ज़िन्दगी के 5 सबक जो आपको जरुर जानने चाहिए ! 5 Life Lessons In My Life In Hindi
हमारी Life एक यात्रा की तरह है और इस यात्रा में हमें कई बार परेशानियो का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे मौके आते है जब लाइफ हमें ख़ुशी देती है तो कई बार यह जिंदगी हमें दुःख भरे दिन दिखाती है.
यह समय कभी भी एक जैसा नहीं चलता. बल्कि हमें समय के हिसाब से खुद को बदलना पड़ता है. अगर बड़े Careful होकर मनुष्य की पूरी लाइफ को देखा जाए तो यह किसी संघर्ष (Struggles) से कम नहीं है.
जीवन चलता रहता है. एक दिन बीता तो दूसरा दिन हमारा स्वागत (Welcome) करता है और हर दिन हमें अपने मिले हुए Task को पूरा करना पड़ता है.
अगर आप लाइफ टास्क यानी अपने काम को अच्छे तरीके से करते हो तो आपको जीवन जीने का अद्भुत आनंद मिलता है, वही थोड़ी भी ढील आपने अपने काम या लाइफ में दे दी तो दुःख भरे दिन शुरू हो जाते है.
Albert Einstein ने कहा है :
” ज़िन्दगी एक साइकिल चलाने की तरह है. अपना बैलेंस सही रखे, यह आपको आगे बढ़ाती जाएगी “.
आज बहुत कम लोग है जो अपनी ज़िन्दगी से खुश है. हर कोई अपनी problems के कारण परेशान है. लेकिन यह ज़िन्दगी हमें हर पल कुछ न कुछ नया सीखाती है.
ऐसी ही कुछ बातें है जो मैंने अपनी लाइफ में अब तक ज़िन्दगी से सीखी है जो आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहा हूँ.
इस दुनिया में कोई भी टाइम बर्बाद नहीं करता (Nothing is Waiste Time In This World)
हमारे जीवन में समय का महत्व बहुत बड़ा है. हम कोई जानवर नहीं है जो खाया – पिया सो गया बल्कि हम मनुष्य है. जिसके जीवन जीने का एक बड़ा मकसद है.
अगर आपसे मैं कहूँ की आपको मैं बहुत सारे पैसे दूंगा और आपका सारा समय अपने पास रख लूँ तो शायद आपको यह मंजूर नहीं होगा. पैसो के सामने समय की बिलकुल भी कीमत नहीं है. पैसे तो आप बहुत कमा सकते है लेकिन समय को कोई भी नही खरीद सकता.
हर कोई व्यक्ति इस संसार में खाली समय बर्बाद नहीं कर रहा. अब आप यह सुनकर अपने आस – पड़ोस में ऐसे लोगो को मत ढूंढने लग जाए.
मैं सफल लोगो की बात कर रहा हूँ जो सफलता की सोच रखते है. ऐसे लोग कभी भी फ्री नहीं होते. वे अपने समय की पूरी कद्र करते है और अपने समय का पूरा फायदा उठाते है. इसलिए आप भी अपने समय को बर्बाद ना करे बल्कि इसका उचित उपयोग करके अपनी लाइफ को बेहतर बनाये.
असफलता हमें सीखाने के लिए आती है (Failure Comes to Teach)
मैंने अपनी लाइफ में कई बार ऐसे निर्णय लिए है जिसके कारण मुझे अपनी लाइफ में कई बार Failure को Face करना पड़ा. मैं सीधे किसी काम मे सफल नहीं हुआ बल्कि ठोकर खाते – खाते ही सफलता की ओर बढ़ा हूँ.
हर असफलता के पीछ कोई ना कोई बड़ा कारण होता है जिस कारण आप असफल हो जाते हो. एक बार वह Reason आपको दिख जाए तो सफलता आपकी मुठ्ठी में होती है.
हमें लाइफ में अपने लाइफ – पर्पस के लिए पूरी तरह से Clear होना चाहिए. Self-discipline का होना बहुत जरुरी है. नेगेटिव लोगो के कारण या लोगो की आलोचना के कारण कभी भी अपने लक्ष्य से दूर न भागे. आपकी सफलता आपके कॉन्फिडेंस और आपके Focus पर निर्भर करती है.
सफलता मिलने में हमेशा समय लगता है (Success Takes Time)
मैंने हमेशा से अपनी लाइफ की जितनी भी सफलताओ को देखा है उसमे एक बात हमेशा Note करी है की Success मिलने में हमेशा थोड़ा Time लगता है.
हमें कभी भी बड़ी सफलता एक दम से नही मिलती बल्कि यह Safalata हमें कुछ समय बाद ही मिलती है. आपका अगर लाइफ का Goal बहुत बड़ा है तो आपको मिलने वाली इस सफलता में समय भी उतना ज्यादा ही लगेगा.
Aapki Safalta और आपके बीच हमेशा आप ही होते हो. अगर आपने अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही तरीके से Discipline होकर मेहनत की है तो आपको सफलता भी बहुत बड़ी मिलेगी.
खुद में हमेशा Patience रखे. अपनी सफलता को दूर देखकर अपने Dreams को देखना बंद ना कर दे क्योंकि आगरा का ताजमहल (Tajmahal) भी कोई एक दिन में नहीं बना था. उसे बनने में समय लगा था.
कोई आपकी हेल्प के लिए नहीं आएगा (No One Will Come to Help You)
यह ज़िन्दगी आपकी है और इसे बेहतर सिर्फ आप ही बना सकते हो. यह जिंदगी आपको मिली है तो इसे जीना भी आपको ही है.
जब भी आप कभी अपनी लाइफ में Problems को फेस करते हो तब यह याद रखे की कोई भी आपकी Help के लिए कही से आएगा नहीं बल्कि आपको खुद ही अपनी प्रोब्लम को दूर करना पड़ेगा.
आपके Relatives और friends आपको सिर्फ Advise दे सकते है या उस प्रॉब्लम से निकलने का रास्ता बता सकते है. लेकिन असल में प्रयास तो आपको ही करना पड़ेगा.
बाकी के जो लोग है वो आपके इस दुःख में आपकी हंसी ही उड़ायेंगे. दुसरे लोग हमेशा आपकी टांग खीचने की कोशिश ही करेंगे.
आगे बढ़ाना तो दूर की बात है. कोई भी Unsuccessful व्यक्ति किसी भी Succeed व्यक्ति को नहीं देख सकता. इसलिए दुसरो पर डिपेंड होना छोड़ दे और खुद पर Bealive करे. जब आप खुद की हेल्प करने के लिए हर समय तैयार हो जाओगे तब आप लाइफ में कभी भी किसी भी समस्या में नही फंसोगे.
हालात कभी नहीं बदलेंगे (Conditions Never Change)
कई बार लोग अपने काम में असफल हो जाते है और इस असफलता का सारा दोष अपने आसपास के माहौल और अपने हालातो को देने लग जाते है. अगर आप भी ऐसे लोगो में से है तो आपको अपना नजरिया बदलने की जरूरत है.
अगर आप असफल हुए तो यह आपका bad luck नहीं है बल्कि आपको अपने हालातो को सही नजरिये से देखना चाहिए. कोई बच्चा अगर गरीब घर में पैदा हो गया तो वह अपने इस सच्चाई को अब बदल नहीं सकता लेकिन वह अपनी लाइफ में अपनी मेहनत और Smart Work करके जरुर बदल सकता है.
लेकिन हमें ऐसा इन्सान नहीं बनना चाहिए जो अपनी असफलता या किसी काम में असफल होने पर सारा दोष अपने हालातो को देता हो बल्कि हमें खुद में बदलाव लाना चाहिए, किस कमी से हम उस काम में असफल हुए उस चीज को सुधारना चाहिए तभी हम सही तरीके से लाइफ में आगे बढ़ पाएंगे.
दोस्तों ! लाइफ जो एक बहती नदी की तरह है यह हर पल हमें कुछ नया सीखने का मौका देती है. यहाँ शेयर की गयी पांच बातें मैंने अपनी लाइफ से सीखी और आपके सामने रखी. हो सकता है कुछ बातें इनमे से आपने भी अपनी लाइफ में अनुभव किये हो अगर नहीं तो इन्हें अपनी लाइफ में याद रखे और अपनी लाइफ में उतारे.
निवेदन- आपको 5 Life Lessons In My Life Article In Hindi – Zindagi Ke Paanch Sabak, My Life learning and value hindi / ज़िन्दगी के 5 सबक जो आपको जरुर जानने चाहिए – Latest Self Improvment Article In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Amit Kumar says
mei ek bat ko bahut mahatv deta hun ki , chahe jaise bhi halat hai hame hasna chahiye ya hasne ka pryas karna chahiye , halat badlate samy nahi lagta hai .
Manish says
hi…Nice Post Brother, I read your post it’s really amazing, keep it up..
Surendra Mahara says
थैंक्यू पुष्पेन्द्र जी.
Pushpendra Kumar Singh says
Zindgi hame bahut kuchh sikhati hai ……achha artical hai……nice post surendra ji….keep it up….
pankaj sharma says
life ko badal dene wale tips bataye hai apne. gajab ka lekha
aayush says
Really Its awesome post.thanx for sharing us