दीपावली पर 25 अनमोल विचार ! Happy Diwali Quotes In Hindi
Table of Contents
Happy Diwali Quotes In Hindi
रोशनी का त्योहार, दीपो का प्रकाश, जगमगाता हर पल, रंगीन हर गाँव और शहर, खुशियों की बौछार, हर चेहरे पर ख़ुशी, आतिशबाजियों की गूंज, उपहारों का दौर, सकारात्मकता की निशानी, मिठाई का मीठापन, कामनाओ का सिलसिला और परिवार के साथ यादगार लम्हे देने वाली इस पावन – पवित्र और जगमग दीपावली की नयीचेतना.कॉम (Nayichetana.com) के सभी पाठकों (Readers) को हार्दिक शुभकामनायें और ढेर सारा प्यार.
यह दिवाली आपके जीवन को सुख, समृद्धि और खुशियों से भर दे और आपके जीवन को खुशहाल बनाये.
दीपावली पर अनमोल सुविचार Diwali Par Suvichar
Happy Diwali Wishesh Thoughts In Hindi
Quote 1: यह दिवाली आपके सभी सपनो को पूरा करे और आपकी ज़िन्दगी में खुशहाली लाये. शुभ दीपावली.
Quote 2: हम आपके लिए खास हो, लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो. दिवाली की मंगल कामनाएं.
Quote 3: दीपावली में लक्ष्मी जी आपके घर में आये, सुख, समृद्धि और धन – वैभव लाये.
Quote 4: जिस तरह से दिवाली के ये दीप जलते रहते है. ऐसे ही हमारा आपका रिश्ता भी जगमगाते रहे.
Quote 5: हमारा जीवन भी दीवाली की तरह है तो यह वादा करे कि हम भी अपने जीवन के हर हिस्से और मौके को दिवाली की तरह ही एन्जॉय करेंगे.
Quote 6: झिलमिल – झिलमिल दीप ऐसे ही जगमगाते रहे.. आपके परिवार में सब सदा मुस्कराते रहे.
Quote 7: आ गया दिवाली का त्योहार, देवी लक्ष्मी आये आपके द्वार. शुभ दिवाली.
Quote 8: मेरी दिल की यह दुआ है कि आपकी यह दिवाली बहुत ही प्रकाशमय और रंगीन बने. उम्मीद है की यह दिवाली आपके बुरे समय को जला कर एक नए समय की शुरुआत करेगी.
Quote 9: रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आये.
Quote 10: दिवाली के पावन अवसर पर हमारी यह कामना है कि यह दीपक का प्रकाश आपके जीवन में एक नयी रोशनी लाये.
Quote 11: दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये.
Quote 12: यह दिवाली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद लाये.
Quote 13: दीपावली में दीपों का दीदार हो, खुशियों की बौछार हो.
Quote 14: श्रीराम आपके घर में सुख की बरसात करे और दुखो का नाश करे.
Quote 15: दीपावली का दीया जलता रहे आपको ढ़ेरो खुशियाँ मिलती रहे. हैप्पी दिवाली.
Quote 16: रोशनी का त्यौहार आपके जीवन के सारे सपनों को पूरा कर दे.
Quote 17: दीप से दीप जले, आपको शांति और सफलता मिले.
Quote 18: इस दिवाली में यही दुआ है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके पास हो.
Quote 19: इस दिवाली आपको मिले लक्ष्मी जी की कृपा, कुबेर का खजाना और गणेश जी का आशीर्वाद.
Quote 20: दिवाली के पावन पर्व के बाद आपका आने वाला साल भी खुबसूरत हो.
Quote 21: दिवाली में जगमगाते यह दिए आपके जीवन में भी जगमग रोशनी भर दे. दिवाली मुबारक.
Quote 22: हमारी यह कामना है कि इस दिवाली पटाखों की तरह आपके दुःख – दर्द और कमजोरियां भी जल जाए. दिवाली की शुभकामनायें.
Quote 23: दीपावली की शुभकामनाओ के साथ यह कामना है कि आप फूलो – फलो, आगे बढ़ो और सफलता की ऊँचाइयों को छुओ.
Quote 24: जिस तरह पटाखों की आवाज गूंजती है. ऐसे ही आप भी सफलता की गूंज पैदा करे. शुभ दीवाली.
Quote 25: आपको और आपके परिवार को दीपावली के त्यौहार ही शुभमंगलकामनाएँ. यह दिवाली आपके जीवन की यादगार दिवाली हो.
Happy Diwali Quotes In Hindi
रौशनी की यह रात आई है, खुशियों की सौगात साथ लाई है
देखो आज ज़मीन पर जैसे, सितारों की बारात आई है.
पटाखों की आई आवाज, देखो गूँज रहा सारा संसार
दिए की रोशनी व अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार.
दिवाली के पटाखों की तरह, अपने दर्द को आज तोड़ दो
मन हो जितनी बुराई, आज तुम सब छोड़ दो.
दीवाली के मौके पर, स्वच्छता की शपथ लेते है
अपने प्यारे देश में, एकता की शपथ लेते है.
जले प्यार के जुगनू, प्यार की हो फुलझड़ियां
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया.
पैसो की बारिश हो इतनी, हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको लाभ मिले, ये दिवाली आपके लिए खास हो.
दिल आसानी से लगाये जाते है, पर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत हमें उन राहों पे ले आती है, जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं.
दीपावली का यह शुभ समय, मन का अपना अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाओ पटाखे जलाये, यह त्यौहार को अपनों के साथ मनाएं.
कदम चूमे सफलता आपकी, खुशियाँ आसपास घुमती रहे
यश आपका फैलते रहे, लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती रहे.
मांगते है दुआ अपने भगवान से, ख़ुशी चाहते आपकी पूरे विश्वास से
आपकी ख्वाइशें हो पूरी, आप जियें दिलो जान से.
दिवाली खुशियों का त्यौहार, हर चेहरे पर मुस्कान लाये
आये सुख और प्यार की बहार, सारी खुशियाँ आपके पास आये.
आपके सिर पर लक्ष्मी जी का हाथ हो, मुंह में सरस्वती जी का साथ हो
दिल में गणेश जी का निवास हो, आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश हो.
ये दीप जगमगाते रहे, सभी घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सभी अपने, सब यूँही मुस्कुराते रहे.
दीपों का ये त्यौहार पावन, लक्ष्मी जी आपके द्वार विराजें
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार, शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार.
दिवाली आप भी मनाते हो, दिवाली हम भी मनाते है
फ़र्क़ बस इतना हैं की, तुम दिल जलाते हो व हम दिए जलाते है.
भगवान करे हो हर घर उजाला, आये न कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ, हर घर में हो रोशन दिवाली.
दीये जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर अरमान हो
माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे, इस दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो.
इस ज़माने की याद में मुझे ना भुला देना, कभी मेरी याद आये तो थोडा मुस्कुरा देना
अगर रहे जिंदा तो फिर मिलेंगे, वरना मेरे नाम का एक दीया दिवाली पर जला लेना.
रोशनी भी होगी, होंगे चिराग भी, आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी
तेरे इन्तजार की है मुझे काली, बिन तेरे बहुत सूनी होगी ये दिवाली.
दियो की रोशनी से सजी, ये महफ़िल बड़ा सताती है
उसके साथ बनायीं वो दिवाली, मुझे बहुत याद आती है.
दिवाली की ये रात मगर किस्मत में अँधेरा है, ना चाहते थे गम ना आया सवेरा है
जुदा हमारा होना लिखा था लकीरो में, इसमें कसूर ना तेरा और ना मेरा है.
दीपक की रोशनी से सारा जग जगमगाये, सीता माता को साथ लेकर राम जी आये
हर शहर लगे जैसे अयोध्या, आओ हर द्वार पर हम दीप जलाये.
अमावस्या की आये ये सुहानी रात, माँ लक्ष्मी का हो आप पर आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ चले, धरती पर चमकते सितारों की बारात.
फूल की शुरुआत कली से होती है, ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, दिवाली की शुरुआत आपसे होती है.
दियों की रोशनी वाला आँगन हो, पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो
आये कुछ ऐसे यह दिवाली, हर तरफ़ बस खुशियों का मौसम हो.
पढ़े : दीपावली पर रोचक तथ्य
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
*. Confidence Quotes in Hindi
*. Leadership Quotes in Hindi
*. Positive thinking Quotes in Hindi
————————————————————————————
A Request : Friends अगर आपको Happy Diwali Wishesh Quotes In Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
Like Nayichetana.com On Facebook To Get Updated Towards Latest Post.
Very good information shared, thanks for this.
Very interesting and informative article. Thanks for share such type of precious article.
Nice Quotes all
Very Nice..Happy Diwali
nyc post bhai
Bhaut hi badhiya Quotes hai diwali ke. happy diwali..
My dear friends happy Diwali
haapy diwali sir…
bahut ache vichar hai ji