बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास की जीवनी ! Super Star Prabhas Life Essay In Hindi
दोस्तों, आज हम बात कर रहे है बाहुबली के सुपरहीरो व दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास की, जिन्होंने बहुत कम समय में ज्यादा सफलता हासिल की है. बाहुबली फिल्म्स से अपनी पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले प्रभास की फिल्म बाहुबली भारतीय फिल्म्स इतिहास की सबसे महंगी फिल्म हैं, जो की एक रिकार्ड हैं. प्रभास साउथ सिनेमा में तेलगु भाषा में फिल्म बनाते है.

प्रभास
प्रभास का जीवन – परिचय :
बाहुबली के स्टार प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्प्लालापति है. इनका जन्म 23 अक्टूबर सन 1979 को आंध्रप्रदेश (भारत) में हुआ था. अभी इनका वर्तमान निवास तेलंगाना में है. इनके पिता का नाम सूर्यकुमार राजू उप्पलापाती और माता का नाम शिवकुमारी हैं. प्रभास 3 भाई-बहिनों में सबसे छोटे हैं. प्रभास के बड़े भाई का नाम प्रमोद उप्पालापति और बड़ी बहिन का नाम प्रगति हैं. प्रभास के चाचा तेलगु फिल्मों के जाने-माने अभिनेता है.
प्रभास का फिल्मी सफर :
सन 2002 में प्रभास ने ईश्वर के साथ फिल्म लाइन के काम किया और अपना कैरियर शुरू किया. सन 2003 में प्रभास नें साउथ की फिल्म राघवेन्द्र में मुख्य भूमिका निभाई. उसके बाद प्रभास 2004 में फिल्म वर्धन में दिखाई दिए. 2005 में प्रभास नें एस एस राजमुली के बैनर तलें बनी फिल्म छत्रपति में दमदार रोल निभाया.
The South indian Super Star Prabhas
2005 में छत्रपति हिट साबित हुई यह फिल्म्स 54 सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली. फिर धीरे-धीरे उनका सफर आगे बढता गया. प्रभास नें पौरनामी, योगी और मुन्ना फिल्मो में अभिनय किया. 2007 में एक्शन ड्रामा फिल्म आई और प्रभास का फिल्मी सफर लगातार आगे बढता गया. सन 2015 में उन्होंने एसएस राजमौली के महाकाव्य बाहुबली द बिगनिंग फिल्म में वे शिवुडू महेंद्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली के रूप दिखाई दिए.
इस फिल्म्स ने कई रिकार्ड बनाये. यह फिल्म कमाई के मामले में विश्व की सबसे बड़ी फिल्मो में शामिल हो गई. उसके बाद फिल्म बाहुबली 2 बनाई गई जो 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई. यह फिल्म देश-विदेश में रिलीज की गई और कमाई के मामले में भारतीय फिल्म्स इतिहास की सबसे महँगी फिल्म बनी.
प्रभास की कुछ फिल्मे हैं जिसमे इन्होंने मुख्य भूमिका में काम किया है :
2002 – ईश्वर
2003 – राघवेन्द्र
2004 – वर्धन
2004 – रामुडु
2005 – चक्र
2005 – छत्रपति
2006 – पौरामी
2007 – योगी
2007 – मुन्ना
2008 – बुज्जिगादु
2009 – एक निरंजन
2010 – प्रिय
2011 – श्रीमान आदर्श
2012 – बागी
2013 – देनिकैना रेडी
2014 – मिर्चि
2015 – एक्शन-जैकसन
2015 – बाहुबली द बिगनिंग
2017 – बाहुबली 2
2018 – साहो (साहो की शूटिंग चल रही है जो 2018 में रिलीज होगी)
निवेदन- आपको All information about Prabhas in hindi –Prabhas ka jeevan parichay /प्रभास की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply