उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत की जीवनी ! Trivendra Singh Rawat Biography In Hindi
उत्तराखंड भारत का 27वा राज्य हैं. मात्र 13 जिलो वाला यह राज्य एक हिमालय की तलहटी पर बसा है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से अलग होकर देश का 27वा राज्य बना. राज्य को बनें सिर्फ 17 साल हुए है लेकिन पार्टी के लोग यहाँ राजनीतिक रोटियां ही सेकतें हैं. बहुत सारे मुख्यमंत्री आये और चले गए. उत्तराखंड में 2 ही राष्ट्रीय दलों का बोलबाला रहा है. एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस. बाकी दलों को यहाँ मौका ही नहीं मिलता.

त्रिवेंद सिंह रावत
आज हम बात कर रहे है उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत की. ये बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक रहे है, 2017 के विधानसभा चुनाओ में कांग्रेस की हार हुई व बीजेपी सत्ता में आयी. विधानसभा के बहुमत दल के नेता त्रिवेंद रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया और 17 मार्च 2017 को चीफ मिनिस्टर के रूप में इन्हें शपथ दिलायी गई.
Trivendra Singh Rawat Chief Minister Of Uttarakhand
त्रिवेंद सिंह रावत का व्यक्तिगत जीवन परिचय !!!!
त्रिवेंद सिंह रावत का जन्म 20 दिसम्बर 1960 को पौड़ी गडवाल (उत्तराखंड) में हुआ. इनका विवाह सुनीता रावत से हुआ. इनकी 2 पुत्री है. इनके पिता का नाम प्रताप सिंह और माता का नाम बोद्दा देवी है. त्रिवेंद जी की पत्नी एक शिक्षिका है जो देहरादून में ही पढ़ाती है. त्रिवेंद ने सामाजिक एवं राजनीति कार्यो में अच्छा ध्यान दिया.
त्रिवेंद सिंह रावत की शिक्षा (Education) !!!!
इन्होने श्रीनगर गडवाल विश्वविद्यालय 1983 से परास्तानक की उपाधि प्राप्त की और 1984 पत्रकारिता के क्षेत्र में डिप्लोमा हासिल किया.
राजनीतिक जीवन !!!!
* त्रिवेंद सिंह रावत का राजनीति का सफर 1979 में शुरू हुआ जब वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े.
* 1981 तक उन्होंने संघ का प्रचार किया और इसमें लगन व मेहनत दिखाई.
* 1985 में त्रिवेंद रावत देहरादून नगर के प्रचारक बने.
* 1993 में सामाजिक एवं संघटन मंत्री बने.
* 1997 में उत्तराखंड प्रदेश के संघटन महामंत्री बनाये गये.
* 2002 में रावत डोईवाला वाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें और जीत मिली.
* 2007 में फिर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते और बीजेपी के मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री बने.
* 2017 में डोईवाला क्षेत्र से चुनाव लड़े और विजयी हुए और विधायक दल के नेता के रूप चुन लिये गये.
* उसके बाद 17 मार्च को उत्तराखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री बनाये गये.
निवेदन- आपको All information about Trivendra Singh Rawat in hindi –Trivendra Singh Rawat ka jeevan parichay / त्रिवेंद सिंह रावत की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply