देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जीवन – परिचय ! – Venkaiah Naidu Biography In Hindi
दोस्तों ! आज इस लेख में हम बात करेंगे भारत के 13वे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बारे में. वेंकैया नायडू वर्तमान में देश के उपराष्ट्रपति हैं. उन्होंने हाल ही में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की जगह ली है और भारतीय जनता पार्टी सरकार में Vice President बनें. यह पहली बार है जब केंद्र सरकार में एक ही पार्टी के लोग शामिल हैं. यांनी कि केंद्र सरकार में वर्तमान में विपक्ष का कोई भी मेम्बर शामिल नहीं है.
वेंकैया नायडू साउथ इंडिया से ताल्लुक रखते हैं व केंद्र सरकार में मुख्य विभागों पर रह चुकें हैं. वर्तमान में वे भारत के 13वे उपराष्ट्रपति बनाये गये हैं, उप राष्ट्रपति बनने से पहले वे शहरी विकास, शहरी उन्मूलन तथा संसदीय कार्य मंत्री थे.

वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू का जीवन !!
वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई सन 1949 को आंध्रप्रदेश प्रदेश के नेल्लोर जिले में हुआ था. नायडू जी ने वी. आर. हाई स्कूल नेल्लोर से शुरुआती शिक्षा पूरी की और वी आर कॉलेज से राजनीति और राजनयिक में स्नातक किया. वे अपनी कड़ी मेहनत और अच्छी लगन से फस्ट डिविजन से स्नातक पास हुए. पहले आंध्रप्रदेश व उसके बाद विशाखापटनम विश्वविद्यालय से law में स्नातक की डिग्री हासिल की.
कॉलेज के समय में वे सन 1974 में आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष चुनें गयें. उसके कुछ समय बाद वे आंध्रप्रदेश छात्र संघटन समिति के मार्गदर्शक भी बनें.
The Vice President Venkaiah Naidu In Hindi
वेंकैया नायडू का राजनितिक जीवन सफर !!!
वेंकैया नायडू की छवि एक तेजतर्रार आन्दोलनकारी के रूप में रही हैं. छात्र जीवन में वे लोकनायक विचारधारा वाले जयप्रकाश नारायण की तरफ गये और उनसे काफी प्रभावित हुए. कुछ समय के बाद वे जय प्रकाश नारायण के आपातकालीन संघर्ष में हिस्सा लेने लगे. जिस समय देश में आपातकाल लगा था, उस समय वे आपातकाल के विरोध करने पर कई बार जेल भी गये.
सन 1977 से 1980 तीन साल तक जनता पार्टी के युवा शाखा के अध्यक्ष रहे. सन 2002 से 2004 के समय वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये. जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी, तब वे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे. नरेन्द्र दामोधर राव मोदी की सरकार में वे शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन और उसके साथ संसदीय कार्य मंत्री भी रहें और आज 2017 में देश के vice president (उप राष्ट्रपति) बन गए है.
वेंकैया नायडू जी नें कुछ जिम्मेदारी निभाई हैं जो नीचे क्रमावत दी गई है :
* 1973 से 1974 तक वे आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे.
* 1974 में वे लोकनायक जय प्रकाश नारायण के यूवाजन समिति संयोजक भी रहे.
* 1977 से 1980 3 साल जनता पार्टी युवा आंध्रप्रदेश के अध्यक्ष रहे.
* 1978 से 1985 दो बार आंध्रप्रदेश विधानसभा के मेम्बर रह चुके हैं.
* 1980 से 1985 आंध्रप्रदेश बीजेपी पार्टी के महासचिव रहे.
* 1988 से 1993 तक नायडू जी आंध्रप्रदेश राज्य के बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.
* 1993 से 2000 तक ये राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, भाजपा के प्रवक्ता, भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति आदि जगहों पर विराजमान रहे.
* 1998 के समय से 3 बार राज्यसभा के सांसद चुनें गये.
* 2004 में ये बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
* 2005 में वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने.
* 2014 में नायडू जी मोदी सरकार में शहरी विकास और संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री बने.
* 2017 में भारत के 13वे vice president (उपराष्ट्रपति) चुन लिये गये.
Read More On Venkaiah Naidu In Wikipedia
निवेदन- आपको All information about Venkaiah Naidu in hindi –Venkaiah Naidu ka jeevan parichay / श्री वेंकैया नायडू की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Search : Venkaiah Naidu In Hindi,Venkaiah Naidu life essay in hindi,Venkaiah Naidu story in hindi, Venkaiah Naidu ki jivani,Venkaiah Naidu ki biography
vainkya naidu best leader hai.. vice president banne ke poore kabil.
very nice post.. i like biography of naydu
vainkya naidu best leader hai.. vice president banne ke poore kabil.