महाराष्ट्र के महान नेता गोपीनाथ मुंडे की जीवनी ! Gopi Nath Munde Life History In Hindi
महाराष्ट्र की राजनीति में गोपीनाथ का नाम गर्व से लिया जाता हैं. इनका पूरा नाम गोपीनाथ पांडूरंग मुंडे था. इनका जन्म 12 दिसम्बर सन 1949 को हुआ था, और 3 जून 2014 को इनकी एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. गोपी नाथ जी ने अपनी पहचान जमीन से जुड़े एक कार्यकर्ता के तौर पर बनाई. वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. सन 2014 में ये मोदी जी के मंत्रीमंडल में शामिल हुए थे. लेकिन दुर्भाग्य से कुछ दिनों के बाद दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना के शिकार हुए और बच नहीं पायें जिस कारण इनकी मौत हो गयी.

गोपीनाथ मुंडे
आइए नजर डालते है उनके निजी जिंदगी में ::
इनका जन्म 12 दिसम्बर सन 1949 को नाथ्रा, बीड, महाराष्ट्र में हुआ था और इनकी मृत्यु 3 जून 2014 को (64 साल के अंदर) हो गई. इनका चुनावी क्षेत्र बीड था. इनकी राजनीति पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी है. Gopi Nath Munde का विवाह प्रज्ञा महाजन (प्रज्ञा मुंडे) से हुआ/ इनके 3 बच्चे हुए जिनका नाम हैं पंकजा मुंडे, प्रीतम मुंडे व यस श्री मुंडे है. इनका पैतृक गावं बीड है. लोकसभा में विपक्ष के उपनेता मुंडे महाराष्ट्र के एक उभरते सितारे थे. मुंडे साहब की एक खासियत थी ये जहाँ भी रैली करते भीड़ जुट जाती, लोग इनको बहुत चाहते थे.
महाराष्ट्र में बीजेपी का आना मुंडे जी का गौरव हैं. वे 40 साल तक बीजेपी से जुड़े रहे और 37 साल में चुनाव जीता. इनके बाल ठाकरे से 22 साल पुराने संबंद्ध थे. गोपी नाथ मुंडे महाराष्ट्र के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बहनोई थें. धनजय मुंडे गोपी नाथ मुंडे के भतीजे हैं और राजनेता अन्ना मुंडे गोपीनाथ के बड़े भाई है.
गोपी नाथ मुंडे को फिल्म देखने का बहुत शौक था वे ज्यादा फिल्मे राजेश खन्ना के देखते थे. कॉलेज की पढाई के बाद वे राष्टीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ गए और यही से उनका मन राजनीति की ओर आया. उनकी जीवन शैली एकदम सामान्य थी. मुंडे जी सन 1980 से 2009 तक विधायक रहे. मुंडे जी को महाराष्ट्र में बीजेपी को आगे लेकर जाने के लिये भारतीय जनता पार्टी इकाई का अध्यक्ष बनाया गया. उनकी यही प्रतिभा देख कर पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया.
29 जनवरी 2007 को उन्हें महाराष्ट्र का महासचिव बनाया गया. वे भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष बनाये गए व सन 2009 में वे लोकसभा के सदस्य बने. उसके बाद लोकसभा सीट से राजनीति की पारी को आगे बढाया. कुछ समय के बाद उन्हें संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाया गया. लोकसभा सांसद और राज्य का महासचिव किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार को इतनी जल्दी नहीं दिया जितना की गोपी नाथ मुंडे को दिया.
गोपी नाथ मुंडे द्वारा राजकीय कार्य :
आज मुंडे जी बेटी पंकजा मुंडे पिता जी के बताये हुए रास्ते पर आगे बढ रही है. एक समय था जब मुंडे और महाजन की खूब चलती थी. अभी मुंडे जी की बेटी पंकजा मुंडे विधानसभा की मेम्बर है. सन 1995 में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आयी, पहले से ही साफ था की मुंडे को कोई बड़ा पद मिलेगा. इसके बाद मुंडे ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर अंडरवर्ल्ड के खात्मे पर बल दिया.
मुंबई पुलिस ने उन्ही के समय काफी अंडरवर्ल्ड गुर्गो को मार गिराया जिसमे मुंबई पुलिस को काफी सफलता मिली वही दूसरी तरफ मुंडे ने अपने कार्यकाल में काफी विकास किया. उन्होंने मुंबई – पुणे सड़क का काम कराया. मुंबई के रास्तो में 55 पुलों का काम कराया. गोपी नाथ मुंडे का महाराष्ट्र में काफी नाम था. मुंडे जी जैसे इस देश में कम ही नेता पैदा होंगे, उनके द्वारा किये गए कार्य आज भी लोगो की जुबान पर है.
निवेदन- आपको All information about Gopi Nath Munde in hindi –Gopi Nath Munde ka jeevan parichay / गोपीनाथ मुंडे की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply