महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की जीवनी ! Raj Thackeray Biography In Hindi
महाराष्ट्र की राजनीति में राज ठाकरे एक बहुत बड़ा नाम है. राज ठाकरे मनसे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख हैं. राज ठाकरे पूर्व शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे और वर्तमान में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. राज ठाकरे अपने चाचा बाल ठाकरे की तरह काफी तेज और भड़काऊ भाषण के लिये जाने जाते हैं.
Raj Thackeray Life Biography In Hindi

Raj Thackeray
पूरा नाम – राज श्रीकांत ठाकरे
जन्म – 14 जून 1968, मुंबई, महाराष्ट्र
पिता – श्रीकांत केशव ठाकरे
माता – कुंदा ठाकरे
चाचा – बाल ठाकरे
चाची – मीना ठाकरे
शादी – शर्मीला ठाकरे
बच्चे – एक बेटा और एक बेटी, अमित ठाकरे और उर्वशी ठाकरे
शिक्षा – स्नातक दादर, मुंबई से
निवास – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राजनैतिक पार्टी – महाराष्ट्र नव निर्माण सेना संस्थापक और अध्यक्ष
राज ठाकरे का निजी जीवन :
राज ठाकरे का जन्म 14 जून 1968 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम श्रीकांत केशव ठाकरे और माता का नाम कुंदा ठाकरे हैं. श्रीकांत ठाकरे बाल ठाकरे के छोटे भाई हैं और राज ठाकरे की माता बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की छोटी बहिन हैं. राज के पिता एक संगीतकार रहे हैं और बड़े भाई बाल ठाकरे की तरह कार्टूनिस्ट और लेखक भी हैं. राज ठाकरे की पत्नी निर्देशक मोहन वाघ की बेटी हैं, जिसका नाम शर्मीला ठाकरे है.
राज ठाकरे की शिक्षा बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल से हुई. उसके बाद राज ठाकरे ने सर जे. जे. कॉलेज से आर्ट की शिक्षा प्राप्त की. राज अपने पापा और चाचा की तरह एक चित्रकार हैं. राज ठाकरे को बॉलीवुड से बहुत ही ज्यादा लगाव हैं. राज ने अपने चाचा बाल ठाकरे पर एक फोटो जीवनी प्रकाशित की हैं जिसका नाम केशव बाल ठाकरे हैं.
राज ठाकरे की राजनीति :
राज ठाकरे ने शुरू में शिवसेना के साथ अपनी राजनीति शुरु की थी. कभी इनको शिवसेना के भावी नेता के तौर पर देखा जाता था लेकिन बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे की तरफ ज्यादा झुकाव रखा जिससे नाराज होकर राज ठाकरे ने 2006 में अपनी खुद की एक अलग पार्टी बना डाली. जिसका नाम महाराष्ट्र नव निर्माण सेना रखा गया. इसका प्रतीक रेलवे इंजन हैं. जो पहले शिवसेना में कार्यकर्ता थे वे बाद में मनसे में शामिल हो गए थे.
शुरू में इस पार्टी ने उत्तर भारतीयों पर राजनीतिक और शारीरिक तौर पर हमले किये थे. 2003 के समय में राज ने पुरे महाराष्ट्र में 80 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया था लेकिन यह सपना ही रह गया हैं. 2009 के चुनावों में उनकी पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को अच्छी सीटें मिली थी.
राज ठाकरे के साथ विवाद :
2000 में राज ठाकरे के ऊपर उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा करने के आरोप लगे थे. राज ठाकरे ने दादर में एक रैली में कहा था कि अगर उत्तर भारतीयों के लोग कुछ दादागिरी करते हैं तो उनको मुंबई में रहने नहीं दिया जायेगा और उनको मुंबई छोड़ना पड़ेगा. राज ठाकरे ने एक बार फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र में उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं कराने का आदेश दिया था और धमकी भी दी थी.
निवेदन- आपको All information about Raj Thackeray in Hindi – Raj Thackeray Ki Jivani / राज ठाकरे की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Sir main aapki bahot baddi fan Hun agar mujhe aapse milna ho to kaise mil sakti Hun plz