दीपावली से जुड़े 41 रोचक तथ्य – Interesting Facts About Deepawali In Hindi
रोशनी का त्योहार दीपावली भारत का एक प्रमुख त्योहार है. इसे दिवाली “Diwali” के नाम से भी मनाया जाता है. यह हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार होता है. यह त्योहार हर वर्ष अक्टूबर – नवम्बर में मनाया जाता है.
नयीचेतना के सभी पाठको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें. इस दीपावली आपको सुख – समृद्धि, धन – दौलत और अच्छा स्वास्थ्य मिले और आपका आने वाला साल यादगार हो. आइये जानते हैदीपावली से जुड़े 41 रोचक तथ्य (Diwali Par Rochak Tathay)
दीपावली के बारे रोचक तथ्य
Deepawali Par 41 Rochak Tathay
Fact No. 1: दीपावली का त्योहार हिन्दुओ का प्रमुख त्योहार है.
Fact No. 2: हिंदू धर्म भारत का एक प्रमुख धर्म है और यह दुनिया में सबसे पुराना धर्म माना जाता है.
Fact No. 3: दीवाली हर वर्ष कार्तिक महीने के पन्द्रहवें दिन को मनाया जाता है.
Fact No. 4: इस त्योहार को लगभग 800 मिलियन लोग विभिन्न तरीकों से मनाते हैं.
Fact No. 5: यह त्योहार धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी के सम्मान में मनाया जाता है.
Fact No. 6: दिवाली के दिन धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है.
Fact No. 7: दीवाली शब्द का मतलब हिन्दी में “दीये की रोशनी” है.
Fact No. 8: दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है.
Fact No. 9: दीपावली का त्योहार भारत का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध त्योहार है और यह पांच दिनों के लिए मनाया जाता है.
Fact No. 10: दीपावली के पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन छोटी दिवाली, तीसरे दिन लक्ष्मी पूजा, चौथे दिन गोवर्धन पूजा तथा पाँचवे दिन भैया दूज मनाया जाता है.
Fact No. 11: धनतेरस के दिन सोना, चांदी व स्टील के बर्तन या अन्य वस्तु खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
Fact No. 12: दिवाली शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के दो शब्दों ‘दीप’ अर्थात ‘दिया’ व ‘आवली’ अर्थात ‘लाइन’ के मिश्रण से हुई है.
Fact No. 13: दिवाली को बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और निराशा पर आशा की विजय से जोड़कर देखते हैं.
Fact No. 14: दीपावली पर लोग अपनी बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाते है.
Fact No. 15: “शुभ दीपावली” दिवाली का प्रसिद्ध ग्रीटिंग कार्ड है. इसका मतलब है, “आपकी दीपावली शुभ हो”.
Fact No. 16: भारत के कुछ जगहों पर दिवाली को नये साल की शुरुआत भी माना जाता है.
Fact No. 17: दीपावली का त्योहार खुशी और आशीर्वाद लेकर आता है.
Fact No. 18: दीपावली का त्योहार वर्षा ऋतु के जाने के बाद शीत ऋतु के आगमन का भी इशारा करता है.
Fact No. 19: उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में हिन्दू लक्ष्मी माता की जगह काली माता की पूजा करते हैं और इस त्योहार को काली पूजा कहते हैं.
Fact No. 20: जितनी मान्यता पश्चिमी देशो में क्रिसमस की है वही मान्यता भारत में दीपावली की है.
Fact No. 21: दीवाली की रात में अपने घरो में लोग घी व तेल के दीयें जलाते है.
Fact No. 22: दीवाली के दिन लोग घर पर रखे पैसो पर हल्दी लगाते है व रात में गोवर्धन की पूजा भी करते है.
Fact No. 23: दीपावली का त्योहार प्रदूषण के लिए भी जाना जाता है.
Fact No. 24: दीपावली की आतिशबाजी से सांस सम्बन्धी बीमारी, दिल का दौरा, उच्च रक्तचाप होने का खतरा बढ़ जाता है.
Fact No. 25: बच्चो को दिवाली से काफी नुकसान होता है. कई बच्चो के पटाखे जलाते वक़्त हाथ जल जाते है.
Fact No. 26: अनार नामक पटाखे को 65% चोटों का कारण पाया गया है.
दीपावली से जुड़ी मान्यताएँ
Fact No. 27: दीपावली के दिन ही अयोध्या के राजा राम अत्याचारी राजा रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे.
Fact No. 28: दिवाली का त्यौहार भगवान राम और माता सीता के 14 वर्ष के बाद घर आगमन पर मनाया जाता है.
Fact No. 29: भगवान कृष्ण भक्त लोगों का मत है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी राजा नरकासुर का वध किया था.
Fact No. 30: पौराणिक कथाओ के अनुसार दीपावली के दिन ही भगवान विष्णु ने नरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था.
Fact No. 31: दीपावली का त्योहार भारत के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो, म्यांमार, नेपाल, मॉरीशस, गुयाना, सिंगापुर, सूरीनाम, मलेशिया, श्रीलंका और फिजी में भी बड़ी धूम- धाम से मनाया जाता है.
Fact No. 32: मलेशिया में जो दीपावली मनाई जाती है उसे हरी दीवाली कहा जाता है.
Fact No. 33: दीपावली के पर्व पर नेपाल देशवासी यमराज की पूजा करते है.
Fact No. 34: महावीर जी को जब मोक्ष की प्राप्ति हुई थी तब वह दिन दिवाली का ही दिन था.
Fact No. 35: दिवाली के दिन ही सन 1577 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी गोल्डन टेम्पल का शिलान्यास हुआ था.
Fact No. 36: दीपावली के मौके ऑनलाइन शौपिंग साइट्स कस्टमर को कई डिस्काउंट ऑफर देती है जिस कारण लोग ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करते है.
Fact No. 37: दीपावली में पटाखों पर लगभग एक अरब डॉलर रूपया खर्च हो जाता है. इतना धन शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Fact No. 38: दिवाली वह त्यौहार है जब हर व्यक्ति अपने परिवारवालो के साथ अपना समय बिताना चाहता है और दिवाली को मनाता है.
Fact No. 39: दिवाली पर हर व्यापारी को मुनाफा होता है और यह उनके लिए बहुत ही बेहतर साबित होता है.
Fact No. 40: भारत में बाजारों में सबसे ज्यादा रौनक दिवाली के त्यौहार पर ही होती है.
Fact No. 41: दिवाली भारत में इसलिए बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि इसे हर सम्प्रदाय के लोग धूम – धाम से मनाते है.
Related Post : दीपावली पर 25 अनमोल विचार
Thanx For Reading This Article Interesting Facts about deepawali in Hindi.
निवेदन- आपको दीपावली से जुड़े 41 रोचक तथ्य | Rochak Facts About deepawali in Hindi ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
निवेदन : अगर आप दीपावली पर कुछ जानकारी देना चाहते है या दिवाली पर रोचक तथ्य बताना चाहते हो तो कृपया हमें अवश्य कमेन्ट या मेल करके बताये.
noor says
sikh dharam di jankari galat payi tu. Bloody hindu >:-(
Meena kumari says
Mane aapka yah tips padhe mujhe bhot acha lga
Vishal Sharma says
Its very intersting fact of diwali. thankyou to sharing us