परेश रावल भारतीय हिंदी फिल्मों के स्टार और खलनायक ! Paresh Rawal Life – Biography In Hindi
परेश रावल को आपने हिंदी सिनेमा में कई तरह के रोल में देखा होगा कभी हीरो कभी विलेन की भूमिका में और कभी कॉमेडी फिल्मों में. परेश गुजरात से हैं भारत सरकार ने इन्हें पद्दम भूषण से भी नवाजा हैं. परेश रावल को भारतीय सिनेमा में हास्य अभिनेता के तौर पर फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका हैं.

परेश रावल
जन्म – 30 मई 1950, मुंबई, महाराष्ट्र
जातीयता – रावल गुजराती
विवाह – स्वरुप सम्पत
बच्चे – आदित्य और अनिरुद्ध
परेश रावल का व्यक्तिगत परिचय :
परेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ था. इनकी शादी पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री स्वरुप सम्पत से हुई. इनके दो बच्चे हैं – आदित्य और अनिरुद्ध. परेश रावल ने नरसी मोजी कॉलेज से कोमर्स एंड इकोनॉमिक्स नरसी मोजी मैनेजमेंट स्टडीज की.
परेश रावल का सिनेमा में उनका सफर :
परेश रावल ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म होली 1984 से की थीं. इस फिल्म में परेश रावल ने सहायक एक्टर के तौर पर काम किया था. कुछ ही फिल्मो में परेश रावल में हीरो का रोल किया था लेकिन बाद में रावल फिल्मो में खलनायक की भूमिकाओं में दिखने लगें. परेश रावल ने 1980 से 90 के समय तक 100 से अधिक फिल्मों में विलेन का रोल निभाया था. जैसे – कब्जा, किंग अंकल,
राम लखन और बाजी आदि में अच्छा कार्य किया. परेश रावल हिंदी सिनेमा में विलेन के रोल के साथ-साथ हास्यास्पद फिल्मे भी निभा चुके हैं. 2001 में आयी फिल्म हेरा-फेरी में वे मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
इसी फिल्म में परेश रावल को हास्यास्पद अभिनेता के लिये फिल्मफेयर आवार्ड मिल चुका हैं. इस फिल्म में उनका किरदार बाबूराव का था. जो बॉक्स ऑफिस पर काफी चली थीं. इस फिल्म ने दर्शको का अच्छा मनोरंजन किया था. परेश रावल को हिंदी सिनेमा में उनके खलनायक के रूप में दमदार अभिनय के लिये 1994 में सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार का खिताब भी मिल चुका हैं.
राजनीति में भी हाथ आजमाया :
परेश रावल राजनीति के मैदान में भी हाथ आजमाया उन्होंने अहमदाबाद, गुजरात से चुनाव लड़ा और विजय हुए. अभी वर्तमान में यही से सांसद हैं. परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के अच्छे राजनेता बन गए हैं.
निवेदन- आपको All information about Paresh Rawal in hindi – Paresh Rawal Ki JIvani / परेश रावल की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Gajab Ki post likhi hai.