डर vs सम्मान प्रेरक लघु कहानी – Fear Vs Respect Short Story In Hindi
बहुत पुराने समय की बात है, एक लक्ष्मण सिंह नाम का निर्दयी राजा विजय नगर राज्य का शासक था. वह राजा बहुत क्रूर था और अपने नागरिको को बेवजह सताता रहता था. उस नगर के सभी नागरिक राजा की क्रूरता के कारण भयभीत रहते थे.

Fear Vs Respect
लक्ष्मण सिंह के पास एक कुत्ता था जिसका नाम शेन था. राजा शेन से हर चीज से अधिक प्यार करता था. एक दिन सुबह के समय राजा के कुत्ते शेन की आकस्मिक मृत्यु हो गई. राजा ने कुत्ते के अंतिम संस्कार का प्रबंध किया. नगर की सारी जनता शेन के अंतिम संसार के लिए मैदान में इकट्ठी हुई.
राजा लक्ष्मण सिंह नगर के सभी लोगो को इकट्ठा देखकर बहुत खुश हुआ और सोचने लगा कि वह इस दुनिया का सबसे प्रसिद्ध राजा है, और इसके कुछ दिनों बाद राजा लक्ष्मण सिंह की भी मृत्यु हो गई पर राजा के अंतिम संस्कार में नगर का एक भी नागरिक नहीं पहुँचा.
Moral Of The Story :
Respect वह होती है जो आपको दूसरो से मिलती है जिसे आपने अपने कार्यो व व्यवहार से कमाया होता है. आप दूसरो को जबरदस्ती किसी दूसरे की Respect करने के लिए Force नहीं कर सकते. यह डर और आदर के बीच एक बहुत बारीक फर्क होता है. हर Person को इस फर्क को समझना चाहिए और अपने Personalaties में इसे अपनाना शुरू कर देना चाहिए.
READ MORE HINDI BEST STORY : हिन्दी कहानियों का विशाल संग्रह
All The Best !
निवेदन- आपको Fear Vs Respect Short Story In Hindi ! Dar Vs Samman Par ek short hindi kahani / डर vs सम्मान प्रेरक लघु कहानी ! Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Gajab ki kahani hai.. is raja kr sath aisa hi hona chahiye tha.. nice story sir