प्रणव मुखर्जी के अनमोल विचार Pranab Mukherjee Quotes In Hindi
Table of Contents
Pranab Mukherjee Quotes In Hindi
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणव कुमार मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर 1935 को पश्चिम बंगाल के किरनाहर शहर में स्थित मिराती गाँव वीरभूम जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम कामदा किंकर मुखर्जी और माता का नाम राजलक्ष्मी मुखर्जी है. प्रणव मुखर्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रमुख नेता थे.
इन्होने अपनी शिक्षा वीरभूम में पाई और इतिहास व राजनीति विज्ञान में कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया. राजनीति में आने से पूर्व वे एक कॉलेज प्राध्यापक और एक पत्रकार रह चुके है.
इन्होने बाँग्ला प्रकाशन मातृभूमि की पुकार में भी काम किया. सन 2012 में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए ने इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और फिर प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति चुने गये. 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 31 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया.
Pranab Mukherjee Quotes In Hindi

प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी के प्रेरणादायक विचार
Quote 1: मैं उस ऊंचाई पर सहज महसूस करता हूं जहाँ भाग्य आपको रखती है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 2: कोई भी समस्या कभी भी हिंसा से हल नहीं हुई है. यह हरफ तरफ सिर्फ चोट और दर्द पहुंचाता है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 3: भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर की सरकार हर कश्मीरी की गरिमा के लिए समान अधिकार और समान अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 4: भारतीयों के रूप में, हमें निश्चित रूप से अतीत से सीखना चाहिए, लेकिन हमें भविष्य पर ध्यान केंद्रित रहना चाहिए. मेरे विचार से, शिक्षा वह वास्तविक रस-विधा है जो भारत को अपने अगले स्वर्ण युग में ला सकता है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 5: भूख से ज्यादा अपमानजनक कोई और अपमान नहीं है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 6: 18वीं सदी के भारत में यूरोपीय उपनिवेशवाद का उदय शुरू हुआ, तब जो ‘जय हिंद’ की क्रांतकारी गूंज हुई वह 1947 में अपने अंत का संकेत है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 7: भारत के युवा लोगों एक मजबूत और शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करेंगे जो राजनीतिक रूप से परिपक्व और आर्थिक रूप से मजबूत राष्ट्र होगा, जिसमे राष्ट्र के लोग उच्च गुणवत्ता का जीवन और न्याय दोनों का आनंद ले सके.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 8: भारत वह देश है जहाँ बहुत गरीबी है ; भारत एक आकर्षक, उत्थान सभ्यता है जो सिर्फ हमारे शानदार कला में ही नहीं निखरती बल्कि हमारे शहर और गांव के रचनात्मकता और हमारे दैनिक जीवन की मानवता में भी निखर उठती है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 9: मुझे यह लगता है की जब संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की जगह लेने के लिए और सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता में विस्तार किया जाएगा, तब इसमें भारत की जगह भी जरुर होगी. मैं आशा करता हूँ, लेकिन पहले यह विस्तार किया तो जाये.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 10: हमारा संघीय संविधान, आधुनिक भारत के विचार का प्रतीक हैं : यह न केवल भारत को ही बल्कि आधुनिकता को भी परिभाषित करता है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 11: सम्पूर्ण भारत सिर्फ भारत के लिए बना है, और समृद्धि के उच्च पद पर बैठने की इच्छा से प्रेरित है. यह अपने मिशन में आतंकी गतिविधियों द्वारा भी नही हटेगा.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 12: हमारी पीढ़ी में, हमारे रोल मॉडल गांधी और नेहरू थे. वे प्रतिष्ठित है. वे व्यक्तित्व की पूजा अर्चना करते थे. मैंने नेहरू जी के लगभग हर भाषण पढ़ा है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 13: भारतीय राष्ट्रपति नीति निर्धारित नहीं करता है. यहां राष्ट्रपति नीति निर्माता नहीं है. राष्ट्रपति के नाम में, मंत्रिमंडल नीतिगत निर्णय लेता है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 14: मैं व्यक्तिगत रूप से यह विश्वास करता हूँ की भारत के राष्ट्रपति का पद मांग करने के लिए नहीं है. यह तो पेशकश की जा रही है.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 15: टीचिंग मेरे लिए छात्र जीवन से निकलकर श्रमिक जीवन की और पलायन था. उन दिनों में, हमारी शिक्षा प्रणाली थोड़ी अलग थी. प्रत्येक कक्षा में छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा होती थी. राजनीति विज्ञान सामान्य, जिसे मैंने भी पढ़ा, उसमे छात्रो की संख्या 100 के आसपास थी.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Quote 16: हमारी माँ के लिए हम सभी बच्चे समान है, और भारत सभी से यह पूछ रहा है की हम इस राष्ट्र निर्माण के जटिल नाटक में अपनी कौन सी भूमिका निभा रहे है , हमारा कर्तव्य है की हम हमारे संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता रखे.
Pranab Mukherjee प्रणव मुखर्जी
Read More Hindi Thought:
*. अरविंद केजरीवाल के सुविचार
*. सोनिया गाँधी के प्रेरणादायक विचार
*. नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक विचार
*. बाल गंगाधर तिलक के प्रेरणादायक विचार
Note-: Friends अगर आपको Pranab Mukherjee Quotes In Hindi, hindi thought of Pranab Mukherjee पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Leave a Reply