आलस्य का त्याग करे हिंदी प्रेरक कहानी Paropkar Karo Hindi Motivational Kahani
Paropkar Karo Hindi Motivational Kahani
एक बड़े शहर में एक घर में तीन भाई रहते थे. यूँ तो तीनो साथ रहते थे, लेकिन तीनो को एक – दूसरे के सुख-दुःख से कोई लेना-देना नहीं था. तीनो अपनी ही दुनिया में खोये रहते थे, उन्हें किसी और की परवाह नहीं थी. अचानक एक दिन रात को छोटे भाई का बच्चा आधी रात को जाग गया और जोर-जोर से रोने लगा. उसने सिर में बहुत तेज दर्द होने की शिकायत की.
![]() |
परोपकार का सच्चा आनंद |
Paropkar Karo Hindi Motivational Kahani
रात काफी हो जाने के कारण दवा की सारी दुकाने बंद हो चुकी थी. घर में भी कोई दवा नहीं थी. उस बच्चे के माता-पिता दोनों ने अपने तरीके से उसे खूब बहलाने और चुप कराने का प्रयास किया पर उनका यह सारा प्रयास बेकार गया. वह अभी भी रोने में लगा था. सभी भाई बच्चे की आवाज सुनकर उठ गये लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
तीनो भाइयो के घर के सामने एक झोपड़ी थी. उसमे एक अधेड़ उम्र की महिला थकी – मंदी सो रही थी. अचानक उसे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. परन्तु उसे भी आँखे खोलनी की इच्छा नहीं हो रही थी.
लेकिन उसने सोचा अगर बच्चे को दर्द से राहत मिल जाती है तो सभी लोग चैन से सो सकेंगे. उसने तुरंत आलस्य त्याग कर बच्चे की माँ को आवाज लगाई – ठण्ड लगने के कारण बच्चा रो रहा है. यह ले जाओ काढ़ा. इसे पीते ही उसे सिर दर्द से आराम मिल जायेगा.
Read : सफलता का राज Hindi Motivation story
बुढ़िया की आवाज सुनकर बच्चे की माँ उस बुढ़िया के पास गई और झिझकते हुए वहां से काढ़ा ले गई और अपने बच्चे को पिला दिया. काढ़ा पीने के कुछ ही पलों बाद बच्चे को दर्द से राहत मिल गई और बच्चे के साथ – साथ सभी लोग चैन से सो गये.
दोस्तों, आलस्य त्यागकर ही किसी दूसरे की मदद की जा सकती है. इससे न सिर्फ स्वयं, बल्कि सभी लोगो का फायदा पहुँचता है. यह ज़िन्दगी बहुत छोटी है हमें इसे आलस्य में नहीं गुजारना चाहिए बल्कि इस जीवन का सदुपयोग करना चाहिए. इससे हमारे साथ-साथ और सभी का फायदा होता है और हमारे जीवन जीने के महत्व का सही पता चलता है.
हमें परोपकार के गुण को भूलना नहीं चाहिए जब कभी भी परोपकार करने का मौका मिले. हमें उस मौके को भुनाना चाहिए और खुद से जो भी सहायता हो सके वह करनी चाहिए.
Read : एक चरवाहा और भेड़िये हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
मुझे उम्मीद है की आपको ये कहानी जरूर पसंद आई होगी ।
निवेदन -आपको Paropkar karo aalasy chhodo Hindi prerak kahani यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा .
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
Aapne Kahani propkar ke bare me bahut hi badhiya likha hai isko padhane se logon ke man me propkar ki bhavna jagegi
agar aapko yah copy karni hai to sath main is website ka link bhi waha par daal de.. matlb credit jarur de.
बहुत अच्छी कहानी लिखी आपने। क्या इसे हम कॉपीराइट कर सकते है
आपके बहुमूल्य कमेंट के लिए बहुत धन्यवाद.
Kafi meaningful story hai. Achha laga jo chizen apne iss kahani ke madhyam se kahi hain.
Thankyou so much rajat poonia ji.
आपके बहुमूल्य कमेंट के लिए जमशेद आजमी जी आपका बहुत धन्यवाद.
बहुत ही सुंदर कहानी प्रस्तुत की है आपने। इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Very nice post.
http://www.masurim.com/best-motivational-website-in-hindi/