स्टार आलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा की जीवनी ! Ravindra Jadeja Life – Succes Story In Hindi
अपने स्पिन गेदबाजी के दम पर बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले भारत के खब्बू आलराउंडर सर रविन्द्र जड़ेजा आज भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा है. रविन्द्र जड़ेजा भारतीय टीम के तेजी से उभरते हुए आलराउंडर हैं. अपनी गेदबाजी के दम पर और किफायती बैटिंग के द्वारा जडेजा ने कई बार टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाई है.

सर रविन्द्र जड़ेजा
जड़ेजा एक मामूली घर से थे, रविन्द्र जडेजा के पिता एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड में एक वाचमेन का काम करते थे और समय का चक्र ऐसा घुमा कि आज उनका बेटा क्रिकेट का एक बड़ा सितारा है. Ravindra Jadeja का जन्म 6 दिसम्बर सन 1988 को नवागम (खेड़), सौराष्ट में हुआ. 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा सोलंकी से शादी कर ली.
रविन्द्र सौराष्ट की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलते है और आईपीएल में अपने राज्य की टीम गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हैं. जडेजा 2008 में अंडर – 19 विश्वकप टीम का हिस्सा थे. रविन्द्र जड़ेजा एक आल-राउंडर की भूमिका निभाते हैं. उनकी खेलने की शैली लेफ्ट हेंड है.
जडेजा का क्रिकेट करियर ::
जडेजा 2008 में अंडर-19 विश्वकप टीम में उपकप्तान थे. जडेजा ने घरेलू मैचों में 2006 में शुरुआत की वे दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट क्षेत्र और रणजी में सौराष्ट की तरफ से खेलते हैं. रविन्द्र ने अपना पहला इन्टरनेशनल मैच 2009 में श्रीलंका दौरे में खेला.
आईपीएल में जडेजा ::
जड़ेजा को 2008 में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल में चुना गया और जडेजा ने राजस्थान रॉयल की तरफ से काफी शानदार खेल दिखाया. टीम के कप्तान शेन वार्न ने उनकी काफी तारीफ की और इन्होने अपनी टीम को फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई. उसके बाद रविन्द्र ने कोच्चि (केरल) और बाद में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी आईपीएल खेला. वर्तमान में वे गुजरात लायंस टीम के साथ है.
रविन्द्र जडेजा काफी शानदार प्लेयर है और इनका क्रिकेट ग्राफ लगातार ऊँचाइयों की तरफ बढ़ रहा है. जिस तरह से वे अपनी गेदबाजी के साथ – साथ अब अपनी बल्लेबाजी से जौहर दिखा रहे है वह काबिलेतारीफ है. आज जडेजा टीम इंडिया की शान है और टीम को जीत दिलाने में सबसे ऊपर भी. ऐसे आलराउंडर खिलाडी को सलाम करते है.
Read More On Ravindra Jadeja In Wikipedia
निवेदन- आपको All information about Ravindra Jadeja in hindi –Ravindra Jadeja ka jeevan parichay / रविन्द्र जड़ेजा की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply