बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की जीवनी – King Khan Shah Rukh Khan Biography In Hindi
शाहरुख खान भारतीय हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, बॉलीवुड में उनका कद काफी बड़ा हैं. शाहरुख खान भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता, टेलीविजन कलाकार और एक परोपकारी व्यक्ति हैं. इनके कई नाम है जो इनके चाहने वाले पुकारते हैं, कोई इन्हें बॉलीवुड का बादशाह तो कोई एसआरके और किंग खान आदि बोलते है. Shah Rukh Khan ने भारतीय फिल्म उद्द्योग को काफी योगदान दिया हैं.
किंग खान को 14 फिल्मफेयर अवार्ड मिले हैं. बॉलीवुड में दिलीप कुमार और शाहरुख खान ही दो व्यक्ति है जिन्हें 8-8 बार सर्वश्रेष्ठ एक्टर का खिताब मिल चुका हैं. इनके हिंदी सिनेमा में योगदान के लिये भारत सरकार द्वारा 2005 में पद्दम श्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत रंग मंचों और नाटको तथा कई टेलीविजन धारावाहिक कार्यक्रम के माध्यम से किया.
शाहरुख भारतीय हिंदी सिनेमा के सबसे धनी इंसान हैं और शाहरुख़ खान का मन्नत वाला बंगला भी सबसे बड़ा हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी उनके चाहने वाले बहुत हैं. उनका कद इतना बड़ा है की लंदन के मैडम तुषाद में उनका मोम का पुतला बना हैं.

किंग खान शाहरूख खान
पूरा नाम – शाहरुख खान
अन्य नाम – किंग खान, बॉलीवुड का बादशाह और एसआरके
जन्म – 2 नवम्बर 1965 को नई दिल्ली, भारत
पिता का नाम – ताज मोहम्मद खान
माता का नाम – लतीफा, फातिमा
परिवार – मूलतः पाकिस्तानी थें. विभाजन के समय पेशावर से दिल्ली आयें.
माता का मायका – रावलपिंडी, पाकिस्तान
बहिन – शहनाज
शिक्षा – शुरूआती शिक्षा दिल्ली से, हंसराज कॉलेज से अर्थशात्र में डिग्री और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री
खान का मुंबई आना – माता-पिता की मृत्यु के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर. (1991)
विवाह – गौरी खान, 1991
विधि – हिन्दू रीति-रिवाजो से शादी हुई
बच्चे – आर्यन, अब्राहम और बेटी सुहाना
पेशा – अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन कलाकार
निवास स्थान – मन्नत मुंबई, सुमंद्र के किनारे बांद्रा
शाहरुख खान का परिचय :
शाहरुख खान के पिता और माता पाकिस्तानी पठान थे जो भारत के विभाजन के समय पाकिस्तान से दिल्ली आ गये. शाहरुख खान की माता का घर रावलपिंडी में हैं जो मेजर जनरल शहनवाज खान की बेटी हैं और पिता ताज मोहम्मद खान पेशावर के रहने वाले थें. बचपन से किंग खान खेल-कूद और नाट्यकला में आगे थे.
दिल्ली से ही इन्होंने अपनी शिक्षा शुरू की, हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की और बाद में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. इनके माता-पिता की मृत्यु के बाद शाहरुख खान 1991 में दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गये. किंग खान की शादी दिल्ली में हिन्दू लड़की गौरी से हुई जो बी गौरी खान बन गयी. इनके 3 बच्चे हैं. दो लड़के और एक लड़की.
शाहरुख खान की अभिनय की शुरुआत :
शाहरुख खान ने अपने कैरियर की शुरुआत रंग मंचो और टेलीविजन से की. बचपन में शाहरुख खान रामलीलाओं में हनुमान का पात्र बनते थें. शाहरुख़ ने 1988 में दूरदर्शन में धारावाहिक किया. जिसका नाम ” फौजी ” था. इस धारावाहिक में खान ने एक कमांडो की भूमिका निभाई थीं. खान 1991 में दिल्ली से मुंबई आ गए. बॉलीवुड में प्रथम अभिनय दीवाना फिल्म से की जो सफल हुई.
इस फिल्म के लिये शाहरुख खान को फिल्मफेयर अवार्ड मिला. इसके बाद इन्होने फिल्मो की लाइन लगा दी. फिल्म डर, माय मेमसाहब, बाजीगर, कभी हाँ कभी ना, अंजाम फिल्म में खान को एक खलनायक के रोल निभाने के लिये फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया. उसके बाद 1995 में आयी फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा की फिल्म ” दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे ” जो सुपर हिट साबित हुई, इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स बनाये. इसमें सफल अभिनय के लिये उनको फिल्मफेयर अवार्ड्स मिला.
1998 में निर्देशक करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता हैं, हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में भी खान को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. 2001 में शाहरूख खान ने करण जौहर के साथ काम किया. कभी खुशी – कभी गम जो एक पारिवारिक मूवी थीं. फिर बाद में अशोका, संजय लीला भंसाली की देवदास फिल्म इस फिल्म के लिये भी खान को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला.
2007 में खान ने दो फिल्मो में काम किया. चक दे इंडिया और ॐ शांति ॐ. चक दे इंडिया में महिला हाकी टीम के कोच का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी हिट साबित हुई. इसी साल धोनी ने साउथ अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. दूसरी फिल्म ॐ शांति ॐ हिट साबित हुई.
पुरस्कार और नामांकन :
साल ,फिल्म का नाम, फिल्मफेयर अवार्ड्स बेस्ट एक्टर
2001, माय नेम इज खान, बेस्ट एक्टर
2007, चक दे इंडिया, बेस्ट एक्टर
2005, स्वदेश बेस्ट, एक्टर
2003, देवदास बेस्ट, एक्टर
1999, कुछ-कुछ होता हैं, बेस्ट एक्टर
1998, दिल तो पागल हैं, बेस्ट एक्टर
1996, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बेस्ट एक्टर
1994, बाजीगर, बेस्ट एक्टर
शाहरुख खान की प्रमुख फ़िल्में :
फिल्म : दीवाना, राजू बन गया जेंटल मेन, दिल आशना हैं, माय मेमसाहब, किंग अंकल, बाजीगर, डर, कभी हाँ कभी ना, अंजाम, दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, ओह डार्लिंग ! ये है इंडिया, रामजाने, त्रिमूर्ति, करण-अर्जुन, जमाना-दीवाना, गुड्डू, दिल तो पागल हैं, परदेश, कुछ कुछ होता हैं, दिल से, मोहब्बतें, अशोका, कभी खुशी कभी गम, देवदास, स्वदेश, वीर जारा, मै हूँ ना, पहेली, कभी अलविदा ना कहना, डॉन, चक दे इंडिया, ॐ शांति ॐ, रब ने बना दी जोड़ी, बिल्लू, दूल्हा मिल गया, माई नेम इज खान, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, फैन, ए दिल हैं मुश्किल, डियर ज़िन्दगी और रईस.
शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग और शानदार अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. शाहरुख खान के पूरी दुनिया में कई फैन है जो शाहरुख खान क एक्टिंग के दीवाने है. आज बॉलीवुड में शाहरुख़ सबसे अधिक लोकप्रिय स्टार में शामिल है.
Read This : Shahrukh Khan Quotes In Hindi
निवेदन- आपको All information about Shah Rukh Khan in hindi – Shah Rukh Khan Ki Jivani / किंग खान शाहरूख खान की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Uske Mata Pita haridwar me h or wo panjabi h
Bachapn me 7 saal ki u mar me kho gaya tha
Sharukh khan to panjaabi h us me mata pita to haridwar bhel me rehate I
Sir kya ham ko kuch kaam