रावण की ज़िन्दगी के 3 सबक आपकी ज़िन्दगी भी बदल सकती है ! Ramayan Best Story In Hindi
Table of Contents
Raavan Three Life Lessons To Lakshman In Hindi
आपने रामायण तो जरुर पढ़ी, सुनी या टेलीविजन में देखी होगी. हमारे देश में बचपन से ही लगभग हर बच्चे को भगवान राम, रावण और Ramayan की सम्पूर्ण कहानी किस्सों और रामलीला के माध्यम से पता चल ही जाती है.
मेरा ऐसा विश्वास है की आपको भी रामायण का पूरा सार याद होगा. इस आर्टिकल में आपके साथ मैं आज Raavan द्वारा Lakshman जी को बताई गई 3 महत्वपूर्ण बातें आपके साथ शेयर कर रहा हूँ जो रावण लक्ष्मण जी को अपनी मृत्यु के समय बताता है.
भगवान श्री राम जब रावण को घायल कर देते है, तब रावण अपनी मरणासन्न अवस्था में होता है.. उसी समय श्रीराम लक्ष्मण से कहते है की, ” जाओ लक्ष्मण !
इस संसार के सबसे बड़े राजनीति, नीति और शक्ति के महान विद्वान रावण से जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा लेकर आओ जो तुम्हे रावण के सिवा कोई और नहीं दे सकता. लक्ष्मण जी रावण के पास जाते है, तब रावण लक्ष्मण को ज़िन्दगी की तीन ऐसी बातें बताता है जो हर व्यक्ति को पता होनी चाहिए.
रामायण से 3 बातें आपको जरुर सीखनी चाहिए ! Ramayan Se 3 Baten Aapko Jarur Seekhni Chahiye

Raavan – Lakshman
रावण द्वारा लक्ष्मण को ज़िन्दगी के बारे में बताई गई तीन महत्वपूर्ण सबक
1. शुभ कार्य को जल्दी करो व अशुभ कार्य को टाल दो
रावण ने लक्ष्मण को जो पहली बात बताई थी, वह यह थी की अपनी ज़िन्दगी में जो भी काम तुम्हारे लिए शुभ होता है उसे जितना हो सके उतना जल्दी कर देना चाहिए. उसी तरह से अशुभ कार्य को हमेशा टालते रहना चाहिए, उसे करने की सोचिये भी मत.
रावण अपनी ज़िन्दगी का उदाहरण देते हुए कहता है , ” मैंने श्रीराम को पहचाना नही और उनकी शरण में आने में बहुत देरी कर दी जो की एक शुभ कार्य होता.
वही मुझे युद्ध करने की जल्दी थी जो की अशुभ कार्य था. अगर मैं इसे टाल देता तो आज मेरे कुल की ऐसी हालत नहीं होती. इसलिए यह बात हमेशा याद रखे की शुभ कार्य को जल्दी से जल्दी करे वही अशुभ कार्य को टालते रहे.
2. अपने शत्रु या विपक्षी को कभी भी कमजोर न समझे
रावण ने लक्ष्मण को जो दूसरी बात बताई वह थी, कि कभी भी अपने दुश्मन या विपक्षी को कमजोर नहीं समझना चाहिए. अपने शत्रु को अगर कमजोर समझोगे तो उसका भारी खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. मैंने भी श्रीराम और उनकी वानर सेना को बहुत कमजोर समझा था जो मेरी बहुत बड़ी गलती थी.
यहाँ तक की मैंने ब्रह्मा जी से भी वर मांगते हुए कहा था की, मेरा वध मनुष्य और वानरों के अलावा कोई न करे. इन्ही दोनों ने मिलकर मेरा विनाश किया. अगर मैं अपने शत्रु को कमजोर नहीं समझता तो मैं आज ऐसी स्थिति में नहीं होता. इसलिए अपनी ज़िन्दगी में यह बात अवश्य ध्यान रखना की कभी भी किसी चीज को तुच्छ न समझे, इस दुनिया में कोई भी कमजोर नहीं है.
3. अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा राज किसी को न बताये
रावण अपनी तीसरी बात बताते हुए लक्ष्मण को कहता है की, ” मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी यही होती है की वह अपनी ज़िन्दगी के सबसे बड़े राज दूसरो को बड़ी आसानी से बता देता है.. जो भविष्य में उसके लिए घातक हो जाते है. ऐसे राज भविष्य में कई परेशानियाँ ला देते है.
अगर मैं अपनी बात करूँ, तो मेरे द्वारा सबसे बड़ी गलती यह हुई कि मेरे मृत्यु का रहस्य विभीषण को पता था. अगर मैंने विभीषण को यह बात नहीं बताई होती तो आज मेरी मृत्यु नहीं होती और मैं जिंदा होता. यह मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती थी जिसने मेरा जीवन ही खत्म कर दिया.
इसलिए कभी भी अपने राज किसी को भी न बताये, चाहे आपका सामने वाला व्यक्ति आपके दिल के करीब क्यों न हो. कितने अच्छे सम्बन्ध क्यों न हो.. अपनी अंतर्मन व अपने व्यक्तिगत रहस्यों को इस संसार में किसी को भी नहीं बताये.
मेरे दोस्तों ! आपने इस लेख में रामायण के महत्वपूर्ण पार्ट का हिस्सा रावण द्वारा लक्ष्मण को बताई गई 3 ऐसी बातें पढ़ी जो आपके जीवन के लिए बहुत कीमती है. ये रावण के जीवन के 3 ऐसे सबक थे जो उसने अपनी ज़िन्दगी से सीखी थी. अगर ये बातें रावण को पता होती तो शायद रावण अपना कुल और प्राण कभी नहीं खोता.
लेकिन आपने रावण की ये बातें जान ली है, इसलिए आप कभी भी अपनी ज़िन्दगी में इन गलतियों को करने से बचे. इन बातों को अगर आप अपनी लाइफ में फॉलो करोगे तो शायद आपका जीवन सुख पूर्वक बीते और आप अनचाही मुसीबतों से बचे रहोगे.
इसलिए रावण की लक्ष्मण जी को बताई गई इन तीनो बातो को हमेशा याद रखे और समय आने पर इन्हें स्मरण करते रहे.
All The Best !
निवेदन- आपको Raavan Three Life Lessons To Lakshman In Hindi, Ramayan Best Story In HIndi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Very nice
तीनो सबक ज़िन्दगी में काफी महत्व रखते है लेकिन तीसरा तो सबसे उम्दा …..
बहुत ही अच्छी बात बतायी हैं अपने धन्यवाद
Bahut Hi Achchha .. Sabak Hai . Ise Hamesha Yaad Rakhna chahiye Aur Apne life me bhi . Ise follow karna chahiye .. “Dhanyawad” |