संगति का महत्व हिंदी शिक्षाप्रद कहानी
SANGATI KA MAHTAV HINDI KAHANI
Importance Of Sangati In Hindi Story
दोस्तों ! आप संगति का महत्व (Sangati Ka Importance) तो जानते ही होंगे हमारे life में संगति एक अहम रोल अदा करती है. ये संगति का ही असर होता है की अच्छे लोग बुरे लोगो की संगत में बुरे आदत (Bad Habit) पाल लेते है तो वही कई बुरे habit वाले लोग भले लोगो के संगत में रहकर खुद को बिल्कुल बदल देते है तो यह संगति का ही नतीजा होता है।

संगति
एक बार एक सीधा-साधा लड़का अपने स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज में पढने पंहुचा तो उसने कुछ दिनों में कॉलेज में अपने नए दोस्त बना लिए..
कुछ दिनों बाद वह अपने दोस्तों के साथ बुरी आदतों में फंस गया और एक सीधा-सादा लड़का बुरी संगति में आ गया और कुछ दिनों बाद जब पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने अपने बेटे को बुरे संगति से निकालने के लिए एक युक्ति सोची।
एक अवकाश के दिन पिता ने अपने जवान बेटे को अपने पास बुलाया और अपने लडके से बोले की जाओ और थोडा कोयला और चन्दन ले कर आओ..यह सुनकर उस लडके को कुछ समझ में नही आया पर पिता के कहने पर वह अन्दर चूल्हे से कोयला ले आया और उसको घर में एक चन्दन की छोटी सी लकड़ी भी मिल गयी।
वह अपने पिता के पास आया और बोला – पिताजी में चन्दन और कोयला ले आया.
इसके बाद पिता ने कहा- जाओ यह कोयला और चन्दन वहा खेत में डालकर आओ तो वह लड़का चले गया और कोयले और चन्दन को खेत में डालकर आ गया और सीधे अपने कोयले से गंदे हाथ को धोने के लिए जाने लगा तो पिता ने उसे रोका और उसे अपने पास बुलाया और बोले की अब हाथ धोकर क्या फायदा तुम्हारे हाथ में तो यह काला दाग लग गया और धोने के बाद भी यह हाथ में दिखेगा।
यह सुनकर वह लड़का अचरज में पड़ गया..उसे देखकर उसके पिता बोले- बेटे जिस तरह से कोयला हाथ को काला कर देता है और उसका दाग धोने के बाद भी नहीं निकालता ठीक उसी तरह हमारे जीवन में भी यही बात लागू होती है.
अगर तुम अपने जीवन में बुरे लोगो के साथ रहोगे तो तुम भी अपने जीवन बुरे लोगो की तरह बन जाओगे और अगर तुम उसके बाद उनका साथ छोड़ भी दोगे तो फिर भी तुम पर हमेशा यह दाग लगा रहेगा की तुम भी उन्ही बुरे लोगो के तरह हो.
किन्तु अगर तुमने अच्छे लोगो के साथ, गुणवान लोगो के साथ संगति पाल दी तो तुम्हारा जीवन सफल होने में देर नहीं लगेगी क्योंकि उनके साथ नयी-नयी ज्ञानवर्धक बातें सुनोगे और सकारात्मक विचारो को जानोगे तो तुम्हारी जिंदगी को एक सार्थक दिशा मिलेगी और तुम्हारा जीवन चन्दन की खुशबू तरह दूर-दूर तक फेलेगा और तुम्हारे कदम हमेशा सफलता की ओर बढ़ते चले जायेंगे.
Read – सफलता का राज Hindi Motivation story
दोस्तों ! यह कहानी हमे सिखाती है की किस तरह से संगति हमे effect कर सकती है और कोई भी आदमी संगति के कारण सुधर या बिगड़ सकता है.
हमारी संगति कैसी है यह हमें जरुर देखना चाहिए और हमारे दोस्त सही है या गलत इस बात का हमें विश्लेषण करना चाहिए. दोस्त तो हम सभी के होते है लेकिन क्या वे दोस्त सही भी है,क्या कही वे हमें बुरी आदतों में या बुरे कामो में शामिल तो नहीं कर रहे.
दोस्त सुख-दुःख में हमेशा साथ होते है और हमारे किसी भी बुरे काम पर हमारी आलोचना करेंगे और कभी भी हमे बुरे आदतों में नहीं डालेंगे तो अब फैसला आप कीजिये की आपकी संगति कैसी है।
निवेदन -आपको संगति का असर प्रेरणादायक हिन्दी कहानी, Sangati ka Asar Hindi prerak kahani यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
bahut hi badhiya kahani hai.