क्या है ईमेल सब्सक्रिप्शन लेने का प्रोसेस
नमस्कार दोस्तों,
आपकी पसंदीदा साईट नयीचेतना में आपका स्वागत है. Friends जब से NC (Nayichetana.Com) के Visitor धीरे – धीरे बढ़ने लगे है तब से हमारे बहुत सारे दर्शको ने Email सब्सक्रिप्शन लेना भी शुरू कर दिया है.
किन्तु कल जब मैंने नए ईमेल सब्सक्रिप्शन की List को चेक किया तो वहां यह देखकर मुझे बहुत ही आश्चर्य हुआ की हमारे जितने भी नए विजिटर ने अभी हाल ही में Email सब्सक्रिप्शन लिया है उनमे से अधिकतर दर्शको ने Email सब्सक्रिप्शन को Verify नहीं किया. जिस कारण इस ब्लॉग की New Post उनके ईमेल बॉक्स में नहीं पहुँच पा रही है.

Email Subscription
साईट को Verify नहीं करने का नुकसान :
इसका प्रमुख नुकसान यह हो रहा है कि आपको हमारी नयी पोस्ट का ईमेल नहीं मिल पा रहा है. मैंने कई Readers को यह ईमेल भी किया है कि वह sign – up के बाद Feedburner से आये ईमेल में इस साईट को Verify जरुर करे और कई रीडर्स ने वेरीफाई भी कर लिया है जिससे हमारी नयी पोस्ट उनके ईमेल बॉक्स में बड़ी आसानी से पहुँच रही है.
किन्तु बहुत सारे रीडर्स अभी भी बाकि है जिन्होंने साईट वेरीफाई नहीं की है. मैं उन रीडर्स से Request करूँगा कि वे नयीचेतना को वेरीफाई जरुर कर ले. जिससे हमारी नयी पोस्ट की जानकारी आपको ईमेल से प्राप्त हो सके.
Friends, मैं आपको यहाँ Email सब्सक्रिप्शन लेने का Process बता रहा हूँ. आप कृपया इसी तरह से नयीचेतना के ईमेल सब्सक्रिप्शन को Follow करे :
Step 1: www.Nayichetana.com की कोई भी पोस्ट खोल लें.
Step 2: जब आप पोस्ट खोलते है तब पोस्ट के ऊपर चले जाएं, जहाँ आपको ये लिखा मिलेगा. ” हमारे नई पोस्ट को अपने E-mail पर प्राप्त करने के लिए Sign Up करे ” या दायीं तरफ Popular Post के नीचे आपको Email Subscription के लिए एक box दिखेगा जहाँ लिखा होगा ” हमारे नई पोस्ट को अपने E-mail पर प्राप्त करने के लिए Subscribe करे ”. वहां अपना Email id Enter करें.
Step 3: फिर ” Submit ” button पर Click करें.
Step 4: अब आपके सामने एक ” Email Subscription Request ” pop-up आएगा, जिसमे आपको वहां दिए गए Text Code को लिखना होगा फिर उसके बाद ” Complete Subscription Request ” button पर क्लिक करें. ऐसा करना पर Feedburner की तरफ से आपको एक email आ जाएगी.
Step 5: अब अपनी email चेक करें. Feedburner की तरफ से आई ईमेल खोलें.
Step 6: अब उस मेल में दी गयी link पर क्लिक करें.
बस अब आपका Subscription Start हो जायेगा.
अगर आपने अभी तक ईमेल सब्सक्राइबर्स नहीं लिया हैं तो I request कि आप अभी ईमेल Subscription जरुर ले लीजिये.
ईमेल Subscription लेने का आपको क्या फायदा है :
ईमेल Subscription लेने का आपको यह फायदा होगा कि जब भी मैं NAYICHETANA पर कोई नई post डालूँगा तो वो Automatically आपके पास पहुँच जाएगी और आपको इसकी Information तुरंत मिल जाएगी कि कौन सी नयी पोस्ट Publish हुई है. इसके साथ ही आप इस पोस्ट को आसानी से अपने Friends के साथ Share भी कर सकते है.
So Friends, अब आपको ईमेल Subscription लेने के बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी अवश्य मिल गयी होगी और अब आप आसानी से नयीचेतना की नयी पोस्ट को अपने ईमेल में प्राप्त कर पाएंगे. अगर आपने अभी तक ईमेल Subscription नहीं लिया है तो कृपया तुरंत ईमेल Subscription अवश्य ले और बढ़ाये एक कदम सफलता की ओर.
धन्यवाद
Read More:
*. सत्यवादी महाराज हरिश्चन्द्र की जीवनी !
*. नयीचेतना ब्लॉग बनाने का प्रमुख उद्देश्य
निवेदन- आपको How To Do Email Subscription In Hindi ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Thankyou so much sir.
आपने ईमेल सब्सक्रिप्शन की बहुत ही अच्छी जानकारी दी है। मैं आपकी साइट का सब्सक्रिप्शन जरूर हासिल करने का प्रयास करूंगा।