किस्मत पर नहीं खुद पर विश्वास करे – Luck Par Nahi Khud Par Belive Kare
How Do Luck In Our Favor In Hindi
आप भाग्यवादी नजरिये से कभी सफल नहीं हो सकते. सच तो यही है कि भाग्य (Luck) भी उन्ही का साथ देता है, जो मेहनत में यकीन करते है. भाग्य पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने वाले अक्सर ऐसी बातें पूछते है-
* मैं कोशिश करूँगा.
* देखता हूँ, यह तरीका काम करता है या नहीं ?
* मैं एक बार कोशिश करके देखूंगा.
* मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.
* मैंने वैसे भी ज्यादा कोशिश नहीं की थी.
अगर व्यक्ति इस ढंग से सोचता है तो उसका असफल होना निश्चित है क्योंकि ऐसी मानसिकता में मेहनत, दृढ़ता और काम के प्रति समर्पण की भावना कम ही नजर आती है. ऐसे में भाग्य भला कहाँ साथ दे सकता है ?

खुद पर विश्वास करे
आइये इस कहानी के माध्यम से समझते है –
एक कस्बे में बाढ़ आई. एक आदमी के अलावा वहां रहने वाला हर आदमी किसी सुरक्षित स्थान पर जा रहा था. जिस आदमी ने अपनी जगह नहीं छोड़ी, उसका कहना था, ” मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी मदद करेगा. जब पानी का स्तर ऊपर आया तो प्रशासन द्वारा एक जीप उसे बचाने के लिये भेजी गई. उसने यह कहकर जाने से इंकार कर दिया, ‘ मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी मदद करेगा.
पानी का स्तर और ऊपर गया तो वह व्यक्ति ऊपर की मंजिल पर चला गया. तब एक नाव उसे बचाने आई, पर तब भी उसने कहा, ” मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी मदद करेगा. पानी का स्तर और बढ़ा तो वह व्यक्ति छत पर चला गया. ऐसे में एक हेलीकाप्टर उसे बचाने के लिए भेजा गया.
तब भी उस व्यक्ति ने यही जवाब दिया. तभी बाढ़ का पानी अचानक और बढ़ा और उस व्यक्ति की जान चली गयी. ऊपर जाने पर भगवान से उसने पूछा, ” आपने मुझे बचाया क्यों नहीं, जबकि मैंने आपसे इतनी प्रार्थना की ? इस पर भगवान ने जवाब दिया, ” यह तुम्हारी समझ का फेर है.
तुम्हारे पास जीप, नाव और हेलीकाप्टर किसने भेजा था ? सच है, हाथ पर हाथ रखे व्यक्ति की न तो कोई मदद कर सकता है और न ही भाग्य उनका साथ देता है.
दोस्तों ! भाग्यवादी नजरिये से उबरने का एक ही तरीका है कि हम अपनी जिम्मेदारियाँ कबूल करे और किस्मत पर यकीन करने के बजाय ‘वजह और नतीजे’ के सिद्धान्त का पालन करे. जीवन में कोई भी लक्ष्य सिर्फ चाहत, इंतजार या सोच – विचार करने से नहीं हासिल होता है. अच्छी किस्मत तभी हासिल होती है यानी लक फेवर तभी होता है, जब तैयारी और अवसर का बेहतर मेल हो.
कोशिश और तैयारी के बिना अच्छे संयोग नहीं घटित होते. प्रार्थनाएँ तभी स्वीकार की जाती है, जब साहस के साथ काम भी किया जाये. इसलिए सिर्फ भाग्य के भरोसे न रहे और मेहनत करे.
कोई भी काम पूरे मन से करने पर ही कामयाबी नसीब होती है, यानी लक भी तभी फेवरेबल होता है, जब मेहनत की जाती है.
Thanx For Reading This Motivational Article
————————————————————————
Realated Post :
*. सफलता कैसे पाए ? 5 टिप्स
*. आत्मविश्वास कैसे बढ़ाये
निवेदन – आपको How Do Luck In Our Favor In Hindi, Luck ko fevar me karo Hindi prerak kahani यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. आप चाहे तो हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते हो.
vaqt hame avasar deta rahta h or ham chahte h ki hamare soch k anusar hi vaqt hame avsar de aise me hm jo avsar milta h use bhi kho dete h ye sach h ki vikalp hame behatr jivan me aage badhne me madad karte h. par ye umeed lagana ki vikalp hamari marji k anusar ho bemani hogi.thanks for sharing this articlr
very nice thanks
Thanq mahajan ji.
हर बार सकारात्मक दिमाग रखना चाहिए.(every time,every thing is positive thinking).