भारत की टॉप 10 मोबाइल रिचार्ज साईटस – Top 10 Mobile Recharge Sites India In Hindi
Top 10 Mobile Recharge Sites India In Hindi
आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में सब लोग बड़ी तेजी से डिजिटल लाइफ अपनाने में लगे है. किसी के पास अतिरिक्त टाइम नही है. जिस तरह से देश तेजी से डिजिटल इंडिया राह पर बढ़ चूका है तो लोग भी इसमें अपना शानदार योगदान दे रहे है.
इस डिजिटल युग में लोग अपने काम को करने के लिए बहुत ही आसान और भरोसेमंद Way को चुनते है और mobile recharge sites लोगो को यह सुविधा आपको आसानी से देती है.
इस इंटरनेट के युग में एक खास जो बात है वह है ऑनलाइन रिचार्ज का. आज Online Recharge internet के Through मोबाइल को रिचार्ज करने का एक शानदार Option है. कोई भी बिना mobile रिचार्ज Shop पर गये घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकता है. Online Recharge sites ने आज धूम मचा रखी है.
कुछ रिचार्ज साइट्स mobile recharge के अलावा अपने User को Electricity Bill, Landline Bill और Gas Bill की Facility देते है. हमारे देश में बहुत सारे ऑनलाइन रिचार्ज करने वाली साइट्स है लेकिन उनमे से कुछ ही लोगो के भरोसे पर खरे उतरी है. आइये जानते है देश की टॉप 10 मोबाइल रिचार्ज साईटस.

Mobile Recharge Sites
1. पेटीएम (PAYTM)
Paytm मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बहुत प्रसिद्ध है लेकिन जब से नोटबंदी हुई तब से इसके यूजर और ऑनलाइन रिचार्ज व पेमेंट करने में Paytm का उपयोग काफी बढ़ चूका है.
online mobile recharge करने में आज Paytm सबसे टॉप पर है. यह इंडिया में सबसे तेज मोबाइल रिचार्ज करवाता है. इसमें आप सभी बड़ी mobile networks कम्पनी के सिम पर रिचार्ज करवा सकते हो जिसमे Jio, Airtel, Reliance, Vodafone, Idea, BSNL आदि बड़ी कम्पनियां शामिल है.
इसके अलावा Paytm अपने यूजर को DTH, Electricity, Landline, Gas and Datacard bill payment की सुविधा भी देता है जो Paytm को खास बनाता है. Paytm का अपनी साइट्स के अलावा Paytm Mobile App भी Available है जो Android, iOS और Windows Mobile operating systems को Support करता है.
जिससे कोई भी यूजर पेटीएम मोबाइल app से आसानी से अपना रिचार्ज कर सकता है. Paytm सन 2009 में Launched हुआ था. तब से इसने बहुत ही कम समय में लोगो के भरोसे को जीता है और इंडिया में सबसे प्रसिद्ध online mobile recharge साइट्स बन गयी है.
2. फ्रीचार्ज (FREECHARGE)
paytm के अलावा आज इंडिया में Freecharge भी बहुत ही प्रसिद्ध mobile recharge site है. Freecharge को सन 2010 में कुनाल शाह ने Easy Recharge करने के लिए launched किया था. इसमें आप अपना mobile phones, डीटीएच और डाटाकार्ड रिचार्ज कर सकते हो.
Freecharge में आप सभी फेमस मोबाइल ऑपरेटरों Vodafone, Airtel, Idea, Reliance के Prepaid और Postpaid Mobiles पर आसानी से रिचार्ज कर सकते हो. फ्रीचार्ज अपने हर online recharge पर McDonalds, Domino’s Pizza और Cafe Coffee Day आदि ब्रांड्स पर discount coupons भी देता है. जिसे आप इनके Outlets पर Use कर सकते हो.
3. मोबीक्विक (MOBIKWIK)
Mobikwik ऑनलाइन रिचार्ज Top 10 लिस्ट में तीसरा स्थान रखता है. यह भी मोबाइल रिचार्ज करने का एक बहुत ही अच्छा Option है. Mobikwik आसानी से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सन 2009 में लांच हुआ था.
Mobikwik ऑनलाइन Recharge, DTH, Datacards, Electricity Bills, Gas Bill और Landline Bill को पूरा करने के लिए Easy और Safe आप्शन है. Mobikwik की अपनी Mobile App भी Available है जो Android, iOS and Windows users को सपोर्ट करता है.
4. जिओमनी (JIOMONEY)
जब से India में जिओमनी ने फ्री इन्टरनेट और Calling की सुविधा लोगो को दी है. इसके यूजर की संख्यां बड़ी तेजी से बड़ी है. आज अधिकतर स्मार्टफ़ोन्स में लोग जिओ ही use कर रहे है. Jio ने अपने Sim के साथ Jio Money App भी लांच की जिसमे आप आसानी से अपना रिचार्ज कर सकते है.
इसके अलावा आज यह ऑनलाइन पेमेंट करने में भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोग ऑनलाइन पेमेंट में इसे अपना रहे है. Jio इंडिया में तेजी से अपना पाँव – पसार रहा है. आने वाले टाइम में यह बहुत आगे बढ़ सकता है.
5. रिचार्जइटनाउ (RECHARGEITNOW)
Rechargeitnow अपने यूजर को पूरी संतुष्टि देने के मकसद से सन 2012 में start हुआ. यह साईट सभी Leading mobile operators के रिचार्ज की सुविधा देती है जिसमे Airtel, Vodafone, Idea, Reliance, BSNL आदि शामिल है. Rechargeitnow की Mobile App से भी आप आसानी से रिचार्ज कर सकते है.
इसके अलावा Rechargeitnow अपने यूजर को DTH and Data Cards Recharge की सुविधा भी देती है.
6. वनइंडिया रिचार्ज (ONEINDIA RECHARGE)
Oneindiarecharge भी मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge और Data Cards Recharge की सुविधा देती है. यह अपने यूजर को किसी भी रिचार्ज करने में coupons देती है जिससे आप leading brands पर discounts पा सकते है.
इसमें आप बड़ी आसानी से रिचार्ज कर सकते है. इसके यूजर इस सुविधा से संतुष्ट होते है.
7. जस्टरिचार्जइट (JUST RECHARGEIT)
Justrechargeit एक बहुत ही popular mobile recharge site है. इसके पूरे इंडिया में 4 million से भी अधिक registered users है. यह अपने उपभोक्ताओ को मोबाइल रिचार्ज के अलावा Dth, Data Cards और साईट के द्वारा Bus ticket booked करने की सुविधा भी देती है.
इसका mobile app भी available है जो Android and iOS devices दोनों के लिए बना हुआ है. जिससे आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज व अन्य काम कर सकते है.
8. इजरिचार्ज (EZRECHARGE)
Ezrecharge.in रिचार्ज करने का एक बहुत ही शानदार way है. जिसमे आप बहुत ही आसानी से सभी बड़े mobile operators का रिचार्ज कर सकते है. यह इसके अलावा पोस्टपेड मोबाइल बिल और डाटा कार्ड रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज की Facility भी देती है.
9. फ़ास्टरिचार्ज (FASTRECHARGE)
FastRecharge की शुरुआत सन 2007 में शुरू हुई थी. Fastrecharge.com एक बहुत ही फेमस mobile recharge site है. यह अपने User को Prepaid Mobile, Postpaid Mobile, Data Cards और DTH चार्ज करने की सुविधा देती है.
10. अमेज़न (AMAZON)
देश की सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन शौपिंग साइट्स Amazon.com ने भी अपने यूजर के लिए खास तौर पर ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा शुरू कर दी है. आज जिस तरह से डिजिटल इंडिया के मद्देनजर तेजी से इंडिया में इन्टरनेट का चलन बढ़ा है. उसमे अमेज़न ने अपने यूजर के लिए भी ऑनलाइन रिचार्ज का आप्शन दे दिया है. जिससे अमेज़न के लाखो यूजर आसानी से शोपिंग के अलावा अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते है.
Amazon.com से कुछ भी डिस्काउंट में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Friends, ये वे भारत की टॉप 10 मोबाइल रिचार्ज साईटस है जो आज हमारी Life को आसान बना रही है. इनसे हम बड़ी आसानी से अपने कई ऑनलाइन काम पूरा कर सकते है. इसके अलावा easymobilerecharge साईट भी ऑनलाइन रिचार्ज करने की एक बहुत ही अच्छी साईट में शामिल है.
आपको इंडिया के ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज साईट हिंदी में – Top 10 Mobile Recharge Sites In India article पढ़कर कैसा लगा. हमें जरुर बताये.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
Recently, I recharge my mobile in PaytmMall app. I got benefited with the 50% cashback offer which is seen from Saveplus site.