अमेरिका देश में एक स्थान में सैनिको के आवास के लिए एक निर्माण कार्य प्रचलित था. उसके दरवाजे के निर्माण के लिए लकड़ी का बहुत बड़ा खंड लाया गया था. कुछ सैनिक बड़े कार्य में उस लकड़ी के खण्ड को भूमि से उठाकर गाड़ी में चढाने के लिए लगाये गये थे किन्तु लकड़ी के अधिक भरी होने से बहुत कोशिश करने पर भी वे असमर्थ थे.
![]() |
George Washington |
उन सैनिको का एक नायक भी था. वह दूर ही से अधिक बल का प्रयोग करने के लिए उनको प्रेरणा दे रहा था.
इसके कुछ समय बाद वहा एक घोड़े पर चढ़ा हुआ व्यक्ति आया. उसने भार उठाने में अक्षम सैनिको को देखकर नायक से कहा- आप क्या देखते हो ? अगर इनका सहयोग आप करते तो कार्य आसान हो जाता.
नायक ने यह सुनकर उत्तर दिया- क्या आप नहीं जानते ? मैं इनका उच्च अधिकारी हूँ. इनके साथ कैसे कार्य कर सकूँ ? इस कथन को सुनकर वह घुड़सवार व्यक्ति घोड़े से उतर गया.
अपने कोट और वस्त्र उतारकर जमींन पर रख दिए. इसके बाद उसने काठ के टुकड़े को उठाने में सैनिको के साथ और अधिक बल लगाया. लकड़ी का खंड गाड़ी में चढ़ा दिया गया. सबने उसके सहयोग की प्रसंशा की. नायक ने भी धन्यवाद किया.
यह भी पढ़े-:
एक चरवाहा और भेड़िये हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
बुद्धिमान मछलियां और एकबुद्धि मेढक प्रेरणादायक कहानी
इसके बाद वह आगन्तुक फिर घोड़े पर चढ़कर नायक से बोला- महाशय ! यदि कभी फिर ऐसा अवसर आये तो प्रधान सेनापति वाशिंगटन को याद जरुर करना. मैं फिर आ जाऊंगा. अपने सेनापति वाशिंगटन को जानकर वह नायक लज्जा से विनम्र हुआ और वाशिंगटन से क्षमा मांगी.
वाशिंगटन ने कहा- “कर्तव्य करने से कोई बड़ा या छोटा नहीं होता. इसे बार-बार करना चाहिए”.
दोस्तों जिस प्रकार वाशिंगटन ने नायक को अपने कर्तव्य का अहसास कराया ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन में भी कई ऐसे मौके आते है जब हम किसी व्यक्ति की जरुरत के समय उसका साथ दे सकते है. किन्तु हम यह सोचकर विमुख हो जाते है की, हमारा क्या जा रहा है.
जो हो रहा होने दो. किसी भी नायक के लिए यह बहुत ही छोटी सोच है की वह ऐसे काम पर अपने व्यक्ति के काम नहीं आ रहा जब उन्हें उसकी जरुरत है, ऐसा leader कोई लीडरशिप नहीं कर सकता.
हमें अपने जीवन में इस कहानी से प्रेरणा लेकर यह प्रण करना चाहिए की हम अपने कर्तव्य से कभी मुंह नहीं मोड़ेंगे औए जब कभी किसी को हमारी मदद की बहुत जरुरत हो तब उसका साथ देंगे.
पढ़े: जार्ज वाशिंगटन के अनमोल विचार
Thanx for Reading This Best Motivational Story
————————————————————————————————————————–
Tag : Washington aur nayak, Washington par prerak-prsang, kartvy aur sainik, kartvy hi jivan hai, jo vykti mehanat karta hai vahi jitata hai, parishrm aur jivan inspirational hindi story, hindi best story, shikshaprd hindi kahani
निवेदन – आपको Washinton life great inspiration story in Hindi यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
आपका धन्यवाद अमूल जी.
very impressive story….jarurat hone par logon ki help jarur karen…..
Aap acha blog Likhte hai. Par sir jb tak aap apne Blog ki SEO nhi karenge tab tak aapko koi fayda nhi hoga. Aaj hi SEO kare or HindiseHelp.com ke sath judiye
सुरेंद्र भाई, आपकी यह पोस्ट बहुत ही शानदार और प्रेरणादायी है। अच्छी रचना के लिए आपका आभार।