भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की जीवनी – Difence Minister Nirmala Sitharaman Life Biography In Hindi
भारत के इतिहास में पहली बार कोई महिला रक्षा मंत्री बनी हैं. निर्मला जी भारतीय जनता पार्टी की एक राजनीतिज्ञा हैं. वर्तमान में मोदी के मंत्रीमंडल विस्तार में वे देश की रक्षा मंत्री बनी हैं. पहले वे वाणिज्य और उद्योग तथा कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं. देश के इतिहास में पहली बार कोई महिला इतनी शक्तिशाली पद आई हैं.

निर्मला सीतारमण
जन्म – 18 अगस्त सन 1959, तिरूचिरापल्ली, तमिलनाडु, भारत
पूरा नाम – निर्मला सीतारमण
पति – डॉ. परकाल प्रभाकर
बच्चे – एक लड़की
राजनैतिक पार्टी – बीजेपी
आवास – नई दिल्ली
शिक्षा – जवाहरलाल विश्वविद्यालय से एम. फिल.
धर्म – हिन्दू
वर्तमान में पद – भारत की महिला रक्षा मंत्री, 3 सितम्बर 2017
बीजेपी में कदम – 2006 में निर्मला सीतारमण भारतीय जनता पार्टी से जुडी.
निर्मला सीतारमण की जीवनी :
निर्मला सीतारमण का जन्म तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था. निर्मला ने तमिलनाडु से सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की हैं और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से एम. फिल. किया. निर्मला ने BBC की विश्व सेव आमीन में भी कार्य कर चुकी हैं. निर्मला सीतारमण हैदराबाद भारत में प्रणव स्कूल के संस्थापको में से एक हैं. निर्मला का विवाह डॉ. परकाल प्रभाकर से हुआ जो लंदन के स्कूल ऑफ इकोनोमिक और भारत के जवाहरलाल नेहरू के पूर्व छात्र रह चुकें हैं. निर्मला जी पति एक राईट-फोलियो कंपनी में एमडी के पद पर हैं.
निर्मला सीतारमण की राजनीतिक जिंदगी :
निर्मला सीतारमण भारत की महिला राष्ट्रीय आयोग की मेम्बर भी रह चुकी हैं. वे 3 सितम्बर 2017 को मोदी जी के मंत्रीमंडल विस्तार के बाद उन्हें देश के रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी हैं. इससे पहले वह वाणिज्य और उद्योग, वित्त व कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री रह चुकी हैं. निर्मला इंदिरा गाँधी के बाद देश की रक्षा मंत्रालय संभालनेवाली वाली भारतकी दूसरी महिला हैं. इंदिरा गाँधी जब प्रधानमंत्री थी तब उन्होंने रक्षा मंत्रालय अपने पास रखा था.
निर्मला सीतारमण से जुडी कुछ रोचक बातें :
निर्मला सीतारमण की शादी लव मैरिज हुई थीं कैसे ? क्योंकि उनके पति डॉ परकाल प्रभाकर और निर्मला सीतारमण दोनों ही पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक साथ पढाई कर चुके हैं. वही से प्यार शादी में बदल गयी. अभी उनकी एक पुत्री हैं. शादी के बाद दोनों लंदन शिफ्ट हो गए थे, फिर पुत्री के जन्म के बाद वे भारत वापस आ गए और हैदराबाद में बस गए.
निर्मला सीतारमण को सिम्पल रहना पसंद हैं, उनको कॉटन की साड़िया पहनना पसंद है. गले में चेन और हाथों में कड़े पहनना पसंद है. निर्मला जी अखबार पढ़ने का काफी शौक हैं, जिसे वह 3 घंटे पढ़ने में समय लगाती हैं. निर्मला सीतारमण अधितकतर अंग्रेजी का ही इस्तेमाल करती है, हिंदी में बहुत कम बोलती हैं.
निवेदन- आपको All information about Nirmala Sitharaman In Hindi – Nirmala Sitharaman Ki Jeevani / निर्मला सीतारमण की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply