सुरों की कोकिला लता मंगेशकर की जीवनी !! Best Play Back Singer Lata Mangeshkar In Hindi
भारत की सुरों की कोकिला श्रीमती लता मंगेशकर ने भारतीय हिंदी और अन्य भाषाओ में 30000 से भी अधिक गानों में अपनी आवाज दी हैं. लता जी की पहचान भारत में एक पार्श्वगायिका के रूप में रही हैं. लता जी की एक बहिन भी है जिनका नाम हैं आशा भोसलें ये भी गायिका हैं. लता जी का जन्म एक मराठा परिवार में हुआ.
लता जी के पिता उस समय रंगमंच के कलाकार थे, लता जब 7 साल की थीं तब उनका परिवार मुंबई आ गया और मुंबई में बस गए. लता जी चार भाई-बहिन हैं जिसमे तीन बहिन और एक भाई हैं. बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर, आशा भोसलें तथा एक भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर हैं. लता और उनके बहिनों ने सिंगिंग को अपनी आजीवका समझा और इसी पर ध्यान दिया.

लता मंगेशकर
जन्म – 28 सितम्बर 1929, इंदौर, भारत
पिता का नाम – दीनानाथ मंगेशकर
माता का नाम – शेवंती मंगेशकर
भाई-बहिन – 4 भाई-बहिन
पार्श्व गायन में लता की रूचि :
लता जी बचपन से ही एक सिंगर बनने की इच्छा थीं. बचपन में लता फिल्म चंडीदास देखकर काफी प्रभावित हुई. लता के पिता जी नहीं चाहते थे कि लता फिल्मों में गाने गाये, जब लता 13 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गयी थीं. तब लता मंगेशकर को पैसो की जरूरत पड़ी तथा काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लता जी का सिर्फ सिंगिंग की ओर ध्यान था.
पिता की मौत के बाद लता को पैसो की दिक्कत आ गयी, तब लता ने हिंदी और मराठी कुछ फिल्मों में काम किया. जिनमे माझे बाल, छत्रपति शिवाजी और नूरजहाँ कुछ खास हैं. लता के पीछे उनकी बहिन आशा भोसलें का भी बड़ा हाथ हैं लेकिन लता को फिल्मो में गाने का मौका 1947 में मिला. इस फिल्म का नाम था आपकी सेवा में और इस फिल्म में गाये हुए गाने की खूब चर्चा हुई.
उसके बाद लता ने मजबूर फिल्म के लिए गाना गाया, ” अंग्रेज़ी छोअरा चला गया और ”दिल मेरा तोड़ा हाय मुझे कही नहीं छोड़ा तेरे प्यार नें ”’ आदि गाने गाये. लता को 1949 में एक बड़ा मौका तब मिला जब मधुबाला फिल्म के लिये उन्होंने एक गाना गाया. गीत का नाम हैं ” आयेगा आने वाला ” |
लता को फिल्मों में गानों के लिए पुरस्कार :
फिल्मफेयर पुरस्कार – 1958, 62 , 65 , 69, 93 और 1994.
राष्ट्रीय पुरस्कार – 1972, 75 और 1990.
महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से पुरस्कार – 1966 और 1967.
पद्दम भूषण – 1969.
Lata Mangeshkar के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा गीत गाने का world रिकार्ड हैं. उनके इस सम्मान के लिये गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने सन 1974 में अपनी तरफ से पुरस्कार दिया. हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहब पुरस्कार – 1989 में इन्हें मिला. लता जी को सन 2001 में भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न से भी नवाजा गया. लता जी 30 से अधिक भाषाओं में 30000 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं. लता मंगेशकर ने हमेशा बिना चप्पलें, जूते तथा सैंडल के नंगे पाँव ही गाना गाया हैं.
लता मंगेशकर के 1960 के दौर के सुपरहिट गानें :
फिल्म का नाम — गाने के बोल
मुगले ए आजम — प्यार किया तो डरना क्या
दिल अपना प्रीत पराई — अजीब दस्ता है ये
गाइड — गाता रहे मेरा दिल
ज्वेल थीप — होठों पे बात
लता मंगेशकर के 1990 के समय हिंदी फिल्मों के लिये गानें :
Lata Mangeshkar 1990 Hit Songs – लेकिन ,दिल वाले दुल्हनिया ले जायेगें, दिल तो पागल हैं, हम आप के है कौन, मोहबतें , वीर जारा, लम्हे, डर
दोस्तों ! आजकल लता मंगेशकर अपने heath के कारण गानें नहीं गा पा रही हैं. लता ने 2000 के बाद कुछ ही फिल्मो ले लिये गाने गाये है जैसे- फिल्म लगान में ” ओ पालन हारे ” , रंग दे बसंती , लुका छिपी और फिल्म बेवफा में ” कैसे पिया से कहे आदि शामिल हैं. लता जी एक लिजेंड हैं जिस पर हर भारतीय को गर्व हैं. लता जी खेलो में भी शौक रखती हैं क्रिकेट उनका प्रसिद्ध खेल हैं.
लता के फेवरट्स क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं तथा सचिन भी लता जी को अपनी माँ की तरह मानते हैं. हम यही चाहते है कि लता जी का heath ठीक हो और जल्दी से कोई गाना हमें सुनने को मिलें. हम लता मंगेशकर की अच्छी हेल्थ और लम्बी आयु के लिये प्रार्थनाएं करते हैं.
निवेदन- आपको All information about Lata Mangeshkar In Hindi – Lata Mangeshkar Ki Jivani / लता मंगेशकर की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply