शराब का नशा नुकसान, कारण और वर्तमान स्थिति ! Alcohol Addiction Reason, Harm or Treatment in Hindi
शराब एक नशा हैं और आज के दौर में कोई भी आदमी इससे रह नहीं पाता, चाहे वह छोटा हो या बड़ा सब इससे लिप्त हैं. प्राचीन समय में राजा और महाराजा लोग शराब पीते थें, उसके बाद अंग्रेज आये भारतीयों को सिखा दिया अंग्रेज तो चले गये पर और अपनी शराब की आदत छोड़ गए. आज के समय में शराब एक विनाश का कारण बन गया हैं.
आज के समय में इंसान अपनी उम्र को घटा रहा हैं. जो इंसान अपनी उम्र को बड़ा सकता था पर शराब से कम कर रहा हैं. शराब एक जानलेवा चीज है इसके लाभ कुछ नही है और नुकसान ज्यादा है. शराब से इंसान अपनी शरीर का तो नुकसान कर ही रहा हैं तथा अपने पैसो का भी नुकसान कर रहा हैं.
दोस्तों, आज समाज में कोई भी इंसान इससे बच नहीं पाया कोई Open पीता हैं तो कोई परदे के पीछे पीछे, सब लगे है थोड़े से नशे के लिये. समाज में शराब कोई खुशी में तो कोई गम में पीता हैं. आजकल कोई भी कार्यक्रम हो इसको पहले Serve किया जाता हैं. कोई भी काम तब पूरा होगा जब तक की शराब नहीं पीते और दूसरा गम में आजकल इसको इंसानों ने अपना हथियार बना लिया हैं.
ग्रामीण क्षेत्रो में शराब ने बुरा हाल कर रखा हैं. गावों में आदमी पुरे दिन काम करके जो पैसे प्राप्त करता हैं, वह आदमी शाम होते-होते शराब में डाल देता हैं और घर को खाली हाथ जाता हैं फिर घर में महाभारत शुरू हो जाती हैं. बाद में पति-पत्नी के झगड़े की नौमत आ जाती हैं और परिवार टूटने की कगार पर खड़ा हो जाता हैं. वह मजदुर पुरे दिन काम करके घर के बारे ना सोच कर शाम होते उसका ध्यान भटक जाता है क्योंकि उसको शराब की लत लगी हैं.
आदमी शराब क्यों पीता है ! इसके गम्भीर परिणाम होते हैं
घर में बच्चो ने खाना खाया या नहीं खाया कोई फर्क नहीं पड़ता बस अपने enjoy के लिये, पत्नी बेचारी शाम को पति का इन्तजार करती हैं कि पति कुछ घर के लिये सामान लायेंगे यहाँ तो उसका उल्टा दृश्य मिलता हैं. बेचारी पत्नी क्या करे यहाँ पर गलती शराब की नहीं है बस उसके पति की हैं जो शराब का आदी हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रो में आजकल कोई भी कार्य हो वह चाहे कार्य अच्छे हो या बुरे शराब के बिना पुरे नहीं होते.
शराब से फायदा हैं ही नहीं नुकसान बहुत हैं. शराब के चक्कर में तो इन्सांनो ने अपनी जान तक दे डाली हैं. आजकल कोई Driver इससे बच नहीं पाया हैं वह शराब पीकर गाड़ी चलाता हैं और बाद में निष्कर्ष मिलता हैं मौत. Accident कैसे हुआ, कब हुआ और क्यों हुआ ये समाज पूछता हैं. शादियों में इसकी खपत कुछ ज्यादा ही हैं, चाहे शादी छोटे घर से हो रही हैं या अमीर घर से शराब जरुर मिलेगी.
शादियों में भगवान का नाम कम लेंगे पहले शराब का नाम लेंगे. शादियों में जो झगड़ें और मारपीट होते हैं उसकी जड़ शराब ही हैं. इसमें सरकार का भी बड़ा योगदान रहा हैं शराब को बैन ना करके बैन मुक्त कर रखा हैं. भारत के कुछ राज्यों में सरकार ने शराब को बैन कर रखा हैं. जैसे – गुजरात को ले लीजिये यहाँ पर शराब पर प्रतिबंद हैं जो अगर पीता हुआ पकड़ा गया पैसे और जेल का प्रावधान रखा गया हैं.
बाकी के राज्यों में शराब से राज्य सरकार को ज्यादा फायदा मिलता हैं और उसका राजस्व बढता हैं. वर्तमान में केंद्र सरकार एक संजीवनी बूटी लेकर आयी हैं. फिर भी पीने वाले लोग शराब की दुकान को दूर से ही सूंघ लेते हैं तथा सरकार के नियम की धज्जियाँ उड़ा देते हैं.
Read – शराब पर लिखी गयी कहानी भी आप जरुर पढ़े : शराब और साहूकार
दोस्तों ! शराब सेहत के लिये ठीक नहीं है इससे आपको नुकसान ही हैं. शराब आपको और आपके शरीर को तथा आपकी गर्म जेब को चंद समय में खाली कर देगी जैसे – सड़को में हम देखते हैं कि दीवारों और बड़े-बड़े बैनरों में लिखा होता हैं ” सावधानी हटी दुर्घटना घटी ” यह लाइन शराबियों के लिये ठीक बैठती हैं.
दोस्तों, आप भी समाज को जागरूक करो की शराब से हमें हानि ही मिलेगी. शराब एक ऐसे दीमक की तरह हैं यदि एक बार जिसको इसकी लत लग गयी तो वह अपने जीवन को कम समय में बर्बाद कर देगा. ” इसलिये आपसे मेरी हाथ जोड़कर विनती हैं कि आज से शराब को छोड़ने की प्रतिज्ञा लें और एक खुशहाल जिंदगी बितायें ”.
Read Also : Anti Alcohal Slogan In Hindi
निवेदन- आपको Alcohol Addiction Reason, Harm or Treatment in Hindi – Sharab Ka Nasha, Reason Aur side effect hindi me / शराब का नशा नुकसान, कारण और वर्तमान स्थिति ! – Latest Health Articles on Fitness In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Tinku Sharma says
kaafi achha lekh aapne prakashit kiya hai..iske liye aapka dhanyawaad.