अब्राहम लिंकन के अनमोल वचन – Abraham Lincoln Thought In Hindi
अमेरिका को सबसे बड़े संकट- गृहयुद्ध (अमेरिकी गृहयुद्ध) से पार लगाने वाले अब्राहम लिंकन का जन्म 12 फरवरी,1809 को हुआ था. वे अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति थे. अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है.अब्राहम लिंकन का जन्म एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था.वे प्रथम रिपब्लिकन थे जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
उसके पहले वे एक वकील, विधायक (लेजिस्लेटर), अमेरिका के हाउस ऑफ् रिप्रेस्न्टेटिव्स के सदस्य थे. वे दो बार सीनेट के चुनाव में असफल भी हुए.जीवन में कई असफलताए मिलने के बाद भी उन्होंने अपनी असफलता से कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से अमेरिका के सर्वोच्च पद पर पहुंचे.

Abraham Lincoln
Quote 1: तुम जो भी हो, नेक बनो.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 2: मैं एक धीमी गति से चलता ज़रूर हूँ, लेकिन कभी वापस नहीं चलता.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 3: आप एक पेड़ काटने के लिए मुझे 6 घंटे दें और मैं पहले 4 घंटे अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 4: अगर आप एक बार अपने नागरिकों (जनता) का भरोसा तोड़ दें, तो आप फिर कभी उनका सम्मान और आदर नहीं पा सकेंगे.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 5: पहले निश्चित कर लो कि तुम्हारे पैर सही जगह पर पड़े हैं, तब सीधे खड़े हो.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 6: यदि आप शांति चाहते हो तो लोकप्रिय होने से बचो.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 7: साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं,यही वजह है कि भगवान ऐसे ही बहुत सारे लोगों का सृजन करते हैं.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 8: मैं जो भी हूँ, या जैसा भी होने की उम्मीद करता हूँ, उसका सारा श्रेय मेरी माँ को जाता है.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 9: एक मित्र वह है जिसके शत्रु वही हैं जो तुम्हारे शत्रु हैं.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 10: क्या दुश्मनों को अपना मित्र बनाकर मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 11: प्रजातंत्र जनता का, जनता के द्वारा, और जनता के लिए चुनी गयी सरकार है.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 12: हमेशा यह ध्यान में रखिये कि आपके द्वारा सफल होने का लिया गया संकल्प आपके किसी भी अन्य संकल्प से ज्यादा महत्वपूर्ण है.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 13: जब मैं अच्छा करता हूँ, मुझे अच्छा लगता है. जब मैं बुरा करता हूँ, तो मुझे बुरा लगता है.यही मेरा धर्म है.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
*** हिंदी में अनमोल विचारो का विशाल संग्रह ***
निवेदन: Friends अगर आपको Hindi thought Of Abraham Lincoln/ Abraham Lincoln Ke Hindi Vichar – अब्राहम लिंकन के अनमोल सुविचार पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
Nice relay me yeh bat aacha hai
Jitni bhi tarif karen kam hai.