कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की जीवनी ! Raju Srivastav Biography In Hindi
सन 1963 में भारतीय टेलीविजन दुनिया में एक कॉमेडी किंग का जन्म हुआ वह है राजू श्रीवास्तव. राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसम्बर सन 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपूर में हुआ था. राजू कॉमेडी दुनिया के बादशाह हैं. श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी में ग्रामीण, शहरी और राजनेताओं आदि को निशाना बनाते है. राजू का बचपन का नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है और कॉमेडी दुनिया में आने से राजू श्रीवास्तव पड़ गया. आज लोग इन्हे राजू श्रीवास्तव ही पुकारते हैं.

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव का जीवन ::
राजू श्रीवास्तव सन 1993 से कॉमेडी की दुनिया में काम कर रहे हैं. राजू एक ऐसे कलाकार है जो किसी भी टॉपिक को सामने ले आते है. वे अपनी कुशल मिमिक्री के लिये जाने जाते हैं. इसके साथ ही रोजमर्रा और छोटी-छोटी घटनाओं पर इनका ध्यान रहता है. राजू ने कॉमेडी को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलाई. इनको कॉमेडी में पहचान ” द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ” से मिली. इस शो में उनके कमाल के प्रदर्शन से लोगो के घरो-घरो में छा गए. राजू नें चर्चित शो बिग बॉस – 3 में भी हिस्सा लिया था और सबका मनोरंजन किया था.
राजू श्रीवास्तव का फिल्मो में कार्य ::
राजू श्रीवास्तव ने फिल्मो में भी छोटे-मोटे रोल निभाए हैं. जो इस प्रकार है ::
1. 1998 – तेजाब (Tejaab )
2. 1993 – बाजीगर (Bajigar )
3. आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया – (Aamdani Athanni Kharcha Rupaya )
4. 2002 – वाह तेरा क्या कहना ( Vah Tera Kya Kahana )
5. मै प्रेम की दीवानी हूँ – (Mai Prem Ki Diwani Hun )
6. बिग ब्रदर – ( Big Bradar )
7. फिर हेरा-फेरी – (Fir Hera-Feri )
8. बॉम्बे टू गोवा – ( Bombay Too Goa )
आज भले ही राजू श्रीवास्तव कॉमेडी करते हुए कम दिखाई देते है लेकिन इनकी कॉमेडी आज भी लोगो का दिल जीत लेती है. ऐसे महँ हास्य कलाकार को हमारा सलाम है.
Read More On Raju Srivastav In Wikipedia
निवेदन- आपको All information about Raju Srivastav in hindi – Raju Srivastav ka jeevan parichay / राजू श्रीवास्तव की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Raju Is My Favorite.
Nice post. raju shrivastav is my favorite andias best comedy king
Gajab ka collection hai sir ji thanks
Raju Srivastav Biography Is A Great Comedian And Actor. He Needs To Be Listed In Top Comedians Of India
reaaly inspired