श्री रामनाथ कोविंद का जीवन – परिचय ! Ramnath Kovind Biography In Hindi
दोस्तों ! आज हम बात कर रहे है, भारत के नवनिर्वाचित वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के बारे में. साधारण परिवार से ताल्लुख रखने वाले वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने जमीन से शिखर तक का सफर तय किया हैं. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को पराजित कर के देश (भारत) के 14वे राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया. राष्ट्रपति बनने से पूर्व कोविंद जी ने वकालत से अपने करियर की शुरुआत की. वे संसद और बिहार के राज्यपाल का सफर तय करते हुए आज इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति बन गए हैं.

श्री रामनाथ कोविंद
Ramnath Kovind का जन्म 1 अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में डेरापुर तहसील के परौख ग्राम में हुआ था. कोविंद जी कोली जाति से आते हैं जो अनुसूचित जाति में आता है. इनका विवाह 30 मई 1974 को सविता कोविंद से हुआ.. इनका एक पुत्र व एक पुत्री है. ये तीन भाई थे और सबसे छोटे थे. इनकी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा संदलपुर विकासखंड ग्राम खानपुर में हुई.. इन्होने डीएबी कॉलेज से बीकॉम और डीएबी लौ कॉलेज से कानून की पढाई की. इसके बाद इन्होने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की लेकिन इन्होने इसकी नौकरी ठुकरा दी.
कोविंद जी ने दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अधिक समय तक वकालत की. वे 1977 से 1979 तक हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहें, 1978 में वे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के निजी सहायक भी रहे हैं. 1991 में कोविंद जी भाजपा में शामिल हुए. 1998 से 2002 तक भाजपा अनुसूचित मोर्चा और अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष भी रहे, इसके साथ वे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे.
इसके बाद इनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ, फिर जाकर उत्तर प्रदेश की घाटमपुर और भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्रो से चुनाव लड़ा परन्तु दोनों बार उन्हें हार मिली. वे सन 1994 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए, और 12 सालों तक सांसद रहें. सांसद रहने के साथ-साथ कोविंद जी ने सांसद नीति से उत्तर प्रदेश व उत्तरखंड में कई स्कूलों का निर्माण करवाया.
सांसद के समय वे थाईलैंड, नेपाल, पाकिस्तान, सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका आदि देशो का दौरा पर गये. 8 अगस्त 2015 को वे बिहार राज्य के 36वे राज्यपाल बनाये गए.
राज्यपाल के पद पर रहते हुए उन्होंने विश्वविद्यालयो में नाकाबिल लोगो के चयन व न्यायिक आयोग का गठन आदि अच्छे कार्य किये जिससे उनके कार्यो का सम्मान हुआ. और आज वे देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति बन चुके है. श्री रामनाथ कोविंद जी एक योग्य एवं कुशल इंसान हैं. जिसके कारण ही वे राष्ट्रपति के साथ – साथ आज तीनो सेनाओं के कमांडर बन गए हैं.
निवेदन- आपको All information about Ramnath Kovind in hindi –Ramnath Kovind ka jeevan parichay / श्री रामनाथ कोविंद की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Search : Ramnath Kovind In Hindi, Ramnath Kovind life essay in hindi,Ramnath Kovind story in hindi, Ramnath Kovind ki jivani, Ramnath Kovind ki biography
ramnath kovind ki life struggle bahut hard thi
such very great perosn
thank you sir
( Ramnath kovind Biography – https://biographyart.com/ramnath-kovind-biography-in-hindi/ )