गुरमीत सिंह से राम रहीम तक बनने तक का सफर !! Dera Saccha Sauda Pramukh Baba Ram Rahim Biography In Hindi
आइये, आज हम बात कर रहें हैं गुरमीत सिंह से गुरु राम रहीम बनने का सफर तय करने वाले डेरा सच्चा प्रमुख बाबा और आध्यात्मिक गुरु राम रहीम सिंह के बारे में. जिनके बारे में कहा जाता है, वे अजीब संत हैं जो अपने अजीबोगरीब चीजों के लिये जाने जाते हैं.
उनका वस्त्र हो या महंगी गाडियों में घूमना हो या फिर ऐसो आराम की जिंदगी राम रहीम को बहुत शौक हैं. बाबा पर दो केश लागू हुए हैं जिसमे 10-10 साल की सजा सुनाई गयी हैं तथा 28 अगस्त से बाबा रहीम सलाखों के पीछे हैं.

Baba Ram Rahim
पूरा नाम – गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा
जन्म – 15 अगस्त, 1967, मोदिया गाँव, राजस्थान, जिला- गंगानगर
राष्ट्रीयता – भारतीय
पेशा – डेरा सच्चा प्रमुख, गायक और अभिनेता
संगठन का नाम – डेरा सच्चा सौदा
पिता का नाम – माघर सिंह
माता का नाम – नसीब कौर
विवाह – हरजीत कौर
बच्चें – चार, तीन लड़किया और एक बेटा
गुरमीत राम रहीम का व्यक्तिगत जीवन :
गुरमीत राम रहीम सिंह का जन्म राजस्थान के मोदिया गावं में हुआ था. बाबा का जन्म एक पंजाबी सिख जाट परिवार में हुआ था. इनकी शुरूआती शिक्षा अपने ही गाँव के श्री गुरुसदर मोइदा स्कूल से हुई. गुरमीत की शादी हरजीत कौर के साथ हुई जिनके चार बच्चें हैं जिसमे 3 बेटियां और 1 बेटा. कहते है कि गुरमीत ने एक बेटी को गोद भी लिया था. जिसका नाम हनिप्रीत कौर हैं.
गुरमीत राम रहीम के बेटे की शादी (जसमीत सिंह), पंजाब के काँग्रेस के नेता हमिंदर सिंह जस्सी के बेटी के साथ हुई. डेरा सच्चा सौदा की स्थापना सन 1948 में शाह मस्ताना जी द्वारा की गयी थी. उस समय गुरमीत सिंह इस संस्था के साथ जुड़े हुए थे और डेरे में उस समय तीसरा नंबर आता था. मस्ताना जी के समय गुरमीत सिंह ने काफी प्रचार-प्रसार किया था.
इनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती चली गई, शुरू में रहीम ने काफी सामाजिक कार्य किये. संत गुरमीत एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, एक अभिनेता औए डेरा सच्चा सौदा के चीफ हैं. संत होने के साथ गुरमीत अजीबो – गरीब पहनावें और जीवन शैली को लेकर हमेशा खबरों का बाजार गर्म रहता था. 23 सितम्बर सन 1990 को एक सत्संग में शाह सतनाम ने सार्वजानिक रूप से आध्यात्मिक गुरु की उपाधि प्रदान की.
इसी दिन वे गुरमीत सिंह से गुरु राम रहीम सिंह बनें तथा डेरा सच्चा सौदा के मुख्य बनाये गये. गुरमीत राम रहीम संत होने के साथ-साथ एक किसान भी थे. डेरा प्रमुख बनने से पूर्व गुरमीत सिंह ने दो वर्ष पहले स्वदेशी और Organic वस्तुओं की एमजीआर रेंज शुरू की उनका यह बिजेनस अभी बाबा का परिवार देखता हैं. जो 260 किलोमीटर दूर सिरसा में ही रहते हैं. गुरमीत सिंह को महँगी कारों और ऐसो आराम की जिंदगी भी पसंद थी.
गुरमीत राम रहीम के साथ विवाद और जेल जाना :
2007 में सिखों ने डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ आवाज उठायी थी. बाबा ने 2014 में फिल्म भी बनाई थी जिसका नाम था मैसेजर ऑफ गॉड जिसमे बाबा लीड (मुख्य) रोल में थें.
गुरमीत सिंह को कई बार खतरनाक स्टंट और नाचते गाते देखा होगा. कई लोग इन्हें रॉक – स्टार बाबा भी पुकारते हैं. 2002 में राम रहीम की एक साध्वी ने पंजाब और हरियाणा कोर्ट और तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक शिकायत पत्र भेजी थीं जिसमें सीधे संत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
तब साध्वी के तरफ से दिए गए सत्यता प्रमाणित करने के लिये सिरसा के सेशन जज को यह जिम्मेदारी दी गयी थीं और कोर्ट ने रिपोर्ट में शिकायत को सही पाया और कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया. 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम पर रेप और बलात्कार के केस में दोषी पाया तथा सजा को सुनाने का समय 28 ऑगस्ट 2017 रखा गया.
जिसकी सुनवाई रोहतक के जेल में बनी अदालत में हुई. किस्में गुरमीत को दो केस के दोषी मानते हुए 10 -10 साल की मतलब 20 साल की सख्त कारावास की सजा सुनवाई गयी. आज धार्मिक क्षेत्र की आड़ में अपने गोरख और काले कारनामे चलाया करता था. कानून से कोई बच नहीं पाया हैं, भारतीय सविंधान में कानून का अलग स्थान मिलता हैं.
गुरमीत राम रहीम अभिनेता के तौर पर :
गुरमीत सिंह ने अपने जीवनकाल के दौरान 6 म्यूजिकल एल्बमों को बाजार में उतारा था जिसमें कुछ एल्बम थेंक्यु यू फॉर देट, चश्मा यार का, लव रब से, हाई – वे और लव चार्जर ने खूब धमाल मचाया था.
निवेदन- आपको All information about Baba Ram Rahim in hindi – Baba Ram Rahim Ki JIvani / बाबा राम रहीम की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
good info. all the best to team