सुखी इंसान हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
एक बार एक आमिर आदमी धन कमाने समुद्र के रास्ते विदेश गया. वह अपनी सेवा-टहल के लिए लोगो को भी अपने साथ ले गया. संयोगवश गंतव्य तक पहुँचने पर उसके साथ आये लोग रास्ता भटक कर उससे बिछड़ गये.

very happy
जब उस आदमी को भूख लगी, तो उसे समझ में नहीं आ रहा था की वह क्या खाए क्योंकि उसकी सारी रसद और धन उसके साथ आये लोगो के पास ही छूट गयी थी. किसी गृहणी से भोजन मांगने पर उसे एक पात्र में कुछ खाने को मिला.
उसके खाने से पहले ही कही से एक हृष्ट-पुष्ट, लेकिन भूखी बिल्ली ने भोजन पाने के लिए उस व्यक्ति के ऊपर छलांग लगा दी. इससे उसके हाथ से वह पात्र गिर गया. बिल्ली ने जब उस पात्र से भोजन खाना चाहा, तो अपना मुंह उसमे फंसा लिया. यह देखकर वह आदमी हंस पड़ा.
यह भी पढ़े:
एक चरवाहा और भेड़िये हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
बुद्धिमान मछलियां और एकबुद्धि मेढक प्रेरणादायक कहानी
यह सब देखकर गृहणी ने उससे पूछा की भोजन नहीं बच पाने के बावजूद तुम हंस रहे हो. उसने जवाब दिया की अपने देश में मुझे खिलाने के लिए माता-पिता और नौकर-चाकर दिन-रात लगे रहते थे. आज यहाँ यह बिल्ली इस काम को पूरा करना चाह रही है.
दोस्तों ! इस दुनिया में आज हर आदमी अपने छोटे-छोटे परेशानियों के कारण दुखी रहता है. इन परेशानियों में हम यह भूल जाते है की यह सब एक क्षणिक भर दुःख है. दुःख के बाद सुख जरुर आता है. यह कहानी हमें बताती है की दुःख में भी जो इन्सान हंसने के बहाने ढूंढ ले, उससे बड़ा इस संसार में कोई और सुखी नहीं है.
इसलिए अगर आप कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हो तो उस समय दुखी होने के बजाय अपने विवेक का सहारा लेकर उस समस्या का निदान ढूँढना चाहिए और समस्या का समाधान तलाशना चाहिए.
यह भी पढ़े:
*. नीव का पत्थर हिन्दी शिक्षाप्रद प्रसंग
*. थॉमस अल्वा एडिसन का प्रेरक-प्रसंग
निवेदन -आपको who is very happy story in hindi यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Leave a Reply