कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की जीवनी ! Kapil Sharma Life – Succes Story In Hindi
दोस्तों ! आज हम बात कर रहे हैं, भारत के उभरते हुए कलाकार (कॉमेडी किंग) कपिल शर्मा की. कपिल शर्मा नें आज कम समय में ही शिखर की बुलंदियों को छु लिया है. जो Kapil Sharma को नही जानते उनको बता दे की कपिल एक भारतीय कॉमेडी कलाकार व अभिनेता है. इनका जन्म 2 अप्रैल सन 1981 को अमृतसर में हुआ था. इनकी शिक्षा हिन्दू कॉलेज अमृतसर (पंजाब) में हुई. इनके पिता का नाम जीतेंद्र कुमार है जो पुलिस डिपार्टमेंट में है और माता का नाम जनक रानी हैं जो की गृहिणी है.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा
कपिल जितनी अच्छी स्टैंडअप कॉमेडी कर लेते है उतना ही अच्छा गा भी लेते है. इनका अपना एक शो है, जिसका नाम पहले, ” कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ” था जो अब ” द कपिल शर्मा शो ” के नाम से टीवी पर आता है. यह एक हास्यपद कॉमेडी शो हैं जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन करता है.
कपिल शर्मा कॉमेडी में सामाजिक व वर्तमान युग और नेताओं को निशाना बनाते है. कपिल शर्मा ने फिल्मो में कई भूमिका निभाई है. इन्होने अपनी व्यक्तिगत फिल्म ” किस किस को प्यार करूँ ” में काम किया था. जो दर्शको को काफी पसंद आई थी.
कपिल शर्मा का कैरियर :::
कपिल शर्मा 2001 से कॉमेडी की दुनिया में है लेकिन कपिल बचपन में बहुत शरारती थे और बचपन से हंसी मजाक किया करते थे. धीरे-धीरे इनका जीवन आगे बड़ा और इन्होंने एम.एच वन पर हसतें रहो हँसाते रहो कॉमेडी शो में भी काम किया. उसके बाद द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी काम किया और 2007 में इन्होंने यह खिताब अपने नाम किया और 10 लाख की ईनामी राशि जीती.
आगे चलकर इन्होंने सोनी टीवी पर ”कॉमेडी सर्कस” में भाग लिया. इसमे कपिल ने अपना हुनर पूरे इंडिया को दिखाया और लगातार 6 सीजन जीतें. कपिल ने डांस इंडिया डांस सो को भी होस्ट किया हैं. उसके बाद ” छोटे मियां ”, उस्तादों के उस्ताद नामक सो भी होस्ट किया. कपिल ने 2013 में अपना खुद का शो ” कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ” लांच किया जो काफी सुपरहिट साबित हुआ. बड़ी बात यह रही की यह शो भारत का सबसे पोपुलर कॉमेडी शो बन गया.
इसके अलावा डेल्ही चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (2014) के लिये इन्हें डेल्ही का ब्रांड अम्बेसेडर बनाया. कपिल ने करण जौहर के साथ 60वा फिल्म्स फेयर अवार्ड भी होस्ट किया हैं. इन्होने अपना फिल्मो करियर अब्बास मस्तान की फिल्म्स ” किस किसको प्यार करूँ ” से शुरू किया जिसमे कपिल नें लीड रोल में काम किया. अभी वर्तमान में कपिल अपना शो ” द कपिल शर्मा शो ” शो में काम कर रहे हैं.
हास्यास्पद शैली (हँसमुख) चेहरा :::
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अश्लील शब्दों का प्रयोग नही होता हैं और वे विनोद भाव से ही मजाक करते है. कपिल शर्मा के शो में कई व्यंग शैली मिलती हैं लेकिन कपिल अपने शो में हमेशा साफ-सुथरा मजाक ही करतें हैं.
निजी जीवन में कपिल शर्मा :::
कपिल शर्मा अभी मुम्बई में रहते हैं और अभी विवाह नहीं किया है. कपिल जितना कॉमेडी करते है उतना ही निजी जीवन में गंभीर भी रहतें है.
कपिल शर्मा को प्राप्त पुरस्कार ::::
* इंडियन टेलीविजन अकेडमी आवर्ड्स ( अमोल पालेकर ) द्वारा
* सी.एन.एन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर
* बिग स्टार अवार्ड्स
* स्टार गिल्ड अवार्ड्स
Read More On Kapil Sharma In Wikipedia
निवेदन- आपको All information about Kapil Sharma in hindi – Kapil Sharma ka jeevan parichay / कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
best post about kapil