिष्य अपने गुरुओं को सोशल नेट्वर्किंग साईट, Facebook, Twitter, Whatsapp और Video और Audio Message, ई- मेल आदि ऑनलाइन बातचीत करते है और बधाईयाँ देते हैं.
जरूर पढ़े : डॉ राधाकृष्णन के विचार
शिक्षक दिवस पर कुछ बधाई संदेश और कुछ Status :
दोस्तों ! आज हम आपके साथ टीचर को Thanks करने के लिये प्रेरक कथन और शायरी लिख रहे है आपको जरुर अच्छा लगेगा.
*. मुझे पढ़ाने – लिखाने के लिये आपका बहुत धन्यवाद मुझे सही और गलत की परिभाषा सिखाने के लिये भी आपका बहुत शुक्रिया. मेरा मित्र गुरु और प्रकाश के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद.
*. हमें शिक्षित करने के लिये अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयास किये हैं, हम आपके सदा आभारी रहेंगें.
*. मै काफी हूँ जो मुझे आप जैसा एक गुरु मिला, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभ कामनाओं के साथ आपका शिष्य.
*. आज टीचर डे पर हम आपको यह बताना चाहते है कि आपने जिस तरह से हमें पढ़ाया और आपने हमारा ध्यान रखा, यही गुण आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनता हैं. ”Happy Teachers Day ”.
*. माता देती हैं जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक हमें ज्ञान देता हैं और जीना ‘ जीवन है एक सच्चा. शिक्षक दिवस की शुभ कामनाएं.
*. आप जैसी आध्यापिका होना ईश्वर के आर्शीवाद के समान है, मेरी दुनिया बदलने के लिये आपको थैंक्स.
*. आपसे सीखना, आपको सुनना, आपसे पूछना, आपके साथ खुश रहना, आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनता हैं. Have a Wonderful Teacher Day .
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
*. शिक्षको के बारे में बोले गये अनमोल कथन
*. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी
निवेदन- आपको All information about Teachers Day (5 September) in hindi – Teachers Day (5 September) Par Poori Jankari / शिक्षक दिवस पर निबंध आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Also Used On Teachers Day In Hindi, Teachers Day Essay Hindi, 5 September Ke Bare Me, Happy Teachers Day Status In Hindi, History About Teachers Day In Hindi
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
शिक्षक दिवस के लिये आपने बहुत खुब लिखा हैं
बहुत ही उम्दा …. nice article …. ऐसे ही लिखते रहिये और लोगों का मार्गदर्शन करते रहिये। 🙂 🙂