परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढाई कैसे करे How To Study For Success In Hindi
Table of Contents
एक दिन में इमारत तैयार नहीं हो जाती. एक दिन में पौधा बढ़कर पेड़ नहीं बन जाता. एक दिन में किसी नयी पुस्तक की रचना नहीं हो सकती.
ठीक इसी तरह एक दिन में आप विद्वान् नहीं बन सकते और न ही एक दिन में आप परीक्षा में टॉप कर सकते है. कहने का मतलब यह है की कुछ कम ऐसे होते है, जिनमे समय लगता है और उन्हें फटाफट नहीं किया जा सकता. यदि आप पढाई में भी अव्वल रहना चाहते है तो नियमित रूप से इस पर ध्यान दे.

पढाई कैसे करे ?
How To Study For Success In Hindi
रेगुलर study पर किये गये survey में भी यही बात उभर कर सामने आती है की जो व्यक्ति रोजाना अपनी study करता है उसके अच्छे नम्बर आने ही आने है. आप भी किसी स्कूल, कॉलेज या एजुकेशनल institute में व्यक्तिगत तौर पर survey करेंगे तो स्पष्ट हो जायेगा की वही विद्यार्थी परीक्षाओ में अव्वल आते है, जो नियमित रूप से अध्ययन करते है और अपने इस कम को पूरा समय देते है. shortcut वाले student को सफलता भी shortcut ही मिलती है.
जब आप अपने study को पूरा समय देंगे तो ऐसी study का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की पढाई कभी आपको बोझ नहीं लगेगी. इससे subjects को आप गहराई से समझ सकेंगे और जल्दीबाजी से होने वाली गलती से भी बचे रहेंगे.
जिस तरह से बूंद-बूंद से घड़ा भरता है ठीक उसी तरह रोजाना और लम्बे समय तक थोडा-थोडा पढने से भी आपकी अच्छी तैयारी हो जाती है.
जब तैयारी अच्छी होगी तो exam के दौरान आप तनाव में नहीं रहेंगे. परीक्षा के वक्त तब आपको नये टॉपिक्स पढने की जरूरत नहीं होगी, यानि सभी विषय और lesson आपके द्वारा पहले से ही पढ़े हुए होंगे.
तो इससे रिविजन के लिए भी आपको पर्याप्त समय मिल जायेगा. इसलिए यदि आप एक Student है और आपको परीक्षा में सफलता चाहिए ती रेगुलर study के लिए समय निकाले और धैर्य के साथ पूरे साल पढाई करे.
क्वालिटी पढाई के लिए आपको यहाँ कुछ tips दिए जा रहे है इन्हें आप जरुर follow करे:
- आपको जो भी पढाई करनी है उसकी पूरी प्लानिंग कर ले.
- रोजाना कितना पढने से आपका काम चल जायेगा, इसका आकलन कर ले.
- नियमित रूप से पढने के यह मतलब बिलकुल भी नहीं की आप पूरे दिनभर पढाई ही करते रहे. प्रतिदिन पढाई के लिए समय निर्धारित कर ले. उस दौरान सिर्फ पढने में ही मन लगाये.
- इस रूटीन से आप अपने सभी विषयों पर मजबूत पकड बना लेंगे जिससे परीक्षा के समय आप किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस नहीं करेंगे.
- ऐसी पढाई करके आप रिविजन के लिए वक्त बचा सकेंगे. जो परीक्षा के समय पढता है उसे रिविजन का मौका नहीं मिल पता.
- क्लास या कोचिंग की पढाई को भी regular attend करे. मुश्किल टॉपिक को समझने के लिए टीचर से पूछे.
- इस daily रूटीन से आप खुद को confidence फील करेंगे. ऐसे में बेहतर Time management से आप अपनी हॉबी, sports और entertainment के लिए भी समय निकाल सकेंगे.
*. कैसे बढ़ाये अपना self confidence ?
दोस्तों ! अगर आपको पढाई में कुछ बेहतर करना है या आप अपने स्कूल या कॉलेज में टॉप करना चाहते है तो आपको रेगुलर study के formule को हमेशा याद रखना होगा और इन tips को अपनी पढाई मे शामिल करना होगा. यह आप समझ ले की जीतता वही है जिसने कठिन अभ्यास किया हो.
आपका कठिन अभ्यास daily की study है. पढाई में वही व्यक्ति अक्सर फ़ैल होता है या असफल होता है जिसे पढाई में interst नहीं होता जिसे पढाई करना गधे के सिर में बोझ रखने जैसा लगता है. आप यह article पढ़ रहे है इसलिए मैं आप से यह आशा करता हूँ की आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे.
अपनी पढाई का एक अच्छा शेड्यूल बना ले और उसे पूरे संकल्प के साथ रोजाना पूरा करे. अगर आप अपने शेड्यूल का 70% भी पूरा कर लेते है तो आप बधाई के पात्र है.
आप जितनी अभी मेहनत करेंगे वैसा result भी आपको मिलेगा. इसका परिणाम future में आपके career में पढ़ेगा. इसलिए अपनी पढाई को समय दे और बन जाओ पढाई में अव्वल.
इसे जरुर पढ़े – कैसे बने एक Better Student – 10 Succes Tips
पढाई में ध्यान कैसे लगाये यह विडियो देखे
यह आर्टिकल जरुर पढ़े : बोर्ड एग्जाम में कैसे पाए आसानी से सफलता ?
All The Best
Read More Inspiration Article-:
*. कैसे करे पढाई के तनाव को दूर ?
*. Body Language कैसे बनाती है कामयाब ?
*. कैसे पाये Competitive Exam में 100% सफलता ?
*. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जीवनी और सफलता की कहानी ?
निवेदन- आपको How To Study For Success In Hindi, how to do study in hindi ? ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Great content sir. thank you for sharing.