Aishwarya Rai Bachchan Thought In Hindi
भारतीय सिनेमा जगत की सबसे मँहगी अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवम्बर सन 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ. इनके पिता का नाम कृष्णराज राय और माता का नाम वृंदा राय है. ऐश्वर्या राय की आरंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई और आगे की पढाई उन्होंने मुंबई से की. पढाई के साथ-साथ ऐश मोडलिंग भी करती रही.
उन्होंने अपनी छोटी आयु में ही कई विज्ञापन किये. सन 1994 में ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड में भाग लिया और प्रतियोगिता जीतकर विश्व सुन्दरी बनी. ऐश्वर्या राय ने इसके बाद कई फिल्मो में काम किया और सफल रही. ऐश्वर्या राय को दुनिया के सबसे सुन्दर महिलाओं में गिना जाता है. इनकी शादी अभिनेता अभिषेक बच्चन से हुई.

Aishwarya Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन के अनमोल विचार
Quote 1: मैं वास्तव में किसी योजना से काम नहीं करती हूँ, लेकिन मैं वो करती हूँ जिसमे मुझे मजा आता है और जो काम मुझे पसंद हैं.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 2: मैं हमेशा से जानती थी की मैं सफल बनूँगी तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं थी.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 3: मैं ऐसी नहीं हूँ कि अपनी उपलब्धियों के बारे में अपने छत से चिल्ला कर बताती रहूँ.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 4: यहां तक कि भारत में हिन्दी फिल्म उद्योग सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है परन्तु भारत में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी फिल्मे बनती हैं चाहे वह तमिल या बंगाली हो. वे अनुभव में मुंबई से अलग हैं.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 5: अंग्रेजी फिल्म में काम करने के अवसर पर मैं डरने की बजाय बहुत अधिक उत्साहित थी.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 6: भारत में सेक्सी होना अच्छा नहीं माना जाता लेकिन मॉडलिंग के क्षेत्र में आज नए चेहरों के लिए सेक्सी होना बहुत जरुरी है.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 7: मैं यह जानती हूँ कि किसी भूमिका में जिसमे मैं फिट बैठती हूँ, उसके लिए मैं अवश्य साइन करवाई जाउगी. मैं भीख माँगने कभी नहीं जाऊँगी.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 8: मुझे अपना दृष्टिकोण बदलने के बारे में पता नहीं है क्योंकि मातृत्व एक तरह का गौरवशाली वरदान है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूँ. यह सचमुच एक खुबसूरत अहसास है. यह आनंद, प्रेम और एक अन्य स्तर की पूर्ति है.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 9: मैं एक साधारण चिंताओं वाली एक साधारण औरत हूँ.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 10: मैं यह मानती हूँ कि कई विषयों पर मेरा चुप रहना लंबे समय में एक फायदा साबित होगा.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 11: मेरा परिवार ही मेरी ताकत है और मेरी कमजोरी भी.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 12: मैं एक वास्तुकार बनने के लिए पढ़ाई कर रही थी. मैंने फिल्मों में आने की योजना नहीं बनाई थी.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 13: फिल्म कैरियर के लिए सिर्फ एक और विकल्प था. मैंने अभिनय को उस तरह से लिया जिस तरह से स्कूल के छात्रो में अपनी परीक्षा के प्रति उत्साह रहता. अभिनय को मैंने गंभीरता से लिया क्योंकि यह एक पेशा है.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 14: मेरे पास कहने को एक बहुत अच्छी कहानी है और इसे मैं अच्छी तरह से कहती हूँ. इसका अपमान नहीं करती.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 15: मैं एक विद्यार्थी हूं, मैं बेहतर करना चाहती हूँ और डायरेक्टर मेरे टीचर है वो मुझ में अभिनेत्री खोजते है. मुझे इसकी पूरी प्रोसेस संपादन और निर्देशन में बहुत दिलचस्पी है.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 16: मैं जब पूरी तरह से किसी काम को करने के लिए प्रतिबद्ध हो जाती हूँ, तब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी सक्षम हो जाती हूँ.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 17: हास्य एक अभिनेता के लिए बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि मैं हास्य की अच्छी तरह से समझती हूँ और लोगो को हँसा सकती हूँ.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Quote 18: हैरत की बात है, मुझे कुछ भी परेशानी नहीं हुई. मैं नींद के बिना दिन और रात चलती रही और जिस कारण मेरा मन सकारात्मक जगह बन गई.
Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन
Read More Hindi Thought:
*. अक्षय कुमार के अनमोल वचन
*. शाहरुख खान के अनमोल वचन
*. आमिर खान के अनमोल वचन
*. अमिताभ बच्चन के अनमोल वचन
निवेदन: Friends अगर आपको Hindi thought of Aishwarya Rai Bachchan पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Note-: दोस्तों Hindi thought of Aishwarya Rai Bachchan यह हमने English Quotes में से Hindi में Translate किया है.अगर आपको हिन्दी अनुवाद में कोई गलती दिखती है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
Very Nice Post…
लेकिन आप अभी भी अपनी वेबसाइट पर बहुत सी गलतियाँ कर रहें है. इसलिए आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कम है. अधिक जानकारी के लिए Visit करें : http://techandtweet.in/2016/02/04/4-mistakes-new-bloggers-make-in-hindi/ या विजिट करें : http://techandtweet.in