नेपोलियन बोनापार्ट का आत्मविश्वास Napoleon Bonaparte Confidence Story In Hindi
Napoleon Confidence Story In Hindi
फ्रांस के प्रसिद्ध यौद्धा और सेनापति सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की सेना को एक बार आल्पस पर्वत पार करके कही युद्ध करने जाना था. सैनिक और उनकी टुकड़ियो के कमांडर आल्पस पर्वत की चढ़ाई और कठिन रास्तो के बारे में सोचकर घबराए हुए थे. नेपोलियन ने सेना के कमांडरो को कूच करने का आदेश दिया.
रास्ते में सैनिको और कई कमान्डरो ने आल्पस के बारे में नेपोलियन से सवाल किये की, वह कितना ऊँचा है ? वहां कितनी ठण्ड पड़ती है, वहां की चढाई पार करने के लिए कितना साजो – सामान चाहिए ? आदि.
Napoleon Confidence Story In Hindi
नेपोलियन ने सारी फ़ौज को एक जगह एकत्र कर पूछा, की क्या किसी ने इससे पहले आल्पस देखा है ? यह संयोग ही था की सेना में किसी ने ‘आल्पस’ नहीं देखा था. नेपोलियन ने कहा की जब वह पर्वत सामने आएगा तो नेपोलियन उन्हें बता देगा.
ढेढ़ या दो दिन चलने के बाद एक पर्वत सामने दिखाई पड़ा. सैनिक और कमांडरो ने नेपोलियन से पुछा, ” क्या यहीं आल्पस है ?
नेपोलियन ने कहा,” नहीं, यह तो एक छोटा – सा पहाड़ है. इस पहाड़ को पार कर हमें थोडा मैदान में चलना है. तब इससे करीब डेढ़ गुना ऊँचा एक पहाड़ आएगा. वह आल्पस है.
देखते – देखते सेना वह पहाड़ पार कर गई. आगे मीलो तक सपाट मैदान था. सैनिको और कमांडरो ने फिर अपने सम्राट से पुछा – ” आल्पस पर्वत कितना आगे है ”?
” कौन आल्पस ” ? आल्पस पर्वत तो हम पार कर चुके. अब आगे कोई आल्पस नहीं है. हमने आल्पस को लाँघ दिया है. नेपोलियन का जवाब था.
आगे जो लड़ाई हुई- इतने ऊँचे आत्मविश्वास वाली सेना को उस लड़ाई में जीतना ही था.
दोस्तों, सेनापति नेपोलियन एक महान सम्राट था. वह एक महान नायक था, नेपोलियन अपनी प्रेरणा से बहुत बड़े – बड़े काम अपने सैनिको से करवाता था. अपने प्रेरित बातो सेनेपोलियन ने अपने सैनिको में आत्मविश्वास भरा जिस कारण उनकी सेना बहुत ही आसानी से आल्पस जैसे पर्वत को पार कर गई.
विश्वास तूफानी सागर में हमको खेता है, पर्वतो को डिगा देता है. विश्वास एक पुष्प नहीं है, जो साधारण वायु के झोंके से कुम्हला जाय. वह हिमालय के सदृश अडिग है.
Read : Napoleon Bonaparte Quotes in Hindi
Thanx For Reading This Motivational Article
निवेदन – आपको Nepoleon aur sena ka aatmvishvas Hindi prerak kahani यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा .
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
MOST IMPORTANT AND IMPRESSIVE STORY. MANY MANY THANKS. CONTINUE YOUR TRY PLEASE.