बोर्ड एग्जाम में कैसे पाए आसानी से सफलता ?
Table of Contents
वर्तमान परिदृश्य में इंजीनियरिंग सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओ में इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको का वेटेज बढ़ने से बोर्ड एग्जाम का महत्व कई गुना बढ़ गया है. अगर Student बोर्ड के sylabs पर मजबूत पकड़ बना ले तो वह अच्छे मार्क्स लाने के साथ इंटरमीडिएट level के किसी भी कॉम्पीटिशन में आसानी से सफलता हासिल कर सकता है.
अगर आप भी इस साल Board Pariksha में बैठने वाले है तो अभी भी आपके पास इतना समय है की अच्छे marks हासिल कर सकते है.

Board Exam
Board Exam ME Achche Number Kaise Laaye :
10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा हर स्टूडेंट के लिए important है, इसलिए ऐसी किसी भी गलती से आपको इस समय बचना चाहिए जिससे जिंदगी भर पछताना पड़े. ऐसे में आप चाहे 10वी में हो या 12वी में, बोर्ड के इस चक्रव्यूह को तोडने के लिए कमर कस ले, नहीं तो नंबर कम आने पर कई महत्वपूर्ण कॉम्पीटिशन देने से वंचित हो जायेंगे.
कहने का आशय यह है की थोड़ी सी लापरवाही आपके सपनो पर पानी फेर सकती है.
इसलिए एक स्मार्ट स्ट्रेटेजी बनाकर टाइम-टेबल के अनुसार अभी से तैयारी शुरू कर देंगे तो board exam के समय तक subject पर बढ़िया पकड़ बनाकर बेहतर marks ला सकते है. करियर की दृष्टि से या फिर हायर एजुकेशन में, 12वी के अंक भविष्य की स्ट्रेटजी तय करते है.
क्यों है बोर्ड एग्जाम का इतना महत्व :
बोर्ड एग्जाम हर स्टूडेंट के जीवन में सिर्फ एक बार ही आता है. यदि यहाँ सही गलत के चुनाव में चूक गये तो आपके ख्वाब पंख लगने से पहले ही बिखर सकते है. बोर्ड एग्जाम में प्राप्त अंक आपके करियर की दिशा और दशा निर्धारित करते है.
अधिकांश स्टूडेंट बारहवी के बाद चिकित्सा, इंजीनियरिंग और एनडीए जैसी परीक्षाओ के लिए आवेदन करते है. ऐसे में बारहवी बोर्ड में आपकी performance करियर का निर्णायक factor बन गया है. प्रतियोगी परीक्षाओ में हिस्सा लेने की इलिजिबिलिटी से लेकर मेरिट तक में 10वी व 12वी में किया यही प्रदर्शन पूरा असर डालता है क्योंकि इंटरव्यू हो या आइआइएम या फिर I.I.T. जैसी संस्थान में एडमिशन.
हर जगह ही बोर्ड परीक्षा के marks को पूरा वेटेज दिया जाता है. 12वी के बाद डिग्री कॉलेजो, विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने के लिए अंको का पैरामीटर निर्धारित है. इन सब मानको ने बोर्ड एग्जाम को महत्वपूर्ण बना दिया है.
कैसे करे तैयारी:
बोर्ड परीक्षाये मार्च से शुरू होती है. अभी आपके पास इतना समय शेष है की बेहतर तैयारी की जा सकती है. दिसम्बर और जनवरी महीने में फार्मूले को खंगाले और माइनर पॉइंटर पर फोकस करे. कूल माइंड होकर तैयारी करे. मानसिक दबाव में आकर कतई पढाई न करे.
अधिक marks लाने के लिए अपने कमजोर पहलुओ पर ध्यान दे और उन्हें सुधारे. अपने टीचर्स से प्रश्न पूछने में बिलकुल भी हिचके नहीं जब तक आपको प्रश्न पूरी तरह से समझ में न आ जाये, तब तक अपने Teacher से समझने का प्रयास करे.
अपना टाइम-टेबल बनाये और उसे अपने टीचर से जरुर चेक कराये अगर उसमे कोई खामी दिखती है तो उसे जरुर improve करे. इस समय 12वी के विद्यार्थियों के लिए दोहरी समस्या होती है जहाँ 10वी के स्टूडेंट को न सिर्फ सभी सब्जेक्ट पढने होते है वही 12वी के student को अपनी पसंद के विषयों में बेहतर प्रदर्शन करना होता है.
इसके अलावा उसे परीक्षा के बाद की तैयारी की भी चिंता रहती है. इसलिए जनवरी और फरवरी में सिर्फ बोर्ड पेपर्स में ही अपना पूरा focus करे और अपना Best दे.
रिविजन के लिए फरवरी सबसे अच्छा:
बोर्ड परीक्षा के लिए फरवरी में समय काफी कम बचेगा, इसलिए उस समय कुछ नया मत पढ़िए. जो पढ़ चुके है, वह काफी है. अब बचे हुए समय मे जितना ज्यादा हो सके रिविजन करे. रिविजन में सभी विषयों को बराबर समय दे.
किसी subject में अगर आप strong है तो उस समय को कमजोर विषयों के रिविजन में लगायेगे तो आप सभी विषयों में अच्छे marks लाने में सफल हो सकते है. आप हफ्ते में एक दिन किसी एक विषय की परीक्षा समय बचाकर घर में ही दे.
Read More: कैसे पाये competitive exam में सफलता ?
शरीर को स्वस्थ रखे :
यह तो आपने जरुर सुना होगा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. बेहतर यही होगा की आप परीक्षा तक इस तरह की दिनचर्या बनाये, जिससे अच्छी पढाई होने के साथ-साथ शारारिक स्वास्थ्य भी बरकरार रहे और बिना किसी स्ट्रेस के बेहतर प्रदर्शन करने में सफलता मिले. इसके लिए जरुरी है अपने time-sehedule में फिटनेस के लिए भी समय निकाले.
स्वस्थ आहार स्मृति शक्ति बढ़ाने के साथ कुछ नया करने को भी प्रेरित करता है. इसलिए स्टूडेंट जितना सम्भव हो, आयली फ़ूड से परहेज करे. कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा ताजे फल, सब्जियां और हल्का भोजन ले.
अभिभावक क्या करे :
अभिभावक बिना किसी दबाव के अपने बच्चे को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए संकल्प का ध्यान दिलाते रहे. यदि प्लानिंग के अनुसार स्टूडेंट पढाई कर रहा है तो उस पर और दबाव न डाले. स्टूडेंट को कैल्सियम और प्रोटीन युक्त हल्का भोजन दे. पढाई के दौरान हर दो से तीन घंटे में उसे तरल पदार्थ जरुर दे, इससे मानसिक क्षमता बढ़ने के साथ स्टूडेंट खुद को उर्जावान महसूस करेगा.
इन महत्वपूर्ण टिप्स को जरुर आजमाए:
* प्रतिदिन 30 मिनट का समय फिजिकल एक्टिविटीज पर जरुर दे. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहने के साथ याददाशत और कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
* एक दिन में कम से कम 6 घंटे की नीद अवश्य ले.
* नेगेटिव सोच से बचे और ठन्डे दिमाग से पढे.
* हर cheptar के point और mainer point पर focus करे.
* सौर्सेज आधारित प्रश्नों पर विशेष ध्यान दे.
यह आर्टिकल जरुर पढ़े : परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढाई कैसे करे ?
All The Best !
निवेदन- आपको how to prepare for board exam in hindi ? ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
बोर्ड परीक्षा में सफल कैसे हों, कैसे करें परीक्षा की तैयारी, कैसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, बोर्ड पेपर की तैयारी, Board pariksha ki taiyari kaise kare
यह सवाल उनके लिए है बहुत ही अच्छा है जो सिर्फ बोर्ड ही नहीं बल्कि कोई भी परीक्षा दे रहे हों और उन्हें सफलता नहीं मिल रही हो| आज हम सभी राशी वालों के लिए कुछ खास टिप्स देंगे कि वह परीक्षा में सफल हो पाएगा|
awesome and wonderfull information with write direction board exam
sir bahut achcha
ok sir
Very. Nice tips
thanku sir
Very nice.
Thank
study tips
so good sir!
thanks to you sir,
very nice sir ! awesome information