डाकू और ज्ञानी विद्वान हिन्दी मोटिवेशनल कहानी
एक बहुत बड़े विद्वान थे. वे एक बार कही जा रहे थे. उनके साथ उनकी धार्मिक पुस्तके भी थी. वे रास्ते में एक पेड़ के नीचे छाया में बैठ गये और पुस्तक का अध्ययन करने लगे.

ज्ञान का सही अर्थ
तभी अचानक डाकुओ ने उन्हें घेर लिया और विद्वान से कहा- तुम्हारे पास जो कुछ भी है, हमारे हवाले कर दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा.
विद्वान ने यह सुनकर कहा, ‘ मेरे पास कुछ नहीं है, सिर्फ किताबें है.
डाकुओ ने कहा, ‘ तुम किताबो का थैला हमें दे दो. वे बिक जाएँगी. यह कहकर डाकुओ ने विद्वान से थैला छीन लिया. विद्वान को किताबें लुट जाने का बड़ा दुःख हुआ.
उन्होंने डाकुओ से कहा- ये किताबें मेरे बड़े काम की है. जब मेरे सामने कभी कोई समस्या आती है तो उनका हल मैं इन्ही किताबो में देखता हूँ. ये ज्ञान का भंडार है. इन किताबों को बेचकर आपको बहुत कम पैसा मिलेगा, लेकिन मेरा बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा. जरुरत पड़ने पर मैं किताब कैसे देखूंगा ? दया करके मेरी किताबें लौटा दीजिये.
डाकुओ का सरदार यह सुनकर जोरो से हंस पड़ा और किताबों का बस्ता जमीन पर फेकते हुए बोला; ‘ अरे तुम्हारा ऐसा ज्ञान किस काम का ? कि अगर किताबें छीन जाय तो कुछ भी याद न रहे ! ले उठा ले अपना बस्ता, बड़ा ज्ञानी बना फिरता है.
Read : सफलता के लिए जरुरी है लक्ष्य
दोस्तों ! ज्ञान तभी उपयोगी होता है जब वह किताबों से नहीं बल्कि अपनी बुद्धि और विवेक से आता है. ऐसा ज्ञान भी किस काम का जो हमारे काम उसी समय आएगा जब हम अपनी ज्ञान की किताब को खोलेंगे.
आज स्कूल के बच्चे और कॉलेज के विद्यार्थी अपने किताब और विषय को सिर्फ रटने की सोचते है और सिर्फ कक्षा को पास करने की सोचते है जो उनके लिए बहुत ही घातक है.
वे उस समय तो अपनी कक्षा में पास हो जाते है किन्तु वह उस सब्जेक्ट और book की knowledge और सार को नहीं समझ पाते जो उनके जीवन के लिए बहुत आवश्यक है और ऐसा न करना उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं होता. ऐसी पढाई करके भी क्या फायदा जो हमारे जीवन में कभी काम न आये.
इसलिए हमें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरुरी है जो हमारे बुरे वक्त में काम आ सके और हमें मुश्किल समय से बाहर निकालने में सहायक हो सके.
यह भी पढ़े:
*. नीव का पत्थर हिन्दी शिक्षाप्रद प्रसंग
*. थॉमस अल्वा एडिसन का प्रेरक-प्रसंग
निवेदन -आपको Gyan Ka Sahi Arth Hindi prerak kahani यह कहानी कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Nice story
V nice